Photo Khinchne Wala Apps: सबसे शानदार 10 खूबसूरत फोटो खींचने वाला ऐप्स



Top 10 Photo Khinchne Wala Apps list, best full hd camera app, खूबसूरत फोटो खींचने वाला ऐप्स की सूची, फोटो खींचने वाले एप्स मोबाइल में करें डाउनलोड

वर्तमान समय में मोबाइल की कीमत काफी कम हो चुकी है, ऐसे में एक सस्ते मोबाइल में भी हमें काफी अच्छा कैमरा देखने को मिलता है, पर किंतु चाहे सस्ता कैमरे वाला मोबाइल हो, या एक महंगा कैमरे वाला मोबाइल क्यों ना हो, बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए हमें एक अच्छे फोटो खींचने वाले ऐप की जरूरत पड़ती है, ताकि हम फोटो ऐप में मिलने वाले फिल्टर का यूज कर, खूबसूरत फोटोग्राफी कर सकें।

और आज के इस लेख में आप सभी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, हमने आपके साथ एक या दो नहीं बल्कि 10 फोटो खींचना वाले एप्स (Photo Khinchne Wala Apps) शेयर किए हैं, यहां बताएं सभी ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप यहां दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी अपनी मनपसंद फोटो वाली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।



Top 10 Photo Khinchne Wala Apps list: फोटो खींचने वाले एप्स की सूची

Photo Khinchne Wala Apps

हम सभी अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं और यही यदि अगर हम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर best bright camera app सर्च करते हैं, तो हमारे सामने मल्टीपल कैमरे से रिलेटेड ऐप्स आ जाती है, जिनमें कुछ ही apps हमें अच्छी देखने को मिलती है।

तो अब अगर हम यहां बात करें, कि कौन सी camera app सबसे best है, तो उसके लिए हमने आपके साथ यहां पर कुछ अच्छी एप्स साझा की है, जिनमें से आपको जो भी कैमरा ऐप पसंद हो आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं आज के लिस्ट में हमने कौन-कौन सी कैमरा ऐप ऐड की है।

संख्याफोटो खींचने वाले एप्स के नाम
1YouCam Perfect photo editor
2Camera 360 Photo Editor & Selfie
3Mix By Camera360
4PICNIC -Photo Filter For Sky
5Fotogenic – Face & Body Editor
61998 Cam – Vintage Camera
7Chroma Leb
8ProCam X Lite Full HD Camera Pro
9Remini – AI Photo Enhancer
10B612 AI Photo & Video Editor

#1: YouCam Perfect photo editor

YouCam Perfect photo editor
App NameYouCam Perfect
Ratting4.3
App Size97 MB
Total Download100M+
Released Date27 फरवरी 2014

खूबसूरत फोटो खींचने वाला ऐप की सूची में नंबर एक पर हमारे पास “YouCam Perfect photo editor” app का नाम आता है, जो की एक hd selfie camera app के साथ-साथ एक फोटो editing app भी है, इसमें आप अपनी फोटो को edit भी कर सकते हैं, और इस ऐप के फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है अर्थात इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ऐप कितनी ज्यादा पॉपुलर है।

YouCam Perfect Photo Editor के फीचर्स

No 1. इसमें आपको blue photos, background defocus, gaussian blur और blur जैसे फोटो में इफेक्ट डालने वाले फीचर्स मिल जाते हैं।

No 2. इसमें आपको photo crop और फोटो को rotate करने का भी फीचर दिया गया है।

No 3. आपको इसमें green screen का भी फीचर मिल जाता है।

No 4. इसमें आपको intelligent object removal टूल भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं।

No 5. इसमें आपको erase unwanted background का फीचर मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड में से कुछ भी रिमूव कर सकते हैं।

No 6. इसमें आप शॉर्ट वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

No 7. इसमें आपको कुछ फ्री टैंफलेट्स भी मिल जाती है।

No 8. इसमें आपको फ्री stickers भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी फोटो में लगा सकते हैं।

No 9. आपको इसमें फेस पर ग्लो लाने वाले filters मिल जाते हैं।

यह app सभी selfie lovers के लिए काफी हेल्पफुल रहने वाली है, यहां बताए गए फीचर्स के अलावा भी आपको इसमें बहुत से ऐसे फिल्टर्स मिल जाते हैं, जिन्हें आप फ्री में यूज कर सकते हैं, और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं।

#2: Camera 360 Photo Editor & Selfie

Camera 360
App NameCamera 360 Photo Editor & Selfie
Ratting4.2
App Size130 MB
Total Download100M+
Released Date3 मार्च 2011

अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है, तो आप Camera 360 selfie photo editor app को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे गूगल पर 4.2 की अच्छी खासी रेटिंग हासिल है, अब तक इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस ऐप के अंदर आपको फोटो को सुंदर बनाने से संबंधित हर तरह की फिल्टर मिल जाते हैं, साथ ही इसमें आपको कुछ फ्री टैंफलेट्स भी मिल जाती है जिन्हें आप यूज कर सकते हैं।

Camera 360 Photo Editor & Selfie के फीचर्स

No 1: इसमें आपको beauty mode का फीचर मिल जाता है।

No 2: इसमें आपको motion stickers और Funny Stickers मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

No 3: इसमें आपको कार्टून इफेक्ट्स का फीचर दिया गया है, जिसकी हेल्प से आप अपनी फोटो को कार्टून के अंदर बदल सकते हैं।

No 4. आपको इसमें photo grid का फीचर भी मिल जाता है।

No 5. इसमें आंखों का कलर चेंज करने वाला फिल्टर भी दिया गया है।

No 6. इस ऐप में आपको 100 से भी अधिक फिल्टर देखने को मिल जाते हैं।

No 7: इस ऐप की मदद से आप अपने शरीर और चेहरे का आकार बदल सकते हैं।

No 8: इसमें मौजूद फिल्टर का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को एक पेंटिंग का रूप दे सकते हैं।

यह सभी फीचर्स आपको इस ऐप में मिल जाएंगे, और इन सभी के अलावा भी आपको इस ऐप में काफी ऐसे यूनिक फीचर्स और फिल्टर देखने को मिल जाते हैं, जो कि आप की फोटो को next level तक पहुंचा सकते हैं। आपको एक बार इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

#3: Mix By Camera360

Mix By Camera360
App NameMix By Camera360
Ratting4.0 / 5.0
App Size114 MB
Total Download10M+
Released Date19 अगस्त 2014

अगर आप अपनी फोटो में 3D इफेक्ट डालना चाहते हैं, फोटो का कलर बदलना चाहते हैं, फोटो के बैकग्राउंड में कलर इफेक्ट डालना चाहते हैं, तो आप “Mix By Camera360” app को डाउनलोड कर सकते हैं, इसे गूगल पर 4.0 की रेटिंग हासिल हुई है, साथ ही इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

यह एक शक्तिशाली खूबसूरत फोटो बनाने का मोबाइल ऐप है, जिसे आप बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mix By Camera360 के फीचर्स

No 1: इस ऐप के ताकतवर फिल्टर आपकी फोटो को चंद सेकंड में सुंदर बना सकते हैं।

No 2: इसमें आपको फोटो को सुंदर बनाने के लिए 130 से भी अधिक उच्च गुणवत्ता वाले फिल्टर दिए गए हैं।

No 3: फोटो में आपके चेहरे को चिकन बनाने चेहरे को सुंदर दिखने के लिए आप इस ऐप में मौजूद मोनोक्रोम और लोमोग्राफी फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की बिल्कुल फ्री है।

No 4: इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में टेक्स्ट और इमोजी भी लगा सकते हैं।

No 5: इस ऐप द्वारा बनाई गई फोटो को आप क्लाउड में सेव कर सकते हैं, जो बिल्कुल सुरक्षित रहेगी और वह कभी डिलीट नहीं होगी।

