2024 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीके)

Telegram se paise kaise kamaye, टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके, टेलीग्राम से पैसे कमाने के सुझाव, क्या टेलीग्राम से हम पैसे कमा सकते हैं, पूरी जानकारी इस लेख में पढ़ें।

टेलीग्राम व्हाट्सएप की तरह एक मैसेजिंग एप्प है, जो कि आपको फ्री सेवा प्रदान करती है, आप टेलीग्राम की मदद से अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं, ऑनलाइन चैट कर सकते हैं, साथ ही वीडियो, ऑडियो, PDF, आदि फाइल्स सेंड कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप टेलीग्राम पर ग्रुप और चैनल बना सकते हैं, अतः टेलीग्राम पर आप अपने ग्रुप और चैनल के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं, और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए, क्या टेलीग्राम आपको पैसे देता है, टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके क्या है, तो आईए जानते हैं।


क्या टेलीग्राम एप्प हमें पैसे देता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टेलीग्राम एक फ्री मैसेजिंग ऐप है, इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं, अतः टेलीग्राम फ्री प्लेटफार्म होने के कारण आपको कोई भी कमाई का सोर्स नहीं देता है, पर टेलीग्राम पर मौजूद अपने फॉलोअर्स का इस्तेमाल करके आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।

और टेलीग्राम से पैसे कमाने के आसान तरीके आज के इस लेख में आपके साथ शेयर किए गए हैं, जिसकी जानकारी आपको अवश्य लेनी चाहिए।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए यहां बताई निम्नलिखित सभी चीजे आपके पास होनी चाहिए:

  • एक अच्छा स्मार्टफोन
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • अधिक फॉलोअर्स वाला ग्रुप या चैनल
  • इंटरनेट की जानकारी

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छे खासे फॉलोअर्स वाला ग्रुप या चैनल होना चाहिए, और आपके ग्रुप या चैनल में 5000 से अधिक फॉलोअर्स होने आवश्यक है, और यदि आपके पास कोई ग्रुप या चैनल नहीं है, तो सबसे पहले आपको अपना एक ग्रुप या चैनल टेलीग्राम पर बनाना है और 5,000 से लेकर 10,000 फॉलोअर्स इकट्ठे करने होंगे, 


इसके बाद आप अपने टेलीग्राम ग्रुप और चैनल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर पोस्ट, पैड प्रमोशन, रेफरिंग प्रोग्राम, लिंक शार्टनर, आदि अनगिनत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और यहां हमने आपके साथ टेलीग्राम के जरिए पैसे कमाने के 10 सबसे पॉपुलर तरीके साझा किए हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकेकुल कमाई (प्रतिमाह)
ऐप्स रेफर करके टेलीग्राम से पैसे कमाए।आपके काम पर निर्भर है।
कोर्स बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।₹10000 से लेकर ₹50000 से अधिक
ऑनलाइन सर्विस देकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।₹10000 से लेकर ₹50000
Affiliate Marketing द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमाए।₹1000 से लेकर 100000 से अधिक
टेलीग्राम ग्रुप और चैनल बेचकर पैसे कमाए।₹5000 से लेकर ₹50000
ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए।टेलीग्राम फॉलोवर्स के ऊपर निर्भर है।
यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए।टेलीग्राम फॉलोवर्स के ऊपर निर्भर है।
स्पॉन्सर पोस्ट सेवाएं बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।स्पॉन्सर पोस्ट के ऊपर निर्भर है।
बिजनेस का प्रमोशन करके टेलीग्राम से पैसे कमाए।टेलीग्राम फॉलोवर्स के ऊपर निर्भर है।
Subscription fees लेकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।कमाई निश्चित नहीं है, यह आपके यूजर्स के ऊपर निर्भर करती है।
टेलीग्राम में Products और Services Sell करके पैसे कमाए₹10000 से लेकर ₹50000
Telegram bots बनाकर पैसे कमाए₹10000 से लेकर ₹20000
टेलीग्राम में वर्चुअल टेलीग्राम असिस्टेंट बनाकर पैसे कमाए₹10000 से लेकर ₹50000
Link Shortner का यूज करके टेलीग्राम से पैसे कमाए₹1000 से लेकर ₹10000
टेलीग्राम चैनल को बेच कर पैसे कमाए₹5000 से लेकर ₹10,0000

#1: ऐप्स रेफर करके टेलीग्राम से पैसे कमाए।

टेलीग्राम पर यदि आपके पास कोई ऐसा ग्रुप या चैनल है, जिसमें 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप अपने फॉलोवर्स को ऐप्स रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, गूगल पर ऐसी बहुत सी एप्स मौजूद है जो रेफर करने का पैसा देती है और आप गूगल से इन एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप हमारे वेबसाइट पर रेफर करके पैसे कमाने वाली एप्स का लेख पढ़ सकते हैं इसमें हमने आपको सभी पॉपुलर रेफर वाले एप्स की सूची बताई है।

रेफर द्वारा आप प्रति रेफरल ₹10 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं, और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने रेफरल बना पाते हैं क्योंकि यहां आप जितने ज्यादा रेफरल बनाएंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

#2: कोर्स बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।

यदि आपके पास कोई अच्छा हुनर है, जैसे की आप एक अध्यापक, डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ्रीलांसर है, या फिर आपको video editing, apps & software development, ग्राफिक डिजाइन, आदि काम आते हैं, तो आप इनके ऊपर एक कोर्स बना सकते हैं,

और आप अपने कोर्स में वह सभी चीजे डाल सकते हैं, जो एक यूजर को चाहिए होती है, और फिर आप अपने कोर्स को टेलीग्राम पर बेच सकते हैं, और टेलीग्राम पर कोर्स बेचकर आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹50000 से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।

#3: ऑनलाइन सर्विस देकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।

अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं या फिर आप एक व्यापारी हैं और एक जगह से दूसरी जगह जाकर अपनी चीजों को बेच रहे हैं, या आप एक दुकानदार हैं और आप अपने प्रॉडक्ट्स की होम डिलीवरी करके अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप टेलीग्राम ग्रुप की सहायता ले सकते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप पर आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन ऑर्डर लेकर उन्हें सर्विस दे सकते हैं और इस सर्विस के बदले आप उनसे पैसा ले सकते हैं और इस तरह आप टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन सर्विस देकर हर महीना ₹10000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं।

#4: Affiliate Marketing द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग एक काफी पॉपुलर बिजनेस है, जिसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है। अर्थात आप ऑनलाइन जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स को बेच पाते हैं, आपको यहां उतनी ही ज्यादा कमाई होती है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक जनरेट करके उन्हें अपने टेलीग्राम ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं।

और जब भी कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक द्वारा किसी प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो आपको उसका कमीशन प्राप्त होता है और यह कमीशन प्रोडक्ट की डिमांड, कीमत, आदि के ऊपर निर्भर करता है।

#5: टेलीग्राम ग्रुप और चैनल बेचकर पैसे कमाए।

टेलीग्राम पर आप अपने ग्रुप और चैनल को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, किंतु ध्यान रहे टेलीग्राम ग्रुप और चैनल को आप तब ही बेच पाएंगे, जब आपके चैनल और ग्रुप पर 5000 से अधिक फॉलोअर्स होंगे, जितनी ज्यादा आपके फॉलोवर्स होंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

और यदि आपका टेलीग्राम ग्रुप जोक्स और कॉमेडी के ऊपर बना हुआ है और आपके ग्रुप में 5000 फॉलोअर्स है, तो यहां आपको अपने चैनल के ₹5,000 तक मिल सकते हैं, वहीं यदि आपका चैनल earn money, शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी से संबंधित है, तो 5000 फॉलोअर्स वाले ग्रुप के आपको ₹50,000 तक मिल सकते हैं।

#6: ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए।

यदि हमारी तरह आपकी भी कोई ब्लॉग वेबसाइट है, तो आप अपनी वेबसाइट से संबंधित एक टेलीग्राम ग्रुप बना सकते हैं और अपने यूजर्स को ग्रुप में जोड़ सकते हैं, और टेलीग्राम ग्रुप में अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल लिंक को शेयर करके टेलीग्राम से अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक ले सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप से ट्रैफिक भेज कर मोटा पैसा कमा सकते हैं।

#7: यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए।

अगर आप एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, तो ऐसे में आप टेलीग्राम ग्रुप की मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज कर अधिक पैसा कमा सकते हैं, आपके टेलीग्राम ग्रुप पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके यूट्यूब चैनल पर, ग्रुप द्वारा जाएगा यूट्यूब से आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

#8: स्पॉन्सर पोस्ट सेवाएं बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।

आप अपने टेलीग्राम ग्रुप पर स्पॉन्सर पोस्ट द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, जो की एक काफी पुराना और पॉपुलर तरीका है, स्पॉन्सर पोस्ट लेने के लिए आप ऑनलाइन उन ऐप्स, गेम्स और वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं, जो अधिकतर गूगल पर अपने ऐड चलाती है, आप उन्हें सस्ती कीमतों पर स्पॉन्सर पोस्ट सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं।

#9: बिजनेस का प्रमोशन करके टेलीग्राम से पैसे कमाए।

यदि आप एक बिजनेसमैन है, या आप एक व्यापारी, दुकानदार या कोई ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसे कमाते हैं, तो आप अपने बिजनेस का प्रमोशन अपने टेलीग्राम ग्रुप पर कर सकते हैं, आप अपने बिजनेस संबंधी चीजे टेलीग्राम ग्रुप पर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

और टेलीग्राम ग्रुप की मदद से काफी कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे, आपके बिजनेस में दुगनी रफ़्तार से ग्रोथ होगी, और आपको अपने बिजनेस से काफी ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा।

#10: Subscription fees लेकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।

यदि आप एक अध्यापक है या फिर आप अपने यूजर्स को कुछ ऐसी चीज या कोई ऐसी जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर, सब्सक्रिप्शन फीस लागू कर सकते हैं और हर एक फॉलोअर्स से ग्रुप में जुड़ने व आपसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उनसे एक निश्चित फीस ले सकते हैं और टेलीग्राम ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं।

#11: टेलीग्राम में Products और Services Sell करके पैसे कमाए महीने के 10k से 50k

Telegram se paise kaise kamaye इस सवाल का मतलब यह नही है कि आप मात्र एक या दो तरीके से Telegram से पैसे कमा पायेंगे, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिये Products और Services Sell करना और इस से पैसे कमाना अपने आप एक बहुत अच्छा और बडा स्कोप है।

Telegram से पैसे कमाने के लिये आप किसी प्रोडक्ट और अपनी सर्विसिज को अपने Telegram चेनल पर बेच सकते हैं बस आपका प्रोडक्ट और सर्विसिज अच्छी होनी चाहिये जो कि आपके औडियेंस को पसंद आये।

चलिये अब एक उदहारण से समझ लेते है-

मान लिजीये कि एक Freelance Designer अपनी Designing Skill को लोगो को सिखाता है तो वो एक तो Paid Subscription से पैसे कमा सकता है साथ हि साथ वो अपनी Freelancing Gigs को भी अपने चेनल पर शेयर कर सकता है। जिससे कि वो अपने लिये अपने चेनल से भी Client ले सकता है।

अब हम एक प्रोडक्ट के लिये समझते है कि कैसे हम टेलीग्राम चेनल पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं-

मान लिजीए कि एक दुकान दार या फिर  एक  Affiliate Marketer है जो कि Home and Kitchen के प्रोडक्ट को सेल करता है। तो वो अपने Home and Kitchen के प्रोडक्ट के इमेज या विडियो बनाकर अपने टेलीग्राम चेनल पर अपलोड कर सकता है और उसका पहला टार्गेट होना चाहिये कि उसे अपने चेनल को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना है जिससे उसे एक अच्छी औडियेंस मिल सके। अगर आपको अच्छी औडियेंस मिल जाती है तो आपके प्रोडक्ट भी सेल होने शुरू हो जायेंगे।

तो इस तरह से आप अपने टेलीग्राम चेनल  से Products और Services Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

#12: Telegram bots बनाकर पैसे कमाए महीने के 10k से 20k

Telegram bots बनाकर भी आप आज के इस दोर मे telegram से पैसे कमा सकते हैं, बहुत सारे लोग हैं जो telegram bots बनाकर पैसे कमा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह काम इतना मुश्किल भी नही है कि आप से हो ना सके।

बस इसके लिये आपको कुछ क्रिएटिविटी और technical knowledge की जरूरत पड सकती है वो आपको ओनलाइन मिल जायेगी। जिसे सीख कर आप टेलीग्राम के ऊपर Telegram bots बनाकर और फिर उन्हें बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

#13: टेलीग्राम में वर्चुअल टेलीग्राम असिस्टेंट बनाकर पैसे कमाए महीने के 10k से 50k

अगर  आप Telegram मे मास्टर बन चुके है, और आपको टेलीग्राम के SEO के बारे जानकारी है और आप चेनल को अच्छे से Optimize कर लेते हैं, तो आपको यह सोचने कि जरूरत नही है कि “टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए” क्योंकि इस काम के लिये आपको बहुत सारे लोग मिल जाते हैं।

जो अपने चेनल को मेनेज नहीं कर पाते हैं, उनके पास इतना समय नही है कि वो अपने चेनल पर लगातार पोस्ट कर सके, तो ऐसे में आप उन लोगो के चेनल को असानी से हेंडल कर सकते हैं, इस काम के लिये आपको पैसा भी अच्छा मिल जायेगा और काम भी इतना मुश्किल नही है कि आप इसे कर ना सको।

#14: Link Shortner का यूज करके टेलीग्राम से पैसे कमाए महीने के 1k से 10k

Link Short करके पैसे कमाना इतना आसान है कि आप सिर्फ एक क्लिक से पैसे कमाना शुरु कर सकते है, पर इसके लिए आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस वाला टेलीग्राम चैनल होना जरूरी है, ऑनलाइन आपको Link Shortner वाली बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी, जो आपको लिंक शॉट करने का पैसा देती है, आपको बस गूगल पर ऐसी वेबसाइट सर्च करनी है जो कि आपको लिंक शार्टनर की सुविधा प्रदान करती है साथ ही लिंक शॉट के ऊपर पैसा देती है।

इस तरह की वेबसाइट का उद्देश्य मात्र यही है कि आप जो इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट, प्रोडक्ट या पोस्ट का जब लिंक शॉट करते हैं तो यह वेबसाइट शॉर्टलिंक के अंदर सबसे पहले कुछ एड्स दिखाती है उसके बाद विजिटर को ओरिजिनल वेबसाइट के ऊपर रीडायरेक्ट करती है।

और जो यह वेबसाइट एड्स दिखाती है उन एड्स का कुछ परसेंटेज हमें लिंक को शार्ट करके उसे शेयर करने पर उस पर जो क्लिक आते हैं उसका पैसा देती है।

अब यह पैसा आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप अपने किसी शॉर्टलिंक के ऊपर कितने ज्यादा क्लिक ला सकते हैं क्योंकि जितने ज्यादा क्लिक आपके शॉर्टलिंक पर होंगे उतना ही ज्यादा आप इससे पैसा कमा सकते हैं।

#15: टेलीग्राम चैनल को बेच कर पैसे कमाए महीने के 5k से 100k

आप सभी सोच रहे होंगे कि क्या टेलीग्राम को बेच करके सच में पैसे कमाए जा सकते हैं, तो मैं आपको यहां बता दूं, जी हां आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अपना टेलीग्राम चैनल 100% बेच सकते हैं, पर आप अपने टेलीग्राम चैनल को तब ही बेच सकते हैं जब आपके चैनल पर अच्छे खासे फॉलवर हो और साथ ही उसमें काफी ज्यादा एक्टिव मेंबर्स मौजूद हो।

अगर आपके पास इस तरह का चैनल है तो आप उसको आसानी से बेच सकते हैं, पर अगर आपका चैनल न्यू है और उसमें आपके ज्यादा फॉलोअर्स भी नहीं है तो telegram चैनल पर सबसे पहले followers को बढ़ाना है और अपने चैनल को grow करना है उसी के बाद आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेच सकते हो।

टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए आपको उन ग्रुप्स को ज्वाइन करना है जिनके ऊपर सोशल मीडिया के चैनल्स को खरीदा और बेचा जाता है आप उन ग्रुप में ज्वाइन होकर अपने चैनल के लिए ग्राहक तलाश कर सकते हैं। 

अगर बात की जाए टेलीग्राम चैनल को बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं, तो यहां हम आपको बता दें यह चीज आपके चैनल के मेंबर्स के ऊपर डिपेंड करती है जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स होंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा अपने चैनल को बेचकर कमा सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुछ अतिरिक्त सुझाव

अगर आप अपनी टेलीग्राम ग्रुप या चैनल से अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन निम्नलिखित सुझाव पर काम करना चाहिए:

  • किसी एक विषय पर अपना ग्रुप या चैनल बनाएं।
  • प्रतिदिन नियमित रूप से पोस्ट करें।
  • अपने यूजर्स के साथ जुड़े रहे, कमेंट और poll के माध्यम से उनकी समस्याओं को हल करें।
  • अपने टेलीग्राम ग्रुप और चैनल का अपने अन्य सोशल मीडिया चैनल पर प्रचार करें।

हम आशा करते हैं आपको इस लेख में दी गई जानकारी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए, से आपको काफी ज्यादा मदद मिली होगी और अब आपके मन से टेलीग्राम से पैसे कमाने से संबंधित सभी सवालों के जवाब भी प्राप्त हो गए होंगे, अंत में हमने आपके साथ कुछ ऐसे भी सवाल इस लेख में जोड़े हैं, जो अधिकतर सोशल मीडिया पर पूछे जाते हैं आपको उन्हें भी एक बार पढ़ना चाहिए।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: टेलीग्राम से क्या कमाई होती है?

उत्तर: जी हां, बहुत से लोग टेलीग्राम पर ग्रुप और चैनल बनाकर पैसे कमा रहे हैं, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए लोग उत्पाद बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, प्रीमियम चीजों को बेचकर, ऑनलाइन सर्विस और सेवाएं देकर पैसे कमा रहे हैं।

प्रश्न: टेलीग्राम चैनल से क्या फायदा है?

उत्तर: टेलीग्राम पर चैनल बनाकर आप काफी आसानी से अपने दर्शकों तक पहुंच सकते हैं और उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, साथ ही आप चैनल के माध्यम से अपने दर्शकों को नई चीजों की जानकारी देकर पैसे भी कमा सकते हैं।

प्रश्न: टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कहां किया जाता है?

उत्तर: टेलीग्राम का सबसे ज्यादा उपयोग भारत में होता है और लगभग टेलीग्राम के कुल यूजर मेसी 20% भारतीय हैं, भारत के अलावा टेलीग्राम का अधिक उपयोग रूस, ईरान, बांग्लादेश, दुबई, जैसे कई अन्य देशों में भी होता है।

प्रश्न: Telegram किस देश की कंपनी है?

उत्तर:: टेलिग्राम सन्‌ 2013 मे लांच किया गया था। और इसे दो रशियन भाई Nikolai और Pavel ne मिलकर बनाया है, लेकिन बाद मे कुछ नियम और कानून कि वजह से इसे जर्मन मे शिफ्ट किया गया, लेकिन अब इसका official telegram का ऑफिस दुबई में बताया जाता है।

प्रश्न: क्या Telegram मोनेटाइज होता है?

उत्तर: Telegram मोनेटाइज नही होता है, लेकिन इससे आप बिना Telegram मोनेटाइज के भी पैसे कमा सकते है जिनके बारे मे मेने आपको इसी पोस्ट मे बता दिया हैं।

प्रश्न: टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए?

उत्तर: अगर आप का कंटेंट अच्छा है तो आपके Subscribers अपने आप बहुत जल्द बड जायेंगे, इसके बारे मे ज्यादा सोचने की जरूरत नही है हर इंसान 0 से शुरू करता है और अपनी महनत के बाद ही हीरो बन पाता है। तो आपको महनत करनी है Subscribers बडाने पर ध्यान नही देना है।

प्रश्न: क्या Telegram पर हमारा डाटा Safe है?

उत्तर:: टेलीग्राम हमारे डेटा को अपने सर्वर पर सेव करता है, ऐसे मे जो भी आप चेट करते है वो सिर्फ आपके पास और आपने जिसको भेजा है उनके पास हि होती हैं। किसी तीसरे व्यक्ति के पास आपकी चेट नही पहुच पाती है तो ऐसे मे हम कह सकते है कि Telegram पर हमारा डाटा Safe है और देखिये हर ऐप कि अपनी टर्म और कंडीशन होती है तो आप ज्यादा जानकारी के लिये टेलीग्राम कि ट्र्म और कंडीशन भी पड सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

1 thought on “2024 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीके)”

Leave a Comment