इंस्टाग्राम पर रील बनाने में कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों इंस्टाग्राम रील बनाने का आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है, किंतु इंस्टाग्राम रील द्वारा कई तरह से पैसा कमाया जा सकता है, जैसे की: ब्रांड स्पॉन्सरशिप्स, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम का बोनस प्रोग्राम, मर्चेंडाइज सेलिंग, कंटेंट सब्सक्रिप्शन, फैन सपोर्ट (डोनेशन), एड रेवेन्यू, आदि। 

इन सभी तरीकों के आधार पर इंस्टाग्राम रील से होने वाली कमाई भिन्न हो सकती है। और इसके साथ ही इंस्टाग्राम रील से होने वाली कमाई आपके फॉलोवर्स और आपकी लेवल पर भी अत्यधिक निर्भर करती है, जिसकी पूरी जानकारी यहां नीचे आपके साथ शेयर की गई है। 

इंस्टाग्राम पर रील बनाने में कितना पैसा मिलता है?

इंस्टाग्राम रील से कितनी कमाई होती है? 

संख्यालेवलकमाई प्रतिमाह
1नैनो-इन्फ्लुएंसर₹1000 से ₹10000
2माइक्रो-इन्फ्लुएंसर₹10000 से ₹30000
3मिड-टियर इन्फ्लुएंसर₹20000 से ₹50000
4मैक्रो-इन्फ्लुएंसर₹50000 से ₹100000
5मेगा-इन्फ्लुएंसर₹100000 से अधिक
6सेलिब्रिटीज-इन्फ्लुएंसर₹500000 से अधिक

नैनो-इन्फ्लुएंसर: यदि आपने अभी-अभी इंस्टाग्राम रील बनाना शुरू किया है, तो आप नैनो-इन्फ्लुएंसर लेवल पर होते हैं, और अपने शुरुआती समय में यदि आप कुछ फॉलोअर्स बना लेते हैं और आपकी रील पर व्यूज आने लगते हैं, तो आप ₹1000 से लेकर ₹10000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।


माइक्रो-इन्फ्लुएंसर: इस लेवल पर आकर आप प्रतिमाह ₹10000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं।

मिड-टियर इन्फ्लुएंसर: इस लेवल पर आकर आप प्रतिमाह ₹20000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं।

मैक्रो-इन्फ्लुएंसर: इस लेवल पर आकर आप प्रतिमाह ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं।

मेगा-इन्फ्लुएंसर: इस लेवल पर प्रतिमाह 1 लाख रुपए से अधिक कमाई होती है।


सेलिब्रिटीज-इन्फ्लुएंसर: यह इंस्टाग्राम की सबसे हाई लेवल है, इस लेवल पर प्रतिमाह 5 लाख रुपए से अधिक कमाई होती है।

People also ask: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर रील बनाने में कितना पैसा मिलता है?

उत्तर: इंस्टाग्राम रील से नैनो-इन्फ्लुएंसर को ₹1000 से लेकर ₹10000, माइक्रो-इन्फ्लुएंसर को ₹10000 से लेकर ₹30000, मिड-टियर इन्फ्लुएंसर को ₹20000 से लेकर ₹50000, मैक्रो-इन्फ्लुएंसर को ₹50000 से लेकर ₹100000, मेगा-इन्फ्लुएंसर को ₹1 लाख से अधिक और सेलिब्रिटीज-इन्फ्लुएंसर को ₹5 लाख से अधिक कमाई होती है।

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा आने लगता है?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर 1000 से 5000 फॉलोअर होने के बाद आप ब्रांड स्पॉन्सरशिप्स, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम बोनस प्रोग्राम, मर्चेंडाइज सेलिंग, कंटेंट सब्सक्रिप्शन, फैन सपोर्ट (डोनेशन), एड रेवेन्यू, आदि से पेसे कमा सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment