Indiamart se paise kaise kamaye: 2025 में इंडिया मार्ट से पैसे कैसे कमाए? (₹50,000 महीना)



इंडियामार्ट भारत की एक बहुत बड़ी ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां पर manufacturers, suppliers और exporters अपने प्रॉडक्ट्स को बेचते हैं। इंडियामार्ट को भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन B2B (business to business) मार्केट कहा जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर buyers और sellers एक साथ जुड़ते हैं। 

इंडिया मार्ट पर छोटे, मध्य और बड़े बिजनेसमैन अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज को बेच सकते हैं, अगर आप भी इंडियामार्ट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम विस्तार से आपको समझाएंगे की किस तरह से आप कुछ खास तरीकों का इस्तेमाल करके इंडिया मार्ट से बढ़िया ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। 

इंडिया मार्ट से पैसे कैसे कमाए

IndiaMART App Review in Hindi: इंडियामार्ट की जानकारी

विशेषताविवरण
ऐप का नामIndiaMART (इंडियामार्ट)
शुरुआत1999
संस्थापकदिनेश अग्रवाल
कंपनीIndiaMART InterMESH Ltd.
मुख्यालयनोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत
प्रमुख उद्देश्यव्यापारियों और उपभोक्ताओं को एक ऑनलाइन B2B (Business-to-Business) प्लेटफॉर्म पर जोड़ना
प्रमुख सेवाएंबिजनेस लिस्टिंग, प्रोडक्ट खरीद और बिक्री, प्राइसिंग और कैटलॉग शेयरिंग, वेरिफाइड लीड्स
कंटेंट की भाषाएंहिंदी और अंग्रेजी
प्रमुख उपयोगकर्ता आधारछोटे और मध्यम उद्योग, थोक विक्रेता, निर्माता, सप्लायर
कमाई के अवसरप्रीमियम लिस्टिंग, विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन मॉडल
मुख्य फीचर्सप्रोडक्ट ब्राउज़िंग, वेंडर से संपर्क करना, क्वोटेशन मंगवाना, अकाउंट मैनेजमेंट
कैटेगरीजइलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि उत्पाद, कपड़े, औद्योगिक मशीनरी, फार्मा उत्पाद, खाद्य एवं पेय पदार्थ, रसायन, उपभोक्ता उत्पाद, ऑटोमोबाइल आदि
प्रीमियम सदस्यता“IndiaMART लीड्स” सेवा, जहां सप्लायर्स को अधिक लीड्स प्राप्त होती हैं
उपलब्ध प्लेटफॉर्मएंड्रॉइड, iOS, वेब
डाउनलोड लिंकIndiaMART ऐप – Google Play Store
ग्राहक सेवाचैट सपोर्ट, ईमेल, कॉल सेंटर, वेब पोर्टल के माध्यम से
इंस्टॉल10 मिलियन से अधिक (Play Store पर)
विज्ञापन मॉडलबैनर विज्ञापन, स्पॉन्सर्ड लिस्टिंग
पॉपुलैरिटीभारतीय छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए सबसे बड़े B2B मार्केटप्लेस में से एक
वेरिफाइड बिजनेस लिस्टिंगIndiaMART पर सत्यापित विक्रेताओं और उत्पादों की सूची
फ्री उपयोगकर्ता विकल्पप्रोडक्ट ब्राउज़ करना, विक्रेता से कोटेशन प्राप्त करना, इन्क्वायरी भेजना
सेफ्टी फीचरविक्रेता और खरीदार के बीच सुरक्षित बातचीत, शिकायत प्रबंधन
भारत में प्रतियोगी ऐप्सTradeIndia, Udaan, Alibaba (इंडिया), ExportersIndia
अवॉर्ड्स और मान्यताभारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस
उद्देश्यभारत में व्यापार को डिजिटल बनाना और छोटे, मध्यम व्यापारियों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराना

इंडियामार्ट पर सेलर बनने के लिए स्टेप बाय स्टैंप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

यह हम सभी जानते हैं कि किसी भी बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर का होना कितना जरूरी है, तो ऐसे में इंडियामार्ट के प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने के लिए जीएसटी नंबर का होना बहुत ज्यादा जरूरी है, इससे यह पता चलता है कि गवर्नमेंट का आपकी ट्रेडिंग पर पूरी नजर है। 



इंडियामार्ट पर प्रोडक्ट और सर्विस सेल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है: 

  • सबसे पहले आपको इंडिया मार्ट की वेबसाइट खोलनी है जहां पर आपको सेलर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी, पासवर्ड और बिजनेस की डिटेल डालकर एक सेलर अकाउंट क्रिएट करना होगा। 
  • अब इंडिया मार्ट आपसे कांटेक्ट करेगा ताकि यह वेरीफाई हो सके कि आपका बिजनेस लीगल है, जिसके लिए इंडियामार्ट आपसे आपका: 
  • जीएसटी नंबर वेरिफिकेशन करेंगे 
  • आपका बिजनेस sole proprietorship है या फिर partnership पर है यह भी वेरीफाई करेगा। 
  • आपका एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए आपको बिजली का बिल दिखाना होगा, ताकि पता चल सके कि आप कहां से बिजनेस चला रहे हैं।
  • आपको अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होगी। 
  • आखरी में आपने जो भी डॉक्यूमेंट और डिटेल सबमिट की है उनको चेक किया जाएगा। 
  • अब आपको अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विस को सेल करने के लिए उनकी बढ़िया फोटो और डिस्क्रिप्शन को लाइव अपलोड करना और प्राइसिंग सेट करनी होगी। 

इंडियामार्ट के साथ प्रोडक्ट लिस्टिंग करने की सबसे बढ़िया बात यह है कि यहां पर आपके प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए किसी तरह की कोई फीस देने की जरूरत नहीं होती है। 

इंडिया मार्ट पर  potential customers आप से कांटेक्ट कर सकते हैं और आप अपने प्रॉडक्ट्स सेल कर सकते हैं। इंडियामार्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां buyers अपनी जरूरत के मुताबिक sellers से कोटेशन की डिमांड करते हैं इस प्रक्रिया को Request for Quotations के नाम से जाना जाता है।

इंडियामार्ट से पैसे कमाने हेतु आवश्यक जानकारी

अगर आप एक व्यापारी या बिजनेसमैन है और इंडियामार्ट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।



#1: इंडियामार्ट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग करें।

इंडियामार्ट से पैसे कमाने हेतु सर्वप्रथम आपको अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी और इसके लिए इंडियामार्ट पर सबसे पहले अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी, फोटो और कीमत के साथ उसे अपलोड करें। ध्यान रखें, कि आपकी लिस्टिंग साफ, आकर्षक और जानकारीपूर्ण होनी चाहिए।

इससे खरीदारों को आपके प्रोडक्ट आसानी से समझ आएंगे और वो उन्हें पसंद करेंगे और जब कोई ग्राहक आपके उत्पाद या प्रोडक्ट में रुचि दिखाता है, तो आपको एक लीड प्राप्त होगी, जिससे आप अपनी बिक्री को आगे और बढ़ा सकते हैं।

#2: इंडियामार्ट की प्रीमियम सदस्यता लें।

IndiaMART पर अधिक लीड्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंडियामार्ट की प्रीमियम सदस्यता लेनी होगी, क्योंकि प्रीमियम सदस्यता के जरिए आपका बिजनेस लिस्टिंग में सबसे ऊपर नज़र आता है, जिससे आपके प्रोडक्ट्स अधिक ग्राहकों तक पहुंचते हैं और ज्यादा से ज्यादा आपको लीड मिलने की संभावना रहती है और आपके प्रोडक्ट की बिक्री में 2 गुना तेजी से इजाफा होगा।

#3: कस्टम ऑर्डर्स पर काम करें।

इंडियामार्ट पर कई ऐसे भी ग्राहक आते हैं, जो अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टम ऑर्डर्स कि मांग करते हैं, आप इस तरह के कस्टम ऑर्डर्स को स्वीकार करके, उनकी जरूरत अनुसार कस्टम प्रोडक्ट बना कर देते हैं तो वह रेगुलर आपके ग्राहक बन सकते हैं, इससे ग्राहक बार-बार आपके पास आएंगे और इससे आपकी कमाई तेज़ी से बढ़ेगी।

#4: इंडियामार्ट पर सर्विस प्रोवाइडर का काम शुरू करे।

अगर आप किसी सर्विस से रिलेटेड काम करते हैं, जैसे कि मशीनरी मेंटेनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, या कंसल्टेंसी, इत्यादि तो ऐसे में आप इंडियामार्ट पर अपनी सर्विसेज को भी लिस्टिंग कर सकते हैं, इंडियामार्ट पर सर्विसेज से रिलेटेड भी काफी ग्राहक रहते हैं, कई कंपनियां अच्छी सेवाओं के लिए नए सर्विस प्रोवाइडर्स की तलाश करती हैं।

#5: अपने ग्राहको से जुड़ाव बढ़ाएं।

इंडियामार्ट पर रेगुलर ग्राहक बनाए रखने के लिए आपको अपने ग्राहकों के साथ जुड़ाव बनाकर रखना है, उन्हें उनके सवालों के बिल्कुल सही और सटीक जवाब देने हैं, और आपको अपने नए एवं पुराने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखना है, इससे आपके बिजनेस में काफी ज्यादा ग्रोथ होगी।

#6: प्रोडक्ट क्वालिटी और डिलीवरी पर ध्यान दें।

हर बिजनेस में ग्राहक की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण होती है, अगर आपके उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी है और समय पर आप उसकी डिलीवरी दे रहे है, तो ग्राहक आपके साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं, साथ ही आपके ग्राहक नहीं ग्राहकों को आपके बारे में रेफर जरूर करते हैं।

इंडियामार्ट से पैसे कमाने के सरल और प्रभावी तरीके

यहां हमने आपको इंडियामार्ट से पैसे कमाने के कुछ सरल और प्रभावी तरीकों की जानकारी दी है, जो की निम्नलिखित है:

संख्याइंडियामार्ट से पैसे कमाने के तरीके
1इंडियामार्ट पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल करके पैसे कमाए।
2Drop shipping द्वारा इंडियामार्ट से पैसे कमाए।
3इंडियामार्ट द्वारा Reselling का बिजनेस करके पैसे कमाए।
4इंडियामार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।
5ऑनलाइन सर्विस देकर इंडियामार्ट से पैसे कमाए।
6Premium Services के जरिए इंडियामार्ट से पैसे कमाए।

#1: इंडियामार्ट पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल करके पैसे कमाए।

अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंडिया मार्ट पर listed कर सकते हैं ताकि आपका प्रोडक्ट या सर्विस इंडियामार्ट पर live हो जाए और जितने भी इंटरेस्टेड buyers है वह आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आर्डर कर सके। 

इंडियामार्ट के जरिए आप अपने बिजनेस के लिए एक seller account create कर सकते हैं, जिससे कि आपका प्रोडक्ट्स बढ़िया तरीके से लिस्टिंग हो जाए और आपके प्रोडक्ट और सर्विस के ऑर्डर्स के नंबर्स बढ़ सके। 

इंडियन मार्ट पर उस तरह की कंपनी या बिजनेस अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज़ को अच्छे से सेल कर पाते हैं जो की ज्यादा ऑर्डर्स को पूरा कर सकते हैं।

#2: Drop shipping द्वारा इंडियामार्ट से पैसे कमाए।

अगर आपका खुद का कोई बिजनेस या प्रोडक्ट नहीं है तो भी इंडियामार्ट आपको पैसे कमाने का जरिया देता है जिसे ड्रॉपशिपिंग मॉडल के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ड्रॉपशिपिंग के जरिए आप दूसरे सेलर के प्रोडक्ट्स को लिस्ट करके ऑर्डर ले सकते हैं और seller से सीधे buyer को प्रोडक्ट की शिपिंग करवा सकते हैं। 

ड्रॉपशिपिंग के जरिए आपको अपना स्टॉक बनाने की कोई जरूरत नहीं होती है, आप केवल बीच में कमीशन लेकर इंडियामार्ट से पैसा कमा सकते हैं। 

#3: इंडियामार्ट द्वारा Reselling का बिजनेस करके पैसे कमाए।  

इंडियामार्ट से पैसा कमाने के लिए आप bulk में प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं, इसके लिए आप इंडियामार्ट से कम कीमतों पर सामान खरीद कर उसे ज्यादा कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचकर बीच का मार्जिन मुनाफे के रूप में कमा सकते हैं, जैसे कि: 

  • इंडियामार्ट से खरीदे हुए समान या उत्पाद को आप ऑफलाइन दुकानों में या सेल लगाकर सभी सामान को बेचकर पैसे कमा सकते है।
  • इसके अलावा इंडियामार्ट से खरीदे हुए सामान को आप ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

और इस पूरी प्रक्रिया को reselling के नाम से जाना जाता है। अर्थात आप इंडियामार्ट के द्वारा reselling का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।

#4: इंडियामार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए। 

अगर आप के पास खुद की वेबसाइट है या आप blogging करते तो आप इंडिया मार्ट के प्रोडक्ट्स के जरिए एफिलिएट लिंक बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर उसे डालकर आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं।  इस तरह से आप के लिंक से जो भी लोग सामान परचेज करेंगे, तो उससे आपको कमीशन मिलेगा और आपको बैठे बिठाये काफी अच्छी कमाई हो जाएगी। 

#5: ऑनलाइन सर्विस देकर इंडियामार्ट से पैसे कमाए।

इंडिया मार्ट पर जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि प्रोडक्ट्स के साथ-साथ सर्विसेस को भी लिस्टेड कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई स्किल आता है जिसमें आप एक्सपर्ट है तो आप ऑनलाइन सर्विस देने के लिए लिस्टेड हो सकते हैं जैसे की वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे प्रोफेशनल सर्विसेज आप सेल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

#6: Premium Services के जरिए इंडियामार्ट से पैसे कमाए।

इंडियामार्ट सेलर्स को प्रीमियम मेंबरशिप भी देता है, जहां पर सेलर के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा दिखाया जाता है, ऐसे में प्रीमियम सर्विस लेने से अच्छा मार्केटिंग सपोर्ट मिलता है, ज्यादा लीड्स मिलती है, जिससे कि आपके पास ऑर्डर्स भी तेजी से बढ़ते हैं और आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: इंडियामार्ट पर सभी तरह के प्रोडक्ट्स को बेचा जा सकता है?

उत्तर: जी हां, इंडिया मार्ट पर सभी तरह के प्रोडक्ट्स बेचे जा सकते हैं, लेकिन कुछ खास प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हें लिस्टिंग करने के लिए एक लाइसेंस या फिर परमिशन की जरूरत होती है। 

प्रश्न: इंडिया मार्ट पर मार्केटिंग कैसे की जा सकती है?

उत्तर: इंडियामार्ट पर आप अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए प्रमोशन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने लिस्टेड प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ आप ईमेल मार्केटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न: इंडियामार्ट पर पेमेंट कैसे ली जाती है?

उत्तर: बैंक ट्रांसफर, कैश ऑन डिलीवरी और UPI के जरिए आप इंडियामार्ट पर पेमेंट प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: क्या IndiaMART पर लिस्टिंग फ्री है?

उत्तर: जी हां, आप अपनी बेसिक लिस्टिंग मुफ्त में कर सकते हैं, लेकिन अधिक लीड्स पाने के लिए प्रीमियम सदस्यता भी ले सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment