Turant Loan Dene Wala App: मुझे तुरंत लोन चाहिए, तुरंत लोन देने वाला ऐप कोनसा हैं?

मुझे तुरंत लोन चाहिए, मुझे तुरंत लोन कहां से मिलेगा, तुरंत लोन देने वाला ऐप कौनसा है, तुरंत लोन पाने के लिए क्या करना होगा, पूरी जानकारी इस लेख में पढ़ें।

इस धरती पर पैसों की जरूरत धन के देवता कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी को छोड़कर हर इंसान को पड़ती है, और जब हमारे ऊपर कोई विपधा आती है या हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार पैसे मांगने पड़ते हैं, किंतु यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसा नहीं लेना चाहते या आपको किसी से पैसा मांगने मैं डर लगता है,

और इसके कारण आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, कि उधार पैसा कैसे लें, मुझे तुरंत लोन चाहिए, तुरंत लोन कैसे मिलेगा, तो ऐसे में आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं, यहां पर हमने आपको तुरंत लोन देने वाला ऐप बताया है, तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सा है लोन देने वाला ऐप।


मुझे तुरंत लोन चाहिए, तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

वर्तमान समय में लोन लेना काफी ज्यादा आसान हो गया है, आज लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में ऐसी बहुत सी कंपनियां आ गई है, जो आपको ऑनलाइन काफी कम कागज कार्रवाई पर पर्सनल लोन देती है।

आप तुरंत लोन पाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन लोन देने वाली एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अतः जैसे ही आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको मात्र 5 मिनट से लेकर 10 मिनट के भीतर लोन राशी आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

यदि आप जानना चाहते हैं, सबसे अच्छी लोन देने वाली ऐप कौन सी है तो इस लेख को आगे पढ़ें।

तुरंत लोन देने वाला ऐप कोनसी हैं?

तुरंत लोन देने वाला ऐप कोनसा हैं
App NameNavi: UPI, investments & Loan
App Size 45 MB
Total Download5cr+
App Rating4.4 /5.0
App Release Date30 अप्रैल 2020
लोन अवधि6 साल तक
प्रोसेसिंग फीसशून्य
लोन राशि₹20 लाख तक
ब्याज दर9.9% से लेकर 45% प्रति वर्ष तक

कम ब्याज दर पर तुरंत लोन देने वाला सबसे अच्छा ऐप “Navi” है, यह ऐप आपको विभिन्न प्रकार की लोन सेवाएं प्रदान करती है, जैसे कि: व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, स्वास्थ्य बीमा, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और साथ ही म्युचुअल फंड जैसे कई इन्वेस्टमेंट ऑफर भी देता है।


इस ऐप के माध्यम से आप बिना किसी कागज कार्रवाई के मात्र 5 मिनट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं, यह ऐप आपको अपने लोन की स्थिति को ट्रैक करने की सुविधा भी प्रदान करता है, इसके अलावा navi लोन ऐप से आप लंबे समय के लिए ऋण ले सकते हैं।

यदि आप navi लोन ऐप से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसे आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें रजिस्टर कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Navi लोन ऐप की मुख्य विशेषताएं

तुरंत ऋण स्वीकृति: Navi लोन ऐप आपको कुछ ही मिनटों में ऋण स्वीकृति प्रदान कर देता है। यहां लोन लेने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।

कम ब्याज दर: Navi लोन ऐप आपको सबसे कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।

कोई अतिरिक्त फीस नहीं: Navi लोन ऐप में आपकी कोई भी एक्स्ट्रा या अतिरिक्त फीस नहीं लगती है।

सुविधाजनक ऑनलाइन प्रक्रिया: Navi लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कोई भी ऑफलाइन प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है, यह पूरी तरह से ऑनलाइन है।

Navi लोन ऐप के ऊपर आप लोन लेने के बाद 24/7 अपनी ऋण स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

Navi लोन ऐप से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • Navi लोन ऐप RBI द्वारा पंजीकृत है।
  • Navi लोन ऐप NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) द्वारा संचालित किया गया है।
  • Navi लोन ऐप आपको 9.9% की ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।
  • Navi लोन ऐप आपको मात्र 5 मिनट में लोन की स्वीकृति प्रदान कर देता है।
  • Navi लोन ऐप से आप 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • Navi लोन ऐप आपको 6 साल की अवधि तक का लोन देता है।
  • Navi लोन ऐप से लोन लेने पर आपकी कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं लगती है।

तुरंत लोन देने वाले 5 सबसे अच्छे ऐप्स की सूची

वैसे तो वर्तमान समय में तुरंत लोन देने वाला सबसे अच्छा ऐप्स Navi (नवी) है, किंतु navi के कुछ अल्टरनेटिव ऐप्स की बात की जाए, तो यहां पर हमने आपको कुछ अन्य 5 सबसे अच्छे तुरंत लोन देने वाले एप्स बताएं हैं, जो की निम्नलिखित है:

संख्याजल्दी लोन देने वाले एप्स
1KreditBee – Personal Loan App
2mPokket – Instant Loan App
3Bajaj Finserv Loans UPI, FD
4Pocketly – Personal Loan App
5Branch – Personal Loan App

#1: KreditBee – Personal Loan App

KreditBee एक पर्सनल लोन ऐप है, जो आपको मात्र 10 मिनट में लोन देता है, इस ऐप के माध्यम से आप काफी कम कागज कार्रवाई पर लोन ले सकते हैं तथा इस ऐप द्वारा आप ₹3,00,000 (3 लाख) तक का लोन ले सकते हैं। 

KreditBee आपको कम ब्याज दरों में ऋण प्रदान करता है, और यह कोई एक्स्ट्रा फीस भी नहीं लेता है, KreditBee ऐप से ऋण लेने के लिए आपको अधिक कागज कार्रवाई नहीं करनी पड़ती है, यह आपको आधार कार्ड पर भी लोन देता है। यह आपको 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरें प्रदान करता है।

#2: mPokket – Instant Loan App

mPokket एक इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप है, इस ऐप के माध्यम से छात्र और नौकरी करने वाले लोग 5 से 10 मिनट में ₹500 से लेकर ₹30,000 तक का लोन ले सकते हैं, mPokket आरबीआई द्वारा पंजीकृत ऐप है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है, mPokket ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

और यदि आप कोई अच्छी और तुरंत लोन देने वाली ऐप तलाश कर रहे हैं, तो आप mPokket ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, mPokket से प्राप्त लोन की राशि आप सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं।

#3: Bajaj Finserv Loans UPI, FD

बजाज फिनसर्व ऐप भारत की काफी बड़ी फाइनेंस कंपनी है जो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, पे बिल, वॉलेट, बीमा और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है, आज पूरे भारत में बजाज फिनसर्व ऐप के 50 मिलियन से भी अधिक ग्राहक बने हुए हैं, साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

बजाज फिनसर्व ऐप आपको पर्सनल लोन के साथ-साथ होम लोन और गोल्ड लोन की सुविधा भी देती है, इसके अलावा यह आपको emi पर चीजे खरीदने का भी ऑफर प्रदान करती है, अगर पर्सनल लोन की बात की जाए, तो आप बजाज फिनसर्व ऐप से 20 हजार से 40 लाख रुपए तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

#4: Pocketly – Personal Loan App

Pocketly एक पर्सनल लोन ऐप है जो आपको तत्काल ऋण सुविधा प्रदान करती है, पॉकेटली ऐप से लिए गए लोन पर ₹20 से लेकर 120 रुपए तक की प्रोसेसिंग फीस लगती है, और इसमें लगने वाली ब्याज दरें 1% से शुरू होकर 3% प्रति माह के हिसाब से रखी गई है, पॉकेटली ऐप आपको न्यूनतम 60 दिन और अधिकतम 120 दिनों के लिए लोन देता है।

Pocketly पर आप ₹10,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसे अब तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.3 की रेटिंग मिली हुई है, जो की एक काफी अच्छी रेटिंग है।

#5: Branch – Personal Loan App

Branch – Personal Loan App 19 मार्च 2015 से लोगों को ऑनलाइन पर्सनल लोन सुविधा प्रदान कर रही है, इसे अब तक एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही गूगल पर इसे 4.5 की रेटिंग हासिल हुई है, पर्सनल लोन ऐप से आप ₹500 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।

इस ऐप की सबसे अच्छी खास बात यह है, कि यह आपको तत्काल ऋण स्वीकृति प्रदान करती है, और यह आपको 62 दिन से लेकर 6 महीने की लोन अवधि प्रदान करती है, अतः यह ऐप आपको ग्राहक की जोखिम प्रोफाइल के आधार पर 2% से लेकर 30% तक की ब्याज दरे प्रदान करती है।

हम आशा करते हैं आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमने आपको तुरंत लोन देने वाली एप्स की जानकारी दी है, यदि आप यहां बताई ऐप से संबंधित कोई अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: 5 मिनट में कौन सा एप्स लोन देता है?

उत्तर: Navi Personal Loan App 5 मिनट से 10 मिनट के अंदर लोन स्वीकृति प्रदान करता है, और नवी लोन ऐप से आप 20 लाख रुपए तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: अभी कौन सा ऐप लोन दे रहा है?

उत्तर: वर्तमान समय में आप Navi, KreditBee, mPokket, Pocketly और Branch Personal Loan App द्वारा तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: तत्काल लोन कौन सा ऐप देता है?

उत्तर: Navi Personal Loan App आपको 5 मिनट से 10 मिनट के अंदर लोन स्वीकृति प्रदान करता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment