यूट्यूब जिसे की गूगल का सेकंड सर्च इंजन कहा जाता है, यानी कि गूगल के बाद लोग अधिकतर जानकारी को यूट्यूब के वीडियो के जरिए खोजते हैं, तो ऐसे में यूट्यूब के दर्शकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यूट्यूब में सफलता पाना अब ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन, इस प्लेटफार्म पर जरूरी है नॉलेज, क्रिएटिविटी और आपका ideas जो आप अपने ऑडियंस के साथ शेयर करके सफल यूट्यूबर बन सकते हो।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने मात्र से पैसा कमाया नहीं जा सकता, बल्कि आपकी वीडियो में अच्छी प्लानिंग, रेगुलर एफर्ट्स और अपने ऑडियंस की सोच और नजरिए को परखते हुए वीडियो बनाना आपको एक सफल युटुबर बनाने में मददगार होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब में सफल कैसे बने के बारे में जरूरी तरीके और सही तरीके को discuss करेंगे, जो आपको यूट्यूब में सफलता दिलाने के लिए सहायक होंगे।
यूट्यूब में सफल कैसे बने?
यूट्यूब में सफलता पाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को विशेष रूप से ध्यान रखना होता है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छे टॉपिक का सिलेक्शन, आपके काम का मकसद, दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर वीडियो बनाना, अच्छा कंटेंट वाली वीडियो रेगुलर डालना, आकर्षक Thumbnail बनाना, वीडियो का SEO करना, आदि शामिल है।
आगे हमने आपको यूट्यूब में सफल होने से संबंधित सभी लोकप्रिय तरीकों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
संख्या | यूट्यूब में सफल होने के तरीके |
---|---|
1 | यूट्यूब चैनल के टॉपिक का सिलेक्शन। |
2 | यूट्यूब पर काम करने का मकसद। |
3 | यूट्यूब पर सफल होने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना। |
4 | वीडियो को ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाएं। |
5 | दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर वीडियो बनाए। |
6 | यूट्यूब को सफल बनाने के लिए लगातार वीडियो डालें। |
7 | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित करें। |
8 | अपनी वीडियो के Thumbnail को बेहतरीन बनाएं। |
9 | यूट्यूब वीडियो का SEO जरूर करें। |
10 | यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करे। |
#1: यूट्यूब चैनल के टॉपिक का सिलेक्शन।
सबसे पहले और सबसे जरूरी स्टेप है अपने यूट्यूब चैनल के टॉपिक को सेलेक्ट करना यानी कि आप जिस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं और जिस विषय के बारे में जानकारी देना आपको बेहद पसंद है, आप उस टॉपिक को चुने, क्योंकि अपने पसंदीदा विषय का चुनाव करके आप उसे पर में लंबे समय तक और पूरी रुचि के साथ अपने काम को करते रहेंगे।
वैसे तो यूट्यूब चैनल की बहुत सारी कैटिगरीज होती है, जिसमें की एंटरटेनमेंट, एजुकेशनल, मोटिवेशनल, गेमिंग, कुकिंग, vlogging, आदि तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने niche को सेलेक्ट करके काम कर सकते हैं। जिससे यूट्यूब पर सफल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।
#2: यूट्यूब पर काम करने का मकसद।
यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको फल की चिंता नहीं करनी है केवल मेहनत पर ध्यान देना है, यानी की शुरुआत में ही पैसा कमाने के बारे में सोचना छोड़ दीजिए, पहले पूरी मेहनत और लगन के साथ वीडियो बनाए और शुरू के कुछ महीने केवल अपनी मेहनत पर फोकस कीजिए, अगर सच में आपकी वीडियो में दम होगा, तो आपको यूट्यूब में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।
#3: यूट्यूब पर सफल होने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना।
यूट्यूब के एल्गोरिथम के हिसाब से, यूट्यूब उन वीडियो को लोगों के ज्यादा दिखता है, जो की ट्रेंडिंग टॉपिक पर होते हैं। यानी कि जो फिलहाल चल रहा होता है उसे लोग ज्यादा देखना और उसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना चाहिए। इससे आपकी वीडियो पर व्यूज अच्छे आएंगे और वीडियो रैंक भी करेगी।
#4: वीडियो को ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाएं।
लोगों को एक ही टॉपिक पर बहुत सारी वीडियो मिल जाती है ऐसे में compitition ज्यादा होने की वजह से आपको अपने वीडियो में लोगों को अटेंशन देने वाले चीजों को शामिल करना चाहिए, साथ ही साथ इस बात पर भी गौर करें कि लोगों को कौन सी जानकारी ज्यादा पसंद आने वाली है, खुद को दर्शकों के रूप में देखकर अपनी वीडियो बनाएं।
क्योंकि अगर आप दर्शकों के तौर पर खुद अपनी वीडियो को पसंद करेंगे, तो लोग भी जरूर पसंद करेंगे। यूट्यूब चैनल को सफल बनाने के लिए वीडियो का इंटरेस्टिंग होना जरूरी है तभी आपके सब्सक्राइबर और वॉच टाइम बढ़ता है।
#5: दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर वीडियो बनाए।
आपका पूरा फोकस दर्शकों को आपकी वीडियो को पूरा देखने के लिए मजबूर करना है, जिसके लिए आपकी कंटेंट की क्वालिटी और इनफॉरमेशन बढ़िया होनी जरूरी है, ऐसे में आपको अपने दर्शकों की डिमांड और रिक्वायरमेंट को ध्यान में रखते हुए अपने वीडियो के कंटेंट को तैयार करना है, ताकि उन्हें ऐसा ना लगे कि उन्होंने आपकी वीडियो देखकर अपना समय बर्बाद किया है।
#6: यूट्यूब को सफल बनाने के लिए लगातार वीडियो डालें।
शुरू शुरू में जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो ऐसे में view का बहुत ज्यादा आना मुश्किल होता है, जैसे एक पौधा धीरे-धीरे पेड़ बनता है और फल देना शुरू करता है, ऐसे ही यूट्यूब चैनल भी धीरे-धीरे grow होता है इसीलिए बिना डिमोटिवेट हुए आपको अच्छा कंटेंट वाली वीडियो रेगुलर बनाते रहना और अपलोड करते रहना है।
#7: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित करें।
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप अपने यूट्यूब को सफल बनाने के लिए हर प्रयास करते हैं, ऐसे में जब आप अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करते हैं तो उसके लिए आप किसी भी एक समय का निर्धारित कीजिए और हर दिन या जब भी आप अपनी नई वीडियो अपलोड करें, तो उस ही निर्धारित समय पर वीडियो अपलोड करें, ताकि जो लोग आपको सब्सक्राइब करें, वह आपकी नई वीडियो को सही समय पर देख सके और इससे आपके views भी तुरंत बढ़ते हैं और इससे आपका वीडियो भी वायरल हो सकता है।
#8: अपनी वीडियो के Thumbnail को बेहतरीन बनाएं।
जब लोग यूट्यूब एप्लीकेशन खोलते हैं और अपनी जरूरत की जानकारी को सर्च करते हैं, तो ऐसे में अगर जो वह ढूंढना चाह रहे हैं, और आपकी वीडियो उससे संबंधित है और वह खास बात आपके Thumbnail में दिख रही है, तो ऐसे में आपकी वीडियो को ज्यादा क्लिक मिलेंगे और आपके views भी बहुत जल्दी बढ़ेंगे। इसीलिए Thumbnail का बेस्ट होना और अट्रैक्टिव होना जरूरी है, इसलिए अपने यूट्यूब Thumbnail को clickbait बनाने की कोशिश जरूर करें।
#9: यूट्यूब वीडियो का SEO जरूर करें।
YouTube SEO सीखना जरूरी है, क्योंकि, अगर आप अपनी वीडियो को SEO करेंगे तो आपका वीडियो सर्च में सबसे पहले या टॉप 10 वीडियो में नजर आयेगा। इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने की उम्मीद रहती है, अगर आपको YouTube SEO करना नहीं आता तो यह आप यूट्यूब पर सर्च करके भी क्रिएटर द्वारा सीख सकते हैं।
#10: यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करे।
यूट्यूब में सफलता पाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना होगा, और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे, और इन सब के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं, आप अपने वीडियो को Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, Koo App, आदि सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रमोट कर सकते हैं और कम समय में ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बना सकते है।
यूट्यूब में सफल बनने के लिए जरूरी बातें
यूट्यूब में सफल बनने के लिए आपको कुछ और खास बातों का ध्यान रखना है, जो निम्नलिखित है:
- यूट्यूब में सफल बनने के लिए आपको शॉर्ट वीडियो भी बनाना चाहिए, क्योंकि शॉर्ट वीडियो के जरिए सब्सक्राइबर बहुत जल्दी बढ़ते हैं, जिससे आप अपना चैनल monitize करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर बहुत जल्दी पूरे कर लेते हैं।
- लॉन्ग वीडियो के thumbnail और टाइटल बहुत अट्रैक्टिव होने चाहिए, जिससे लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें और आपके कंटेंट को पूरा देखें, इससे आप चैनल को monitize कराने के लिए 4000 घंटे का वॉच टाइम बहुत जल्दी पूरा कर सकेंगे।
- यूट्यूब की गाइडलाइंस के अनुसार ही काम करें, अपने वीडियो के कंटेंट को किसी और की videos से कॉपी नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके चैनल को monitize कराने में समस्या आएगी।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?
उत्तर: यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका शॉर्ट वीडियो बनाना है जिससे आप 1 मिनट में बहुत अच्छी जानकारी और ट्रेंडिंग टॉपिक पर शॉर्ट्स बनाकर सब्सक्राइबर बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं।
प्रश्न: क्या हम पार्ट टाइम में यूट्यूब से सफलता पा सकते हैं?
उत्तर: यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप अपने यूट्यूब चैनल को कितना समय दे रहे हैं, यदि आप हर रोज दो से तीन घंटे भी यूट्यूब पर वीडियो डालने में बिताते हैं तो success के चांसेस बढ़ जाते हैं।