आज के समय में Youtube पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां पर ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर के या डांस करके या पॉडकास्ट करके या ब्लॉगिंग करके हजारों लोग पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने का सोर्स यूट्यूब प्रोग्राम पार्टनरशिप, सुपर चैट, सुपर स्टिकर और चैनल का मेंबरशिप है।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत यूट्यूब अपने कुल ऐड रिवेन्यू का 55% युटुब क्रिएटर को देता है, और आज के इस लेख में हम जानेंगे यूट्यूब आपको कब पैसा देता है, तो आईए जानते हैं।
YouTube कितने दिन बाद पैसे देता है? | यूट्यूब से कितने दिन बाद पैसा मिलता है?
यूट्यूब आपको तभी पैसे देता है, जब आपके youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 12 महीने के अंदर 4000 घंटे का वाचिंग टाइम पूरा होता है। उसके बाद ही आप यूट्यूब प्रोग्राम पार्टनरशिप को ज्वाइन करने के लिए एलिजिबल होते हैं। फिर उसके बाद आपकी यूट्यूब चैनल के वीडियो पर ऐड आना स्टार्ट हो जाता है, जिससे पैसे की कमाई होती है और फिर जब आप $100 की कमाई कंप्लीट हो जाती है।
उसके बाद यूट्यूब हर महीने की 21 तारीख को सभी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर देता है।
YouTube से भुगतान प्राप्त करने के प्रोसेस को समझे।
YouTube चैनल से होने वाली कमाई Google AdSense के ज़रिए हमें दी जाती है, और जब यूट्यूब से $100 या $100 से ऊपर की कमाई हो जाती है, तो अगले महीने की 21 तारीख को यूट्यूब हमारे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करता है, जो कि हमें 3 से 10 दिन के अंदर हमारे बैंक खाते में मिल जाता है।
- यूट्यूब से होने वाली कमाई महीने की आखिरी तारीख को ऐडसेंस अकाउंट में दिखाई देती है।
- यूट्यूब से होने वाली कमाई हमें गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) द्वारा प्राप्त होती है।
- Google AdSense पर जब आपकी कमाई $100 या $100 से अधिक हो जाती है तो अगले महीने की 21 तारीख को AdSense आपके बैंक में पैसा ट्रांसफर करता है।
- गूगल एडसेंस से ट्रांसफर किया गया पैसा आपके बैंक खाते में 3 दिन से 10 दिनों में आ जाता है।
उदाहरण: अगर आपने जनवरी में 100 डॉलर कमाए, तो वो आपके AdSense बैलेंस में 31 जनवरी को दिखने लगेगा, उसके बाद AdSense इसे 21 फरवरी को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करता है और लगभग 22 फरवरी से 28 फरवरी तक पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है।
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?
अगर आपने अभी-अभी यूट्यूब पर एक नया चैनल बनाया है और जानना चाहते हैं यूट्यूब से कमाई कैसे होती है तो इसकी संपूर्ण जानकारी यहां नीचे आपके साथ साझा की गई है जो कि निम्न प्रकार से है:
#1: यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करे।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब की कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस को पूरा करना जरूरी है, जिसमें आपको सर्वप्रथम अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्सक्राइबर और 1 साल के अंदर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा। और जब आप यूट्यूब की इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
#2: यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करे।
जब आपकी 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तो उसके बाद आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना है, और अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना है, ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर गूगल के ऐड नजर आने लगेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
किंतु ध्यान रहे, यूट्यूब द्वारा कमाए गए कुल ऐड रिवेन्यू का लगभग 55% कंटेंट क्रिएटर को मिलता है और बाकी यूट्यूब अपने पास रखता है। यूट्यूब पर आपको 1000 व्यूज पर पैसा “कॉस्ट पर क्लिक” (CPC) के हिसाब से देता है, और इंडिया में कॉस्ट पर क्लिक पर बहुत कम पैसा मिलता है।
इस हिसाब से इंडिया में 1000 व्यूज पर लगभग $0.5 से लेकर $1 तक मिलता है। वहीं अमेरिका में कॉस्ट पर क्लिक बहुत हाई है। वहां पर 1000 व्यूज पर लगभग 6 डॉलर तक की कमाई हो जाती है।
#3: गूगल ऐडसेंस में $100 होने के बाद पैसा मिलता है।
यूट्यूब तभी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है। जब आपके गूगल ऐडसेंस के अकाउंट में न्यूनतम 100 डॉलर या $100 से अधिक हो जाते हैं।
#4: मंथली पेमेंट सायकल के अनुसार यूट्यूब का पेमेंट मिलता है।
जब आपके ऐडसेंस खाते में $100 हो जाते हैं तो अगले महीने की 21 तारीख को गूगल ऐडसेंस द्वारा यूट्यूब का पैसा आपके बैंक खाते में डाल देता है, जो आपके खाते में लगभग 3 से 10 दिन में जमा हो जाते हैं।
अर्थात: यूट्यूब हमेशा मंथली पेमेंट सायकल के अनुसार पेमेंट देता अर्थात जैसे की मई के महीने में कमाई $100 या $100 से अधिक होने पर, यूट्यूब उसे आपके पैसे को मई के महीने में ट्रांसफर ना करके, बल्कि जून के महीने में ट्रांसफर करता है।
#5: कट-ऑफ डेट और भुगतान तिथियां।
यूट्यूब हमेशा पेमेंट महीने के 21 तारीख से लेकर के 26 तारीख के बीच में करता है। यह पेमेंट यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के अकाउंट में आने में 3 दिन से लेकर के 10 दिन का समय लग जाता है।
यूट्यूब प्रोग्राम पार्टनर जॉइन करने पर कमाई कैसे होती है?
यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस से कमाई दो तरह से होती है, पहला Cost Per Thousand Impressions जिसके अंतर्गत यूट्यूब चैनल पर 1000 विज्ञापन दिखाने की बाद पेमेंट किया जाता है। दूसरा तरीका: Cost Per Click (CPC) का है, जिसमें लोगों को यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले एड्स (ads) पर जब कोई यूजर क्लिक करता है, तो युटुब क्रिएटर को उसका पैसा मिलता है।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने के बाद कितने रुपए मिलते हैं?
उत्तर: यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने के साथ 1 साल के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइमिंग पूरा होती है, तब यूट्यूब से हर महीने 50 डॉलर से लेकर के 100 डॉलर तक की अर्निंग हो सकती है और यूट्यूब से होने वाली कमाई यूट्यूब वीडियो पर व्यूज से होती है, सब्सक्राइबर से कोई कमाई नहीं होती।
प्रश्न: यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर: यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज पर मिलने वाले पैसे का निर्धारण सीपीसी और सीपीएम पर डिपेंड करता है, सीपीसी और सीपीएम जितना हाई रहेगा आपको पैसा उतना ही अधिक मिलेगा, हालांकि इंडिया में सीपीसी कम है इस हिसाब से 1 लाख व्यूज पर आपको लगभग ₹40000 से लेकर ₹80000 तक मिल सकते हैं।
प्रश्न: YouTube 1 दिन में कितना कमाता है?
उत्तर: यूट्यूब एक दिन में 8 करोड रुपए से लेकर 10 करोड रुपए के बीच में कमाता है।
प्रश्न: यूट्यूब 1k व्यूज पर कितने रुपए देता है?
उत्तर: भारत में यूट्यूब 1000 व्यूज पर ₹100 से लेकर के ₹300 तक देता है।
प्रश्न: 1 लाख सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?
उत्तर: यूट्यूब पर 100000 सब्सक्राइबर होने पर महीने की कमाई ₹50000 से लेकर की 1.5 लाख रुपए तक होती है।