WhatsApp channel kaise banaye: सिर्फ 1 मिनट में बनाएं व्हाट्सएप चैनल, यहां जाने सभी स्टेप्स

WhatsApp channel kaise banaye, सिर्फ 1 मिनट में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं, अपना खुद का व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं, यहां देखें पूरा प्रोसेस

व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे आप और हम सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, व्हाट्सएप एक प्राइवेट मैसेंजर है जिसके जरिए हम अपने रिश्तेदारों, परिवार जनों, तथा अन्य जानकार लोगों से ऑनलाइन चैट कर सकते हैं, उन्हें मैसेज भेज सकते हैं, वीडियो और डॉक्यूमेंट फाइल भी सेंड कर सकते हैं और यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, व्हाट्सएप सभी सोशल प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, यह पूरी तरह से सुरक्षित है जो आपके पर्सनल मैसेज को सुरक्षित रखता है, 

हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफार्म पर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब आप अपना खुद का एक व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं, जिस तरह हम फेसबुक और टेलीग्राम के ऊपर चैनल बनाकर लोगों को अपने चैनल पर जोड़ते हैं उसी प्रकार आप व्हाट्सएप पर भी अपना खुद का एक चैनल बनाकर अपने बिजनेस या व्यापार आदि का फ्री प्रमोशन कर सकते हैं।


और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे WhatsApp channel kaise banaye, सिर्फ 1 मिनट में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं, अब यदि अगर आप अपना खुद का व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो अभी आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है, जिसका आप सभी को फायदा उठाना चाहिए, तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप चैनल क्या है और इसे कैसे बनाएं।

व्हाट्सएप चैनल क्या है? (What is Whatsapp Channel)

“व्हाट्सएप चैनल” व्हाट्सएप द्वारा लॉन्च किया गया एक वन वे ब्रॉडकास्ट फीचर है, जिसमें व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अपना खुद का या अपने बिजनेस से संबंधित व्हाट्सएप चैनल बनाने की अनुमति प्रदान करता है।

व्हाट्सएप चैनल एक तरह का वन वे ब्रॉडकास्ट फीचर है, जो व्हाट्सएप चैनल के एडमिन को अपने फॉलोवर्स के साथ फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और ऑडियो साझा करने की अनुमति प्रदान करता है,

व्हाट्सएप चैनल के अंदर सिर्फ एडमिन ही पोस्ट कर सकता है यहां फॉलोअर्स को पोस्ट या कोई भी मैसेज करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है, हालांकि फॉलोअर्स एडमिन द्वारा व्हाट्सएप चैनल में डाली गई पोस्ट या मैसेज के ऊपर लाइक तथा इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे सकते हैं तथा चैनल में डाली गई पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।


हम आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा व्हाट्सएप चैनल क्या है और यह कैसे काम करता है।

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? (How to create WhatsApp channel)

WhatsApp channel kaise banaye

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास अपना खुद का एक व्हाट्सएप अकाउंट होना आवश्यक है, यदि आपके पास व्हाट्सएप अकाउंट है या आप पहले से ही व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं:

स्टेप 1: WhatsApp App को खोले

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लेना है।

नॉट: यदि आपका व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।

स्टेप 2: “Updates” के Option पर टैप करें।

Updates के Option पर टैप करें।

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल में ऊपर की तरफ “Updates” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको टैप करना है।

स्टेप 3: “Channels” ऑप्शन के सामने “+” Icon पर टैप करें।

+ Icon पर टैप करें।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको “Channels” का ऑप्शन नजर आएगा और “Channels” के ऑप्शन के सामने आपको प्लस (+) का आइकन दिखेगा, जिस पर आपको टैप करना है।

स्टेप 4: “Create Channel” ऑप्शन पर टैप करें।

Create Channel ऑप्शन पर टैप करें

प्लस के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको “Create Channel” के ऑप्शन पर टैप करना है।

स्टेप 5: “Continue” बटन पर टैप करें।

अब आपके सामने व्हाट्सएप चैनल से संबंधित कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस लिखी हुई होगी, उसे अच्छे से पढ़ लें और उसके बाद “Continue” बटन पर टैप करें।

स्टेप 6: चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और विवरण दर्ज करें।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगानी हैं और उसके नीचे आपको अपने व्हाट्सएप चैनल का नाम रखना है और लास्ट में अपने चैनल संबंधी विवरण लिखना है।

स्टेप 7: “Create Channel” बटन पर टैप करें।

चैनल का पूरा विवरण दर्ज करने के बाद आपको “Create Channel” बटन पर टैप करना है। जैसे ही आप बटन पर टैप करते हैं आपका व्हाट्सएप चैनल सफलतापूर्वक बन जाता है।

दोस्तों इस तरह आप यहां बताई सभी स्टेप्स को फॉलो करके सिर्फ 1 मिनट में अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं। और इसी तरह की आगे भी टेक बिजनेस और अर्न मनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें हमारे व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp channel में लोगों को कैसे जोड़े?

यदि आपने एक नया व्हाट्सएप चैनल बनाया है और आप अपने व्हाट्सएप चैनल में लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो यहां बताई गई निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।

स्टेप 2: “Updates” टैब पर टैप करें।

स्टेप 3: अपने चैनल के ऊपर टैप करें।

स्टेप 4: चैनल प्रोफाइल फोटो के पास चैनल लिंक पर टैप करें।

स्टेप 5: “Copy Link” टैब पर टैप करके अपने चैनल का लिंक कॉपी करें।

स्टेप 6: अब अपने व्हाट्सएप चैनल के लिंक को अपने दोस्तों के साथ, फैमिली मेंबर्स तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

इस तरह आप अपने चैनल के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने व्हाट्सएप चैनल में लोगों को जोड़ सकते हैं।

WhatsApp channel का नाम, प्रोफाइल फोटो और इन्फो कैसे बदले?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।

स्टेप 2: “Updates” टैब पर टैप करें।

स्टेप 3: अपने चैनल के ऊपर टैप करें।

स्टेप 4: चैनल प्रोफाइल फोटो के सामने दिए 3 डॉट्स पर टैप करें।

स्टेप 5: “Channel Info” टैब पर टैप करें।

स्टेप 6: एक बार फिर से सबसे ऊपर दिए 3 डॉट्स पर टैप करें।

स्टेप 7: “Edit” टैब पर टैप करें।

स्टेप 8: अब आप अपना चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और चैनल info बदल सकते हैं, 

स्टेप 9: कोई भी बदलाव करने के बाद “Save” बटन पर टैप करें।

इस तरह यहा बताइ सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और चैनल की इनफार्मेशन को बदल सकते हैं।

WhatsApp channel delete कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।

स्टेप 2: जीस व्हाट्सएप चैनल को आप डिलीट करना चाहते हैं उसे ओपन करें।

स्टेप 3: चैनल प्रोफाइल फोटो के सामने दिए 3 डॉट्स पर टैप करें।

स्टेप 4: “Channel Info” टैब पर टैप करें।

स्टेप 5: अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जिन्हें स्क्रॉल करके बिल्कुल नीचे की तरफ जाएं।

स्टेप 6: सबसे नीचे आपको लाल रंग के “Delete WhatsApp” टैब पर टैप करें।

स्टेप 7: व्हाट्सएप डिलीट करने की परमिशन को “Yes” करें।

अब आपका व्हाट्सएप चैनल इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल में क्या अंतर है?

व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल में काफी बड़ा अंतर है हालांकि दोनों ही व्हाट्सएप के फीचर हैं और दोनों का इस्तेमाल लोगों को एक जगह एकत्रित करना तथा अपनी जानकारियां साझा करना है, हालांकि इन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर भी देखने को मिलते हैं जो की निम्नलिखित है:

मुख्य अंतरव्हाट्सएप ग्रुपव्हाट्सएप चैनल
मैसेज करने की अनुमतिएडमिन और फॉलोअर्ससिर्फ एडमिन
सदस्यों की संख्या10242 लाख
Poll डालने का फीचरहांनहीं
लोकेशन शेयर का फीचरहांनहीं
डॉक्यूमेंट शेयर का फीचरहांनहीं
एडमिनएक या एक से अधिकएक या एक से अधिक

ऊपर बताइए सारणी में आप देख सकते हैं कि व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन के साथ-साथ ग्रुप मेंबर्स भी मैसेज कर सकते हैं, किंतु व्हाट्सएप चैनल में सिर्फ एडमिन ही मैसेज कर सकता है, अतः व्हाट्सएप ग्रुप में 1024 मेंबर को जोड़ा जा सकता है, जबकि व्हाट्सएप चैनल में 2 लाख से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं।

इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप में आपको कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिल जाते हैं जैसे कि आप अपने ग्रुप में पोल (pool) डाल सकते हैं, अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, और कोई भी डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल के रूप में साझा कर सकते हैं, जबकि यह सभी फीचर आपको व्हाट्सएप चैनल में नहीं मिल रहे हैं। 

दोस्तों यदि आप एक बिजनेसमैन है तो आप व्हाट्सएप चैनल की तरफ जा सकते हैं और यदि आप अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स, और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप में एक साथ जोड़ने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप व्हाट्सएप ग्रुप की तरफ जा सकते हैं, जहां आपको व्हाट्सएप चैनल के मुकाबले अधिक फीचर्स मिलते हैं और ग्रुप में आप एक दूसरे के साथ चैट भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल के क्या फायदे हैं? (Benefits of WhatsApp Channel)

  • व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करके बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
  • व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट, उत्पाद या व्यवसाय तथा अन्य सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप अधिक से अधिक लोगों तक कुछ ही सेकंड में जानकारी पहुंचा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन होकर देश-विदेश की जानकारी, समाचार आदि प्राप्त कर सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: मिनट में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

उत्तर: व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए यहां बताइ सभी स्टेप्स को फॉलो करें:

व्हाट्सएप खोलें।
“Updates” टैब पर टैप करें।
“Channels” टैब के सामने “+” Icon पर टैप करें।
“Create Channel” पर टैप करें।
“Continue” बटन पर टैप करें।
चैनल का नाम, एक प्रोफाइल फोटो और एक विवरण दर्ज करें।
“Create” पर टैप करें।

प्रश्न: हम कितने व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं?

उत्तर: व्हाट्सएप नहीं इसकी कोई सीमा नहीं रखी है आप अपनी इच्छा अनुसार और अपने जरूरत के अनुसार व्हाट्सएप चैनल का निर्माण कर सकते हैं।

प्रश्न: व्हाट्सएप चैनल में कितने लोगों को जोड़ा जा सकता है?

उत्तर: वर्तमान समय में एक व्हाट्सएप चैनल में 2 लाख लोगों को जोड़ सकते हैं।

प्रश्न: क्या व्हाट्सएप चैनल से पैसे मिलते हैं?

उत्तर: जी नहीं, व्हाट्सएप आपको चैनल बनाने का कोई भी पैसा नहीं देता है, यह एक फ्री प्लेटफार्म है, हालाकि व्हाट्सएप चैनल को इस्तेमाल करके एफिलिएट और प्रमोशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment