उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का सबसे आसान तरीका, ऐसे मिलेगा आपका उधार दिया हुआ पैसा



पैसों की आवश्यकता धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर को छोड़कर हर व्यक्ति को है, वर्तमान समय में आज का हर इंसान पैसों के पीछे भाग रहा है और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है ऐसे में यदि आप अपने पैसों को ब्याज पर चढ़कर पैसे से पैसा कमाने के चक्कर में लोगों को पैसा दिए जा रहे हैं, 

और आपका उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं आ रहा है तो आज का यह लेख आपके लिए अति उपयोगी साबित होगा, क्योंकि आज के इस लेख में हमने आपको उधार दिया पैसा वापस लेने के कानूनी तरीके बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपना उधर दिया हुआ पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं।

उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका

उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका

लालच में आकर अधिकतर लोग अपनी जमा पूंजी को ब्याज पर चढ़ा देते हैं, अर्थात पैसों से पैसा कमाने के लालच में आकर, लोग अपना पैसा मार्केट में उधार पर दे देते हैं, ताकि वह उधार दिए पैसे से घर बैठे ब्याज कमा सके, लेकिन कुछ व्यक्ति उधार लेने के पास पैसा वापस नहीं करते हैं।



ऐसे में कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें इस्तेमाल कर उधर दिया हुआ पैसा वापस प्राप्त किया जा सकता है और यहां पर हमने आपको सभी मुख्य तरीके बताए हैं जो की निम्नलिखित है।

संख्याउधार दिया पैसा वापस लेने का तरीका
1लड़ाई झगड़े से बच्चे और प्यार से अपना पैसा वापस लेने की कोशिश करें।
2किस्तों में पैसा लौटाने का दे ऑफर
3गवाह का ले सकते हैं सहारा
4सोशल मीडिया का ले सकते हैं सहारा
5कानूनी कार्यवाही का करें इस्तेमाल
6व्हाट्सएप या मैसेज का सहारा लें।
7समय और परिस्थिति को समझें।
8विनम्रता से अनुरोध करें।

#1: लड़ाई झगड़े से बच्चे और प्यार से अपना पैसा वापस लेने की कोशिश करें

दोस्तों यदि आप किसी को उधार पैसा दे देते हैं और वह आपको वापस पैसा नहीं देता है, तो ऐसे में अगर आप उससे लड़ाई झगड़ा करके पैसे वसूल करना चाहते हैं तो यकीन मानिए आपका पैसा वापस कभी नहीं आने वाला, उधार दिया पैसा वापस लेने के लिए आपको उसके साथ प्यार से बात करनी चाहिए और अगर वह फिर भी पैसा देने के लिए राजी नहीं होता है,

तो ऐसे में आप उसके घर जाएं और उसके परिवार जनों के सामने उस व्यक्ति से अपना पैसा मांगे या फिर दोस्तों के सामने उसे प्यार से अपने पैसों को चुकता करने के लिए कहे, इससे वह काफी ज्यादा शर्मिंदा महसूस करेगा और आपको आपका पैसा देने के लिए राजी हो जाएगा।

#2: किस्तों में पैसा लौटाने का दे ऑफर

यदि उधार लेने वाला व्यक्ति एक साथ पैसा लौटाने में सक्षम नहीं है, तो ऐसे में आप उसे अपना पैसा किस्तों में लौटने का ऑफर दें, उस से कहें यदि तुम मेरा पैसा एक साथ नहीं लौटा सकते हो, तो कोई बात नहीं, तुम मुझे हर महीने किस्त के रुप में पैसा वापस लौटा सकते हो।



#3: गवाह का ले सकते हैं सहारा

यदि उधार लेने वाला व्यक्ति कह रहा है उसने आपसे पैसा नहीं लिया है, या वह आपको पैसा लौटाने से इनकार कर रहा है, तो ऐसे में आप अपने गवाह का सहारा ले सकते हैं अर्थात आपने जब व्यक्ति को किसी तीसरे व्यक्ति या अपने परिवार जनों के सामने पैसा दिया हो, तो आप उन्हें गवाह बना सकते हैं और जिस व्यक्ति को आपने पैसा दिया है, उस व्यक्ति के परिवार वालों के सामने अपने गवाह की बात रख सकते हैं।

#4: सोशल मीडिया का ले सकते हैं सहारा

आज के जमाने में सोशल मीडिया हर इंसान इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में आप अपने सामाजिक ग्रुप या अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के सोशल मीडिया ग्रुप पर यह पोस्ट बनाकर डाल सकते हैं कि 

“इस व्यक्ति ने मेरे से इतना पैसा लिया था पर अब यह पैसा नहीं लौटा रहा है यदि आपसे यह व्यक्ति किसी भी कारणवश उधार पैसे मांगता है तो कोई भी व्यक्ति इसे पैसा उधार ना देवे।”

अब ऐसे में जब वह व्यक्ति आपकी इस सोशल मीडिया पोस्ट को पढ़ेगा, तो वह पूरी तरह से पागल हो जाएगा और वह आपसे इस पोस्ट को डिलीट करने की विनती करेगा, ऐसे में आप उसे कह सकते हैं “यह पोस्ट तभी डिलीट होगी जब तुम मुझे मेरा पूरा पैसा वापस कर दोगे”।

#5: कानूनी कार्यवाही का करें इस्तेमाल

दोस्तों यदि इन सब स्टेप्स को फॉलो करने के बाद व्यक्ति आपका उधार लिया पैसा नहीं दे रहा है, तो ऐसे में अब आप उसके ऊपर लीगल कार्यवाही कर सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास जरूरी सबूत होने आवश्यक है, जैसे की एक गवाह, उधार लेने वाले व्यक्ति द्वारा लिखित में कोई बयान, बैंक चेक आदि।

यदि आपने उधार पैसा देते वक्त, सामने वाले व्यक्ति से लिखित में कोई बयान लिया है, जिसमें आपने उस व्यक्ति को पैसा देने की तिथि, कितना पैसा दिया, और किसके सामने दिया, यह बात लिखित में आपके पास है, तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

और कानूनी कार्यवाही के जरिए आप अपना उधार का पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं।

#6: व्हाट्सएप या मैसेज का सहारा लें।

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो उधार देने के बाद अपने ही पैसे को वापस मांगने में संकोच करते हैं, तो ऐसे में आप अपना उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने के लिए व्हाट्सएप मैसेजिंग का सहारा ले सकते हैं और जिसने आपसे उधार पैसा लिया है आप उसे व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से अपने पैसे की मांग कर सकते हैं। 

#7: समय और परिस्थिति को समझें।

एक बार किसी को उधार देने के बाद पैसा वापस प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा सब्र रखना चाहिए, क्योंकि हो सकता है जिस व्यक्ति को आपने पैसा उधार दिया है, उसका अभी समय और परिस्थितियों खराब चल रही हो, और वह अभी आपका पैसा चुकाने में सक्षम ना हो तो ऐसे में आपको उसे  पैसा चुकाने के लिए कुछ और समय देना चाहिए।

#8: विनम्रता से अनुरोध करें।

उधार दिया हुआ पैसा वापस मांगते समय एक अच्छा और सम्मानजनक लहजा रखें। और जिस व्यक्ति को आपने उधार पैसा दिया है उससे विनम्रता से बात करें और कुछ बहाना बनाते हुए उससे अपने पैसों को चुकाने की बात कहे, जैसे की: मुझे पैसों की थोड़ी जरूरत है, अगर आप मेरा उधार चुका सकें तो मेरी मदद हो जाएगी?

उधार पैसा देने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

दोस्तों यदि आप किसी कारणवश किसी व्यक्ति को पैसा उधार देते हैं तो आपको यहां बताइ सभी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा भविष्य में हो सकता है आपको पैसा वापस लेने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़े, ऐसे में एक बार इन बातों पर जरूर गौर करें और इन्हें अपनाए।

  • किसी भी व्यक्ति को अकेले में उधार ना दे।
  • अपने किसी जानकार व्यक्ति के सामने ही किसी को उधार देवें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए।
  • दूर देश या किसी दूर शहर से आए व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए।
  • उधार देने से पहले सामने वाले व्यक्ति से लिखित मैं एक खाली पेपर पर उधार दिए पैसे की रकम, उधार देने की तारीख, वार और महीना, उधार वापस लौटने की तिथि, तथा एक गहवा के साइन जरूर करवा ले।
  • उधार पैसा लेने वाले व्यक्ति से नियमित रूप से पैसों की मांग करते रहें।

यदि आप यहां बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किसी को उधार देते हैं और वह आपको पैसा वापस नहीं लौटता है, तो ऐसे में आप उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं और कानूनी कार्यवाही के जरिए अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमने आपको उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका बताया हैं, यदि इसी प्रकार आप आगे भी ज्ञानवर्धक जानकारियां पढ़ना चाहते हैं और हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं, तो आप हमें व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: अगर कोई आपका पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या करें?

उत्तर: पैसा उधार देते वक्त यदि आपने लिखित में उधार लेने वाले व्यक्ति से कुछ बयान लिया है या कोई गारंटी ली है, तो आईपीसी की धारा 420 के अनुसार पैसा वापस नहीं लौटने वाले व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दायर कर सकते हैं, इससे आपके पैसे वापस आने की उम्मीद बढ़ जाती है, अतः कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से पूर्व एक बार एक अच्छे वकील से सलाह अवश्य प्राप्त करें।

प्रश्न: पैसे उधार दे तो कितने के स्टांप पर लिखवाए?

उत्तर: पैसा उधार देते वक्त आप मात्र एक रुपए के रेवेन्यू स्टांप पेपर पर पैसे उधार देने की जानकारी लिखवा सकते हैं।

प्रश्न: क्या उधार लेना अपराध है?

उत्तर: जी नहीं, जरूरत पड़ने पर आप कभी भी और किसी भी व्यक्ति से उधार पैसा ले सकते हैं, यह बिल्कुल भी गैरकानी नहीं है, किंतु उधार लिया हुआ पैसा वापस न देने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment