BharatPe का इस्तेमाल खास तौर से वे लोग करते हैं जो अपना खुद का बिजनेस चला रहे हैं। यानी कि वह एक बिजनेसमैन है या फिर रिटेलर है। यह ऐप खास तौर से small और middle level के businessman के लिए बनाया गया है, जो की QR code के जरिए customers से पेमेंट्स accept करते हैं।
इससे उनके पैसों की लेनदेन की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है, क्योंकि BharatPe app से आप almost सभी UPI applications के जरिए पेमेंट को accept कर सकते हैं।
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे। की BharatPe एक इंडिया की कंपनी है, जिसे खास तौर से छोटे और मध्यम बिजनेस मैन को QR code और यूपीआई सर्विस देने के लिए बनाया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि BharatPe से आप पैसे भी कमा सकते हैं?,
आगे इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे की BharatPe क्या है?, इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?, और डिटेल में BharatPe से संबंधित सभी जानकारी आपको आगे दी जाएगी।
BharatPe एप क्या है?
BharatPe ऐप को 20 मार्च 2018 में इंडिया में जारी कर दिया गया था, इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट की जाती है, UPI Service के जरिए आज के समय में हम कैशलेस होकर बेफिक्र पेमेंट ले और दे सकते हैं। Bharat pe एप्लीकेशन पर आपको अपना मर्चेंट अकाउंट बनाना होता है।
जिसके जरिए आप किसी भी UPI application पर पैसे को रिसीव और पेमेंट कर सकते हैं। BharatPe एप से भारत के कम से कम 100 से भी ज्यादा बैंक जुड़े हुए हैं। BharatPe App से जो भी पेमेंट ग्राहक करते हैं वह सीधे व्यापारियों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता हैं।
BharatPe ऐप को डाउनलोड करने का तरीका
BharatPe ऐप भारत में व्यापारी और छोटे कारोबारियों के लिए एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने का प्लेटफॉर्म है, जो कि QR कोड पेमेंट, डिजिटल लेनदेन, और व्यापार लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इसे डाउनलोड करना बेहद आसान है, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है:
#1: Google Play Store या Apple App Store को खोलें।
- एंड्रॉइड उपयोगकर्ता: अपने फोन में Google Play Store को खोलें।
- iOS उपयोगकर्ता: अपने iPhone में Apple App Store को खोलें।
#2: सर्च बार में “BharatPe” लिखकर सर्च करें।
सर्च बार में आपको “BharatPe” टाइप करना है और इसे सर्च करना है। इसके बाद सही ऐप को ढूंढें।
#3: “Install” बटन पर क्लिक करें।
ऐप मिलने के बाद एंड्रॉइड यूजर “Install” बटन पर क्लिक करें और iOS यूजर “Get” पर क्लिक करें।
#4: ऐप ओपन करें।
इंस्टॉलेशन के बाद BharatPe ऐप को ओपन करें।
BharatPe ऐप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस
BharatPe App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा जिसकी प्रक्रिया इस तरह है:
- सबसे पहले BharatPe App को खोल लेना है।
- अब BharatPe पर जितनी भी परमिशन आपसे मांगी जाएगी, आपको उन्हें allow वाले ऑप्शन पर ओके कर देना है।
- अब BharatPe App में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए सत्यापन करें।
- अपने बिजनेस की डिटेल्स जैसे: नाम, पता, बैंक अकाउंट आदि दर्ज करे।
- पैसों की लेन देन करने के लिए अपना QR कोड जनरेट करे।
- इसके बाद अब आप BharatPe App की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
BharatPe ऐप से पैसे कैसे कमाए?
भारत पे से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनको एक-एक करके नीचे explain किया गया है:
संख्या | पैसे कैसे कमाए |
---|---|
1 | BharatPe ऐप पर investment करके कमाई करें। |
2 | Bharat Pe app refer and earn करके पैसे कमाए। |
3 | Bharat Pe पर task complete करके पैसे कमाए। |
4 | BharatPe App से बिल भरकर कैशबैक से पैसे कमाए। |
5 | BharatPe App club membership join करके पैसे कमाए। |
#1: BharatPe ऐप पर investment करके कमाई करें।
इस ऐप पर आपको इन्वेस्टमेंट के लिए ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करके पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां पर आपको इन्वेस्टमेंट करने पर 12% का इंटरेस्ट रेट yearly मिलता है। यानी कि आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर 12% का ब्याज कमा सकते हैं और अपने पैसे का इस्तेमाल करके एक अच्छा खासा रिटर्न ले सकते हैं।
#2: Bharat Pe app refer and earn करके पैसे कमाए।
रेफर करके earn करने का ऑप्शन आपको Bharat Pe app पर पैसे कमाने का मौका देता है। इस एप्लीकेशन पर आप Invite a Friend & Earn के ऑप्शन के जरिए अपने दोस्तों और जानने वालों को रेफर कर सकते हैं। इसके बदले में आपको यहां पर points मिलते हैं। यानी कि एक रेफर से आप 1500 points कमा सकते हैं। यहा 1 रुपए 4 points के बराबर होता है, यानी कि एक रेफर पर आपको ₹450 रुपए का फायदा होता है।
#3: Bharat Pe पर task complete करके पैसे कमाए।
Bharat Pe application के use से जब भी आप कोई सर्विस का use करते हैं, तो आपको कैशबैक का benefit मिलता है। इस एप्लीकेशन के डैश बोर्ड पर आपको बैंकिंग का ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर आप डेबिट बैलेंस और क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं। जब भी आप इस एप पर डेबिट बैलेंस या क्रेडिट लिमिट को इस्तेमाल करते हैं, तो हर एक ट्रांजैक्शन पर आपको 1% का कैशबैक की कमाई होती है।
यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट के रूप में 25,000 का इंस्टेंट लोन भी मिलता है। जिसे आप इमरजेंसी में ले सकते हैं। इन पैसों को redeem करने के लिए आपको PayBack एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, जहां पर आप इन पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।
#4: BharatPe App से बिल भरकर कैशबैक से पैसे कमाए।
BharatPe App से आप रिचार्ज करके और बिल की पेमेंट करके अपने बिल पर 10% का डिस्काउंट ले सकते हैं, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप गैस बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge वगैरह करके सिधे 10% का डिस्काउंट पा कर कैशबैक ले सकते हैं।
#5: BharatPe App club membership join करके पैसे कमाए।
BharatPe App पर क्लब मेंबरशिप से जुड़ने के बहुत से फायदे हैं, इसमें अगर आप ₹1000 की भी मेंबरशिप साल भर के लिए लेते हैं तो आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे:
- BharatPe एप्लीकेशन पर मेंबरशिप लेने से आपको रिचार्ज करने पर और बिल भरने पर जहां 10% का डिस्काउंट मिलता था वहीं 20% का डिस्काउंट मिलता है। यानि की सीधे दूगना फायदा होता है।
- मेंबरशिप लेने से आपको इस एप्लीकेशन पर ₹10,000 तक का कैशबैक जीतने का भी सुनहरा मौका मिलता है।
- इस मेंबरशिप के जरिए आप BharatSwipe के जरिए हजार रुपए तक की छूट भी ले सकते हैं और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ आप लोन ले सकते हैं।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: BharatPe App में QR code किस type का मिलता है?
उत्तर: यहां पर आपको Paytm, PhonePe, Google Pay, BHIM UPI, और बाकी की UPI से पैसे रिसीव करने के लिए QR code मिलता है।
प्रश्न: क्या BharatPe पर पेमेंट के लेनदेन का कोई चार्ज लगता है?
उत्तर: जी नहीं, इस एप्लीकेशन पर पैसों के लेनदेन के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगता।
प्रश्न: BharatPe पर अगर पेमेंट फेल हो जाए तो क्या होगा?
उत्तर: अगर पेमेंट फेल हो जाए तो ऐसे में आप Support Section पर कंप्लेंट कर सकते हैं और अगर आपका पैसा डेबिट हो गया है, तो ऐसी कंडीशन में चार-पांच दिन में आपका पैसा वापस हो जाता है।