No 6: आप इस ऐप मे अपनी बनाई हुई फोटो को सेव करके रख सकते हैं।

No 7: इसमें आपको कर्व, एचएसएल, स्प्लिट टोनिंग और कलर बैलेंस, जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

No 8: इस ऐप मैं आपको प्रभावशाली फ्री टैंफलेट्स मिल जाती है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के ऊपर या बैकग्राउंड में खूबसूरत इफेक्ट्स डाल सकते हैं, जैसे की: बर्फीले दिन, बारिश की बंदे, सूरज की रोशनी, इत्यादि।

इन सभी के अलावा आपको इस ऐप के अंदर सभी बेसिक फीचर्स मिल जाते है, जैसे की फोटो को क्रॉप करना, फोटो कट करना, 2 फोटो को एक साथ जोड़ना, जैसे सभी फीचर्स मिल जाते हैं और इनके अलावा भी आपको इसमें कई ऐसे यूनीक फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपको किसी दूसरी फोटो वाली ऐप में देखने को नहीं मिलते हैं।

#4: PICNIC -Photo Filter For Sky

PICNIC -Photo Filter For Sky
App NamePICNIC -Photo Filter For Sky
Ratting4.3 / 5.0
App Size73 MB
Total Download10M+
Released Date25 जुलाई 2017

अगर आप एक ट्रैवलर हैं या आपको घूमना फिरना अधिक पसंद है, तो ऐसे में आप अपने जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए नेचर की फोटो जरूर निकलते होंगे, और ऐसे में आप इन फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए अपने मोबाइल में “PICNIC -Photo Filter” का इस्तेमाल कर सकते हैं,

और अपनी फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं, इस फोटो ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटो के स्काई बैकग्राउंड को मनचाहा कर सकते हैं, यह ऐप आपको पूरी स्वतंत्रता प्रदान करती है, कि आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं।

PICNIC -Photo Filter For Sky के फीचर्स

No 1: इस फोटो ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को सुबह को शाम और शाम को सुबह दिखा सकते हैं।

No 2: आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड में सूर्यास्त को दिखा सकते हैं।

No 3: आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी मौसम में खूबसूरत फोटो निकाल सकते हैं और अपने खराब दिखने वाले फोटो के बैकग्राउंड को मन चाहा रूप दे सकते हैं।

No 4: इस ऐप में आपको फोटो के स्काई बैकग्राउंड को बदलने के लिए कई अलग-अलग फिल्टर दिए गए हैं।

#5: Fotogenic – Face & Body Editor 

Fotogenic - Face & Body Editor
App NameFotogenic – Face & Body Editor
Ratting4.7
App Size83 MB
Total Download5M+
Released Date29 दिसंबर 2017

यह फोटो वाला ऐप उन लोगों के लिए है, जो अपने चेहरे को सुंदर बनाना चाहते हैं, या अपनी बॉडी को सुंदर दिखना चाहते हैं, इसका इंटरफेस काफी बेहतर बनाया गया है जो इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है, साथ ही इसमें आपको वह सभी फिल्टर मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप अपने शरीर को बॉडीबिल्डर और बॉडीबिल्डर को एक पतले व्यक्ति के रूप में दिखा सकते हैं।

Fotogenic – Face & Body Editor के फीचर्स 

No 1: इसमें आप अपनी तस्वीरों के अंदर बबल आकर के कार्टून स्पीच वाले गुब्बारे जोड़ सकते हैं।

No 2: इसमें आप अपनी फोटो के ऊपर या नीचे की तरफ कैप्शन जोड़ सकते हैं।

No 3: इसमें आपको एक ऐसा फिल्टर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने कद को लंबा कर सकते हैं।

No 4: इस ऐप के माध्यम से आप एक मोटे व्यक्ति को पतला बना सकते हैं और पतले व्यक्ति को मोटा बना सकते हैं।

No 5: इस ऐप में आप अपनी फोटो को 90 डिग्री तक बाय और दाएं घूमा सकते हैं।

No 6: इस ऐप के अंदर आप तिरछी खींची हुई तस्वीरों को सीधा कर सकते हैं।

No 7: इस ऐप की मदद से आप फोटो से उन भागों को छुपा सकते हैं, जिन्हें आप फोटो में बिल्कुल भी दिखाना नहीं चाहते हैं।

No 8: इस ऐप में आप अपने आंखों के नीचे छाया को जोड़ सकते हैं या उसे हटा सकते हैं, साथ ही अपने होठों पर मनचाहा कलर कर सकते हैं।

No 9: इस ऐप के माध्यम से आप अपने बॉडी पर टैटू दिखा सकते हैं।

No 10: इस ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटो के ऊपर डिजिटल सिग्नेचर भी कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा अगर आपको सभी फीचर्स के बारे में बताया जाए, तो यह पोस्ट सिर्फ इस एक ऐप से ही भर जाएगी, ऐसे में अगर आप अपने शरीर को या अपने चेहरे को सुंदर दिखना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को डाउनलोड करें और इसके अन्य छुपे हुए फीचर्स को भी जाने, यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

#6: 1998 Cam – Vintage Camera 

App Name1998 Cam – Vintage Camera
Ratting3.4 / 5.0
App Size40 MB
Total Download10K+
Released Date17 सितंबर 2023

खूबसूरत कैमरा ऐप्स की सूची में नंबर 6 पर हमारे पास “1998 Cam – Vintage Camera” ऐप का नाम आता है, यह आपके मोबाइल द्वारा खींची गई फोटो को 90 के दशक में सबसे लोकप्रिय विंटेज कैमरा द्वारा खींची गई फोटो का अनुभव प्रदान करता है, इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो और वीडियो को खूबसूरत एनालॉग फिल्म मैं प्रदर्शित कर सकते हैं।

इस कैमरा ऐप में आपको काफी सारे फिल्टर मिल जाते हैं जिन्हें आप बिल्कुल इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

1998 Cam – Vintage Camera के फीचर्स

No 1: इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा फिल्टर मिल जाते हैं, जिसमे फिल्म, विंटेज, रेट्रो, ब्लैक एंड व्हाइट, सिनेमैटिक, पोर्ट्रेट, प्रो, मूड, लैंडस्केप, आदि फिल्टर शामिल है।

No 2: इसमें आप अपनी फोटो का instant preview भी देख सकते हैं।

No 3: इसमें आपको “realistic 3D” इफेक्ट का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

No 4: इस ऐप में आपको classic date time stamp का फीचर भी देखने को मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप अपनी फोटो पर डेट एंड टाइम लगा सकते हैं।

No 5: इस ऐप में आपको self-timer का फीचर भी देखने को मिल जाएगा।

No 6: इसमें आपको फोटो कट करने के साथ-साथ फोटो को “crop” करने का भी फीचर मिल जाता है।

No 7: इस ऐप में आप अपनी फोटो और अपने किसी भी वीडियो को “edit” कर सकते हैं।

No 8: इस कैमरा ऐप के editor में आपको brightness, contrast, saturation, vibrancy, exposure, fade, warmth, tone, sharpness, grain जैसे features मिल जाते हैं।

No 9: इसमें आपको autosave का फीचर भी मिल जाता है। जिससे आपके द्वारा एडिट की हुई फोटो अपने आप ही सेव हो जाती है।

No 10: इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं, इसमें आपको कोई भी watermark देखने को नहीं मिलता है।

यह सभी पॉपुलर फीचर आपको “vintage camera app” में देखने को मिल जाते हैं, जिनको आप फ्री में यूज कर सकते हैं, अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

#7: Chroma leb

Chroma leb
App NameChroma Leb
Ratting3.9 / 5.0
App Size9.5 MB
Total Download1M+
Released Date12 दिसंबर 2017

कैमरा ऐप्स की सूची में हमारे पास नंबर 7 पर “Chroma leb” का नाम आता है, यह photo wala apps एक photo editing app है, जिसमें आप अपने कैमरे से ली गई फोटो को edit कर सकते हैं और इस ऐप के filters का यूज करके आप अपनी फोटो को काफी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।

Chroma Leb के फीचर्स

No 1: इसमें आपको काफी अच्छे कलर फिल्टर्स मिल जाते हैं, जिनको आप अपनी फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं।

No 2: इस ऐप में आपको black and white कलर फिल्टर भी देखने को मिल जाता है।

No 3: इसमें आपको blur effects का feature भी देखने को मिल जाता है।

No 4: इसमें light, spot light और rainbow color light के features भी दिए गए हैं।

No 5: इसमें आपको glitch effect, pixel sorting, distortions और 3d जैसे फीचर्स और इफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं।

दोस्तों इन सभी features के अलावा भी आपको इस ऐप में और भी बहुत से अच्छे फीचर मिल जाते हैं, जिनको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

#8: ProCam X Lite HD Camera Pro 

ProCam X Lite HD Camera Pro
App NameProCam X Lite
Ratting3.8 / 5.0
App Size2.7 MB
Total Download10M+
Released Date29 दिसंबर 2018

ProCam X Lite Full HD Camera Pro app मैं आपको काफी अच्छे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते हैं, जो कि आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं। इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और गूगल पर इसे काफी अच्छी रेटिंग भी प्राप्त हुई है, ऐसे में आप इस ऐप को भी ट्राई कर सकते हैं।

ProCam X Lite HD Camera Pro के फीचर्स

No 1: इसमें आपको burst camera mode देखने को मिल जाता है।

No 2: इस ऐप में आपको face detection का फीचर भी दिया गया है।

No 3. इसमें आपको scene mode, focus mode, burst mode, color effects, white balance जैसे यूनीक फीचर्स मिल जाते हैं।

No 4. इस real camera app की हेल्प से आप अपने फोटो खींचने के shorter sound को बंद भी कर सकते हैं।

No 5. इस app मे आप अपनी फोटो को वॉल्यूम बटन से zoom in और zoom out कर सकते हैं।

No 6. इसमें आपको रिमोट कंट्रोल का feature भी मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप फोटो क्लिक करने की टाइमिंग सेट कर सकते हैं।

No 7. इस ऐप में आप अपनी फोटो खींचने की स्पीड को भी adjust कर सकते हैं।

No 8. इस ऐप में आपको multi-touch gesture और single-touch control मिल जाता है।

No 9. इसमें आपको realtime photo filter भी मिल जाता है।

No 10. इस ऐप की हेल्प से आप 4K वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते है।

No 11. इसमें आपको date और time का फीचर भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो पर date और time डाल सकते हैं।

No 12. इस ऐप की हेल्प से आप अपनी फोटो में custom text भी add कर सकते हैं।

No 13. इसमें आपको flash mode का feature भी देखने को मिल जाता है।

यह सभी फीचर आपको ProCam X Lite apk मैं देखने को मिल जाते हैं, अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

#9: Remini – AI Photo Enhancer

App NameRemini – AI Photo Enhancer
Ratting4.4 / 5.0
App Size68 MB
Total Download100M+
Released Date21 जुलाई 2019

अगर आप गूगल पर कोई ऐसा फोटो खींचने वाला ऐप सर्च कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी धुंधली फोटो को सही कर सके, काली फोटो को गोरा कर सके, अंधेरे में खींची हुई फोटो में प्रकाश डाल सके, तो आप “Remini – AI Photo Enhancer” ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ऐप एक सरल इंटरफेस के साथ आती है, जो कुछ ही क्लिक में आपकी फोटो को सुंदर बनाने की ताकत रखती है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 की रेटिंग प्राप्त हुई है, साथ ही इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और जो की इस ऐप की पापुलैरिटी को दर्शाता है।

Remini – AI Photo Enhancer के फीचर्स

No 1: इस ऐप के माध्यम से आप अपनी धुंधली फोटो को सुंदर बना सकते हैं।

No 2: इस ऐप के माध्यम से आप अपनी रात में खींची हुई फोटो में प्रकाश डाल सकते हैं और उसे दिन में खींची हुई फोटो जैसा बना सकते हैं।

No 3: इस फोटो ऐप के माध्यम से आप अपने चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को मिटा सकते हैं।

No 4: इस ऐप के माध्यम से आप अपनी पुरानी और क्षतिग्रस्त तस्वीरों को सुधार सकते हैं।

No 5: जो तस्वीर खराब हो चुकी है यह ऐप उन्हें एक नया जीवन प्रदान करता है।

इन सभी के अलावा इस ऐप में आपको कई ऐसे यूनीक फीचर्स मिल जाएंगे, जो आपकी मरी हुई फोटो को फिर से जीवित करने की ताकत रखते हैं, आप एक बार इस फोटो ऐप को इस्तेमाल करके देखें, यह गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

#10: B612 AI Photo & Video Editor

B612 AI Photo & Video Editor
App NameB612 AI Photo & Video Editor
Ratting4.2 / 5.0
App Size117 MB
Total Download500M+
Released Date9 अक्टूबर 2014

फोटो खींचने वाली एप्स की सूची में हमारे पास नंबर 10 पर “B612 AI Photo & Video Editor” app का नाम आता है, इस ऐप के माध्यम से आप अपने फोटो को एक एडवांस रूप दे सकते हैं अर्थात यह ऐप आपको यह पूरी स्वतंत्रता प्रदान करती है कि आप अपनी फोटो में मन चाहे इफेक्ट डाल सके।

B612 AI Photo & Video Editor के फीचर्स

No 1: इस ऐप में आप फोटो के साथ-साथ वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं।

No 2: इस ऐप के अंदर आपको अपनी फोटो को सुंदर बनाने के लिए सभी ट्रेडिंग फिल्टर टेंप्लेट और स्टीकर मिल जाते हैं।

No 3: इस ऐप के अंदर आप अपना खुद का एक फ़िल्टर बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

No 4: इसमें आपके चेहरे को सुंदर बनाने वाले सभी फिल्टर मिलते हैं साथ ही इस ऐप के माध्यम से आप अपने चेहरे की पिंपल्स या दाग धब्बों को भी छुपा सकते हैं।

No 5: इस ऐप के अंदर आपको स्मार्ट कैमरा का फीचर भी मिलता है, जिसका यूज करके आप सुंदर तस्वीर खींच सकते हैं।

No 6: इस ऐप के अंदर आपको मेकअप वाले भी फिल्टर दिए गए हैं, जिससे आप अपने चेहरे पर मेकअप भी कर सकते हैं।

No 7: इस ऐप में आप अपनी फोटो को जीआईएफ (gif) में भी बना सकते हैं।

तो यह थी हमारी आज की फोटो खींचने वाली 10 शानदार ऐप्स, आपको यहां बताई सभी ऐप्स में से कौन सी एप्स सबसे अधिक पसंद आई हमें कमेंट में जरूर बताएं और यदि आप कोई ऐसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपकी फोटो को काफी हद तक सुंदर बना देती है, तो आप उस ऐप की जानकारी यहां सभी दर्शकों के साथ कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं, धन्यवाद।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: Best selfie camera app कौन सी है?

उत्तर: अगर आपको सेल्फी लेना ज्यादा पसंद है, तो आप हमारी पोस्ट में बताई गई Camera 360 selfie photo editor app को यूज कर सकते हैं।

प्रश्न: Which beauty camera app is best?

उत्तर: आपको हमारी इस पोस्ट में हमने top 10 बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप बताई हैं, यहां बताई गई एप्स में से आपको जो भी पसंद हो आप उसे यूज कर सकते हैं।

प्रश्न: Which camera app is best for video?

उत्तर: इस पोस्ट में बताई गई सभी ऐप बेस्ट है, पर वीडियो से रिलेटेड कैमरा ऐप की बात करें, तो आप इस पोस्ट में बताई गई ProCam X Lite app और B612 AI Photo & Video Editor app को यूज कर सकते हैं


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment