ब्याज पर पैसा कौन देता है?, यहां पढ़ें 100% सही जानकारी

यह एक आम सवाल है, जो हमारे मन में तब उठता है जब हमें पैसों की जरूरत पड़ती है, और पैसों की जरूरत पड़ने पर हमारे मन में आने वाला सबसे पहला सवाल “ब्याज पर पैसा कौन देता है?” यही रहता है, और यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है, तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा।

आज के इस लेख में हम आपको ब्याज पर पैसा देने वाला कौन होता है, किसे कहते हैं, वह पैसा कौन देता है, से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं, और इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे ब्याज से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे। 

ब्याज किसे कहते हैं?

ब्याज एक तरह का शुल्क होता है, जो की उधार लिए गए पैसों पर लगाया जाता है। जैसे की मान लीजिए यदि आप बैंक से लोन पर पैसा लेते हैं, तो बैंक आपसे लोन पर दिए गए पैसों पर, कुछ प्रतिशत इंटरेस्ट लेता है, अर्थात जिस तरह बैंक लोन पर दिए गए पैसों पर इंटरेस्ट लेता है, उसे सरल भाषा में ब्याज कहा जाता है। 


इसे अगर आसान भाषा में समझा जाए, तो आपको बता दें, जब हम किसी से उधार पैसा लेते हैं और उस पैसे को जब हम इंटरेस्ट के साथ वापस लौटा देते हैं, तो उधार पर लिए गए पैसों पर लगने वाला इंटरेस्ट, ब्याज होता है, हम आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा ब्याज किसे कहते हैं। 

ब्याज पर पैसा कौन देता है?

ब्याज पर पैसा कौन देता है?

ब्याज पर पैसा “प्राइवेट सूदखोर” देता है, किंतु वर्तमान समय में ब्याज पर पैसा देने का कार्य बैंक और कुछ प्राइवेट संस्थाएं कर रही है। पुराने समय में ब्याज पर पैसा देने का काम प्राइवेट सूदखोर किया करते थे और तब बैंक नहीं हुआ करते थे, हालांकि आज भी कुछ ऐसे गांव और कस्बे है, जहां ब्याज पर पैसा प्राइवेट सूदखोर देते है,

पर वर्तमान समय में प्राइवेट सूदखोर का काम करने के लिए “मनी लैंडिंग एक्ट” के तहत लाइसेंस लेना पड़ता है, बिना लाइसेंस के आप किसी को भी ब्याज पर पैसा नहीं दे सकते हैं।

ब्याज पर पैसा कहां से लें? 

आप निम्नलिखित तरीकों से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। 


#1: बैंक से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। 

आज के समय में लगभग सभी बैंक ब्याज पर पैसा देते हैं, किंतु ध्यान रहे बैंक से आपको पैसा ब्याज पर तभी मिलेगा, जब आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा और यदि आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक है, तो आपको आसानी से किसी भी बैंक से ब्याज पर पैसा मिल जाएगा।

बैंक से आप पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, आदि तरीकों से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं।

#2: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियो से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। 

कई ऐसी “गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां” (NBFCs) है, जो आपको ब्याज पर पैसा प्रदान करती है, यह कंपनियां सरकार से लाइसेंस लेकर, सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए ब्याज पर पैसा देती है, आप इन कंपनियों द्वारा ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। और यदि आप तुरंत ब्याज पर पैसा लेना चाहते हैं, तो आप एक बार हमारे इस “मुझे पैसे की जरूरत है” लेख को पढ़ सकते हैं, इसमें हमने आपको तुरंत पैसा लेने के उपाय बताए हैं। 

#3: छोटा ऋण प्रदान करने वाले संस्थान (MFIs) से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। 

कई ऐसे छोटे संस्थान भी बने हुए हैं, जो आपको ब्याज पर छोटा पैसा अर्थात कम पैसा देते हैं, छोटा ऋण देने वाले संस्थानो को “माइक्रोफाइनेंस संस्थान” (MFIs) कहा जाता है, इनमें से ज्यादातर संस्थान ऑनलाइन मोबाइल एप्स के माध्यम से ब्याज पर उधार पैसा देते हैं, आप इन उधार पैसा देने वाली एप्स से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं।

#4: दोस्तों एवं रिश्तेदारों से उधार पैसा ले सकते हैं।

अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ने पर आपके पास एक काफी अच्छा ऑप्शन भी रहता है, जिसका सही समय पर इस्तेमाल किया जा सकता है और हम बात कर रहे हैं आपके दोस्त, रिश्तेदार एवं परिवार वालों की। जरूरत पड़ने पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने परिवार वालों से उधार पैसा लेकर अपना काम चला सकते हैं। 

#5: ऑनलाइन ब्याज पर पैसा देने वाली एप्स 

आप अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे मात्र 5 से 10 मिनट के भीतर ब्याज पर पैसा ले सकते हैं कई ऐसी मोबाइल लोन एप्स है जो ऑनलाइन ब्याज पर पैसा देती है, जैसे की: Navi, PhonePe, Google Pay, Kredit Bee आदि। आप इन एप्स के माध्यम से ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। 

हम आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा और हमें विश्वास है इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से कभी भी ब्याज पर पैसा ले सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: क्या ब्याज पर पैसा देना गैरकानूनी है?

उत्तर: ब्याज पर पैसा चलाने के लिए आपको “मनी लैंडिंग एक्ट” के तहत सबसे पहले अपना लाइसेंस बनवाना होता है, और जब आपका लाइसेंस बन जाता है, तो उसके बाद आप किसी को भी ब्याज पर पैसा दे सकते हैं, किंतु ध्यान रहे बिना लाइसेंस के ब्याज पर पैसा देना गैरकानूनी है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है। 

प्रश्न: ब्याज का धंधा कैसे करें?

उत्तर: ब्याज का धंधा करने के लिए आपको “मनी लैंडिंग एक्ट” के तहत ब्याज पर पैसा देने का लाइसेंस बनवाना होगा, अतः एक आम आदमी जिला स्तर पर ब्याज पर पैसा बांटने के लिए साहूकारी अधिनियम के तहत लाइसेंस  बनवा सकता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment