रिचार्ज पर कमाएं मोटा कमीशन: ये 10 ऐप्स हैं बेस्ट!



आज के समय में रिचार्ज करना बहुत सरल हो गया है। पहले जब इंटरनेट की सुविधा इतना नहीं हुआ करती थी। तब मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच का रिचार्ज मोबाइल शॉप की दुकान पर जाकर करवाना पड़ता था। लेकिन जब से भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा यूपीआई लॉन्च किया गया है। 

तब से लोग घर बैठे न केवल मोबाइल से रिचार्ज कर रहे हैं, बल्कि गैस की बुकिंग और ईएमआई का भुगतान और इलेक्ट्रिसिटी का बिल का भुगतान आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन पेमेंट कर दे रहे हैं। बिल पेमेंट करने के लिए किसी भी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे बहुत सारे ऐप है जो मोबाइल का रिचार्ज करने पर कमीशन देते है यह कमीशन 2% से लेकर की 4% तक रहता है।

रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है?

रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है

रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले ऐप का नाम गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और ट्रू बैलेंस ऐप और नवी ऐप है, इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप है जो न्यूनतम 0.5% से लेकर के अधिकतम 5% तक कमीशन देता हैं। यह कमीशन निर्भर करता है रिचार्ज आप कितने अमाउंट का कर रहे हैं, 



यदि रिचार्ज ₹300 से ज्यादा का कर रहे हैं तो यह कमीशन आपको न्यूनतम 3% मिलेगा, यदि रिचार्ज ₹100 से नीचे है तो आपको कमीशन 0.5% लेकर के 0.10% के बीच मिलेगा।

जानिए 10 ऐसे ऐप के बारे में जिनसे रिचार्ज करने पर बंपर कमीशन मिलता है।

यहां हमने आपको ऑनलाइन रिचार्ज करने पर सबसे अधिक कमीशन देने वाले कुछ लोकप्रिय एप्स बताए हैं, जो की निम्नलिखित है:

संख्याApps के नाम
1Freecharge App
2Amazon App
3True Balance App
4PhonePe App
5Google Pay App
6My Jio App
7Paytm App
8MobiKwik App
9Mobile Recharge Commission App
10Airtel Thanks App

#1: Freecharge App

विशेषताविवरण
ऐप का नामFreecharge
श्रेणीफिनटेक/डिजिटल वॉलेट और भुगतान ऐप
डेवलपरFreecharge Payment Technologies Pvt. Ltd.
स्थापना वर्ष2010
मुख्य उपयोगमोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, यूपीआई, फास्टैग, मनी ट्रांसफर
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकGoogle Play Store, Apple App Store
मुख्य सेवाएँमोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, यूपीआई भुगतान, फास्टैग रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, ऑफर्स और कैशबैक।
भुगतान के तरीकेडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, वॉलेट बैलेंस।
सेक्योरिटी फीचर्स256-बिट एन्क्रिप्शन, यूपीआई पिन, OTP-आधारित प्रमाणीकरण।
ग्राहक सहायताइन-ऐप हेल्प डेस्क, ईमेल और फोन सपोर्ट।
भाषा समर्थनअंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाएँ (हिंदी समेत)।
रेटिंग4.0+ (Google Play Store पर औसत रेटिंग)।

फ्रीचार्ज ऐप एक प्रकार का यूपीआई ऐप है। इस ऐप से पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेजॉन पे की तरह लेनदेन कर सकते हैं। फ्रीचार्ज ऐप से मोबाइल का रिचार्ज करने पर न्यूनतम 2% और अधिकतम 5% का कमीशन मिलता है। यह ऐप भरोसेमंद ऐप है, इसका कारण है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की रेटिंग 4.3 है। 

फ्रीचार्ज ऐप को 1300000 रिव्यू मिला है, जिसमें से 60% पॉजिटिव रिव्यू है। फ्रीचार्ज ऐप से मोबाइल रिचार्ज के अलावा ऑनलाइन गैस की बुकिंग कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं, और वॉटर बिल का भुगतान कर सकते हैं, ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं और इस ऐप से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं यह ऐप एक तरह का वन स्टाफ सॉल्यूशन ऐप है।



#2: Amazon App

विवरणजानकारी
ऐप का नामAmazon ऐप
डेवलपरAmazon Mobile LLC
प्रमुख उपयोगऑनलाइन शॉपिंग, डील्स, डिजिटल सेवाएं, और ऑर्डर ट्रैकिंग
मुख्य फीचर्समल्टी-केटेगरी शॉपिंग, एक्सक्लूसिव डील्स, Amazon Pay, ऑर्डर ट्रैकिंग, ग्राहक सहायता
डाउनलोड प्लेटफ़ॉर्मGoogle Play Store, Apple App Store, Amazon Appstore
सिस्टम आवश्यकताएँAndroid: 6.0 या अधिक, iOS: 12.0 या अधिक
भाषा समर्थनहिंदी, अंग्रेज़ी और अन्य कई भाषाएं
कस्टमर सहायता24/7 चैट और कॉल सपोर्ट
विशेष सेवाएँAmazon Prime (फास्ट डिलीवरी, वीडियो, म्यूजिक), Amazon Pantry
रेटिंग और रिव्यू4.5/5 (स्टोर पर आधारित)
डाउनलोड साइजलगभग 50-100 MB (डिवाइस और वर्जन पर निर्भर)
फ्री/पेडमुफ्त (इन-ऐप खरीदारी और प्राइम सब्सक्रिप्शन उपलब्ध)

अमेजॉन ऐप जो एक पापुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तक उपलब्ध हैं। लेकिन इसी ऐप पर एक और फीचर ऐड है जिसका नाम है “अमेजॉन पे” (Amazon pay), 

अमेजॉन पे से मोबाइल का रिचार्ज करने पर न्यूनतम 1.4 प्रतिशत और अधिकतम 4 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। अमेजॉन पे एक ट्रस्टेड ऐप है, क्योंकि लगभग 15 साल से इस ऐप का यूज शॉपिंग के लिए किया जा रहा है। अमेजॉन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, इस ऐप की रेटिंग भी अच्छी है अमेजॉन ऐप को 94 लाख पॉजिटिव रिव्यू और 4.0 की रेटिंग मिली हुई है।

इसे भी पढ़ें: Amazon से पैसे कमाए।

#3: True Balance App

विशेषताविवरण
ऐप का नामTrue Balance
लॉन्च का वर्ष2014
डेवलपर कंपनीBalance Hero
मुख्य उपयोगमोबाइल बैलेंस चेक, लोन, रिचार्ज और बिल भुगतान
उपलब्ध प्लेटफॉर्मएंड्रॉइड (Google Play Store)
सेवाएँमोबाइल रिचार्ज, लोन, बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, मनी ट्रांसफर
लोन राशि₹1,000 से ₹50,000 तक
लोन की अवधि62 दिन से 6 महीने तक
लोन ब्याज दर12% से 36% वार्षिक (एप्लीकेशन के आधार पर)
बिल भुगतानबिजली, पानी, गैस, मोबाइल पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, आदि
रिवॉर्ड्स और कैशबैकरिचार्ज और भुगतान पर कैशबैक और ऑफर्स
सुरक्षाKYC प्रक्रिया के तहत सुरक्षित और प्रमाणित लेन-देन
भाषा समर्थनहिंदी, अंग्रेजी, और अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ
डाउनलोड लिंकGoogle Play Store पर उपलब्ध

ट्रू बैलेंस ऐप एक पर्सनल लोन ऐप है। ट्रू बैलेंस ऐप से ₹5000 से लेकर के ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है, यह ऐप सिबिल स्कोर के आधार पर लोन देता है, इतना ही नहीं इस ऐप में यूपीआई फीचर भी ऐड है।

True Balance App का यूज करके आप मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं। ट्रू बैलेंस ऐप से मोबाइल का रिचार्ज करने पर 4% से लेकर के 8% तक का कमीशन मिलता है। वही मूवी टिकट बुकिंग करने पर और इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करने पर और वॉटर बिल का भुगतान करने पर और गैस की बुकिंग करने पर अच्छा कैशबैक भी मिलता है। 

ट्रू बैलेंस एप एक रियल ऐप है, क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

#4: PhonePe App

विवरणजानकारी
ऐप का नामPhonePe
विकासकर्ताFlipkart (Walmart के स्वामित्व में)
लॉन्च का वर्ष2015
मुख्य सेवाएँडिजिटल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस और निवेश सेवाएँ
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
भाषाएँहिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भारतीय भाषाएँ
भुगतान विकल्पUPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग
सुरक्षा फीचरएमपिन (UPI पिन), एन्क्रिप्शन, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
प्रमुख उपयोगQR कोड स्कैन करके भुगतान करना, बिजली, पानी, गैस और DTH बिल भरना, इंश्योरेंस और SIP में निवेश करना, ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान

फोन पे ऐप एक फेमस यूपीआई ऐप है। भारत में इस ऐप के यूजर लगभग एक करोड़ है, फोन पे ऐप से मोबाइल का रिचार्ज करने पर 2 प्रतिशत से लेकर के 3.2% तक का कैशबैक मिलता है। नए यूजर को फोन पे से मोबाइल का रिचार्ज करने पर 6% तक का कैशबैक देता है। इसके अलावा फोन पे ऐप से म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, 

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और सारी तरह का बिल पेमेंट जैसे गैस बिल का, इलेक्ट्रिसिटी बिल का, वॉटर बिल का और ईएमआई बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। फोनपे ऐप एक रियल ऐप है क्योंकि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और इस ऐप को एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड भी किया है।

#5: Google Pay App

गूगल पे ऐप भारत में हर 10 व्यक्ति में से 8 व्यक्ति डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए यूज कर रहा हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की एक रिपोर्ट के अनुसार केवल मोबाइल रिचार्ज ही 100 करोड रुपए का इस ऐप के माध्यम से केवल भारत में किया गया था। 

गूगल पे ऐप आपको मोबाइल रिचार्ज करने पर 2% से लेकर की 5% तक का कमीशन देता है। यह ऐप मोबाइल रिचार्ज के अलावा अन्य सारे बिलों के भुगतान के लिए भी सुविधा देता है। गूगल पे ऐप का यूज करके लोन भी ले सकते हैं। गूगल पे ऐप एक रियल ऐप है, क्योंकि इस ऐप को गूगल ने ही बनाया है, इसलिए इस ऐप पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है।

#6: My Jio App

माय जिओ ऐप रिलायंस कंपनी की है। माय जिओ ऐप पर शॉपिंग के अलावा यूपीआई और ट्रेडिंग म्युचुअल फंड और इन्वेस्टमेंट और मोबाइल का रिचार्ज और अन्य बिलो का भुगतान से संबंधित सर्विसेज दी जाती है। माय जिओ एप से मोबाइल का रिचार्ज करने पर 1.4% से लेकर के 4.6 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है।

माय जिओ ऐप एक रियल ऐप है, क्योंकि यह ऐप रिलायंस की स्वामित्व वाली ऐप है। इसके अलावा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप को 4.4 की रेटिंग और 2 करोड़ रिव्यू मिला हुआ है, जिसमें से 70% रिव्यू पॉजिटिव है।

#7: Paytm App

पेटीएम ऐप से मोबाइल रिचार्ज के अलावा बिलो का भुगतान पर भी कमीशन देता है। पेटीएम ऐप से मोबाइल का रिचार्ज करने पर 4% से लेकर के 6% तक कमीशन मिलता है। पेटीएम ऐप एक मल्टीपरपज ऐप है। इस ऐप पर मूवी टिकट की बुकिंग बिलों का भुगतान और मोबाइल का रिचार्ज और शॉपिंग भी कर सकते हैं।

पेटीएम एप एक असली ऐप है, क्योंकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और इस ऐप को दो करोड़ रिव्यू भी मिला हुआ है। जिनमें से 80 परसेंट पॉजिटिव रिव्यू है जो यह बताते हैं कि यह ऐप भारत में सबसे फेमस डिजिटल यूपीआई एप है।

इसे भी पढ़ें: Paytm app से पैसे कमाए।

#8: MobiKwik App

मोबिक्विक ऐप (MobiKwik App) भारत का अपना एक यूपीआई ऐप है, मोबिक्विक ऐप “पहले पेमेंट करें, फिर बाद में पैसा जमा करें” के सिद्धांत पर काम करता है। यदि आपके अकाउंट में पैसा नहीं है तो तब भी मोबिक्विक ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। मोबिक्विक ऐप से रिचार्ज करने पर न्यूनतम 4% अधिकतम 7% का कमीशन मिलता है। 

वॉटर बिल, गैस बिल और इलेक्ट्रिसिटी बिल और ईएमआई पेमेंट इस ऐप से बड़ी सहजता से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mobikwik ऐप से पैसे कमाने का मास्टर प्लान

#9: Mobile Recharge Commission App

Mobile Recharge Commission App की हेल्प से मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप से रिचार्ज करने पर 4% से लेकर के 6% तक कमीशन मिलता है। मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप के माध्यम से यदि आप ₹50 का भी रिचार्ज करते हैं। तब भी आपको ₹2 का कमीशन मिलेगा।

यह ऐप कमीशन देने के लिए बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग मोबाइल शॉप वाले पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए ढेर सारे कस्टमर आते हैं वह बड़े आराम से इस ऐप से डेली का ₹100 से लेकर के ₹200 तक की कमाई कर लेते हैं। मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप एक रियल ऐप है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप को 50 लाख यूजर यूज भी कर रहे हैं।

#10: Airtel Thanks App

एयरटेल थैंक्स ऐप से भी मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, एयरटेल थैंक्स एप से मोबाइल रिचार्ज करने पर लगभग 10% तक का कमीशन मिलता है। इसके अलावा 5gb से लेकर के 10 जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। इस ऐप से किसी भी सिम का रिचार्ज कर सकते है, चाहे वह वोडाफोन आइडिया जिओ ही क्यों ना हो, इस ऐप से इतनी सारी फैसिलिटी मिलने के कारण बहुत सारे यूजर इसी ऐप से रिचार्ज कर रहे हैं और कमीशन का लाभ उठा रहे हैं।

रिचार्ज पर कमीशन देने वाले ऐप चुनते समय ध्यान रखने वाली कौन-कौन सी बातें हैं?

रिचार्ज पर कमीशन देने वाले ऐप चुनते समय सबसे पहले ध्यान देना है, कि यह कितना पर्सेंट कमीशन दे रहा है। क्योंकि जितना ज्यादा कमीशन मिलेगा उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी। इसके अलावा यह भी देखना है यह ऐप क्या भरोसेमंद ऐप है? और क्या इस ऐप को लाइसेंस प्राप्त है,

इन सब की जांच करने के बाद ऐप को चुने और ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर  रेटिंग और रिव्यू कितनी मिली हुई है और रिचार्ज करने पर कितना पर्सेंट का प्रोसेसिंग फीस लेता है। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही एक रिचार्ज कमिशन ऐप का चुनाव करना चाहिए।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक कौन सा ऐप देता है?

उत्तर: रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक “मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप” देता है, क्योंकि यह ऐप खासकर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ही बनाया गया है।

प्रश्न: मोबाइल रिचार्ज के लिए सबसे अधिक कमीशन कितना है?

उत्तर: मोबाइल रिचार्ज के लिए सबसे अधिक कमीशन मिनिमम 2% और अधिकतम 15% तक का रहता है। हालांकि, कुछ एप्स नए यूजर्स को पहले रिचार्ज पर 50% से लेकर 100% तक का भी केशबैक दे देते हैं।

प्रश्न: कौन सा पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता है?

उत्तर: गूगल पे और पेटीएम पेमेंट ऐप सबसे ज्यादा कैशबैक देता है।

प्रश्न: रिचार्ज करने के लिए कौन सा ऐप सही है?

उत्तर: रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कमीशन की दृष्टिकोण से “मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप” है।

प्रश्न: कौन सा ऐप ज्यादा कैशबैक देता है, पेटीएम या गूगल पे?

उत्तर: सबसे ज्यादा कैशबैक पेटीएम की तुलना में गूगल पे देता है।

प्रश्न: गूगल पे से रिचार्ज करने पर कितना कैशबैक मिलता है?

उत्तर: गूगल पे से रिचार्ज करने पर ₹100 तक का कैशबैक मिलता है।

प्रश्न: कौन सा ऐप सबसे ज्यादा कमीशन देता है?

उत्तर: सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले ऐप का नाम “मोबाइल रिचार्ज कमीशन ऐप” है।

प्रश्न: जियो रिचार्ज पर कितना कमीशन देती है?

उत्तर: जिओ रिचार्ज पर 6% तक का कमीशन देता है।

प्रश्न: कौन सा ऐप रिचार्ज के लिए प्लेटफॉर्म फीस नहीं लेता है?

उत्तर: गूगल पे और पेटीएम रिचार्ज के लिए कोई भी फीस नहीं लेते हैं।

प्रश्न: क्या गूगल रिचार्ज के चार्ज देता है?

उत्तर: गूगल रिचार्ज के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेता है पहले लगभग 1.90 रुपए का चार्ज लेता था। पर अब बिल्कुल फ्री में आप गूगल पे से रिचार्ज कर सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment