Anpadh paise kaise kamaye: अशिक्षित पुरुष और महिलाएं कैसे पैसा कमा सकते हैं?



Anpadh paise kaise kamaye, क्या अनपढ़ पैसे कमा सकता है, अनपढ़ लोग कौन सा काम करके पैसे कमा सकते हैं, अनपढ़ व्यक्ति क्या हर महीना ₹100000 तक कमा सकते हैं, आईए जानते हैं। 

एक इंसान के लिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण है और वर्तमान समय में शिक्षा के ऊपर काफी अधिक ध्यान दिया जा रहा है, आज हर व्यक्ति, चाहे वह गरीब हो या अमीर हो, सभी को समान रूप से शिक्षा प्राप्त होती है। किंतु आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें शिक्षा प्राप्त नहीं हुई है और शिक्षा प्राप्त न होने के कारण, उन्हें किसी अच्छी प्राइवेट कंपनी में या सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।

ऐसे में एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति या एक अनपढ़ पैसे कैसे कमाए, यह एक बहुत बड़ा सवाल सामने आता है और आपके इस सवाल का जवाब आपको हम इस लेख के माध्यम से दे रहे हैं, आज आप इस लेख के माध्यम से उन सभी व्यवसाय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें एक अनपढ़ व्यक्ति करके पैसे कमा सकता है।



अनपढ़ पैसे कैसे कमाएं?

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

आज टेक्नोलॉजी भरी इस दुनिया में पैसे कमाना काफी आसान हो गया है, फिर चाहे वह एक पढ़ा लिखा व्यक्ति हो या एक अनपढ़ व्यक्ति, हर इंसान आज ऑनलाइन, ऑफलाइन, घर पर रहकर या एक नया व्यवसाय या बिजनेस करके पैसे कमा सकता है और यहां आपको सबसे लोकप्रिय व्यवसाय के बारे में बताया गया है, जिन्हें एक अनपढ़ व्यक्ति कर सकता है और पैसे कमा सकता है। 

संख्यापैसे कमाने के तरीके
1शारीरिक श्रम और परिश्रम करके पैसे कमाए।
2छोटा व्यवसाय करके पैसे कमाए।
3खाद्य सामग्री का व्यवसाय करके पैसे कमाए।
4दुकान खोल कर पैसे कमाए।
5पशुपालन करके पैसे कमाए।
6खेती करके पैसे कमाए।
7नौकरी करके पैसे कमाए।
8हाथ का हुनर सीख कर पैसे कमाए।
9घरेलू काम करके पैसे कमाए।
10सुरक्षा गार्ड का काम करके पैसे कमाए।
11कार ड्राइवर का काम करके पैसे कमाए।

#1: शारीरिक श्रम और परिश्रम करके पैसे कमाए।

एक अनपढ़ आदमी शारीरिक श्रम करके पैसे कमा सकता है अर्थात आप मजदूरी, खेती बाड़ी, हस्तशिल्प, लकड़ी का काम, मिट्टी के बर्तन बनाना, वेल्डिंग का काम, बैनर बनाने का काम, इत्यादि सभी शारीरिक श्रम वाले काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

#2: छोटा व्यवसाय करके पैसे कमाए।

एक अनपढ़ इंसान अपना खुद का छोटा व्यवसाय खोलकर पैसे कमा सकता है अर्थात आप उन व्यवसाय को कर सकते हैं जिन्हें एक छोटी सी जगह पर किया जा सके, जैसे की: अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय, मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय, पत्तल दोना बनाने का व्यवसाय, मिट्टी के बर्तन बनाने का काम, मूर्ति बनाने का व्यवसाय, इत्यादि छोटे व्यवसाय करके पैसे कमा सकते हैं। 

#3: खाद्य सामग्री का व्यवसाय करके पैसे कमाए। 

अनपढ़ व्यक्ति खाद्य सामग्री बेचकर भी पैसे कमा सकता है अर्थात अगर आपको खाद्य सामग्री बनाने का काफी अच्छा अनुभव है या आपको खाने पीने की स्वादिष्ट चीजे बनाना आता है, तो आप चाट, पानी पुरी, कचोरी समोसा, पोहा, टिकिया, जूस सेंटर, इत्यादि खाद्य सामग्री से संबंधित व्यवसाय करके पैसे कमा सकते हैं।

#4: दुकान खोल कर पैसे कमाए। 

एक अनपढ़ व्यक्ति कम पूंजी में किए जाने वाले व्यवसाय से संबंधित दुकान खोल कर पैसे कमा सकता है, अर्थात अनपढ़ आदमी फल सब्जी की दुकान, चाय की दुकान, नाश्ते की दुकान, हलवाई की दुकान, मोबाइल की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान, कपड़ों की दुकान, जूस की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, आदि दुकान खोल कर पैसे कमा सकता है।

#5: पशुपालन करके पैसे कमाए।

अनपढ़ व्यक्ति पशुपालन करके भी पैसे कमा सकता है अर्थात आप दूध देने वाले पशु पाल कर एवं वह पशु जिनसे आपको मांस और अंडा प्राप्त होता है उन्हें पालकर आप पैसे कमा सकते हैं, आप गाय, भैंस और बकरी के दूध को बेचकर पैसे कमा सकते हैं एवं मुर्गी पालन कर उसके मांस और अंडे को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। 

#6: खेती करके पैसे कमाए।

अगर आपके पास खेती करने हेतु उपयुक्त जमीन है तो आप अपनी जमीन पर सब्जियां, गेहूं, चावल, आदि की खेती करके पैसे कमा सकते हैं, और अगर आपके पास कोई भी जमीन नहीं है पर आपको खेती का काफी अच्छा ज्ञान है, तो ऐसे में आप खेती की जमीन किराए पर लेकर, उस पर खेती करके पैसे कमा सकते हैं।

#7: नौकरी करके पैसे कमाए। 

अनपढ़ व्यक्ति बड़ी-बड़ी दुकानों पर नौकरी करके ₹15000 से लेकर 25000 रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हैं, शहरों में लगभग सभी बड़ी दुकानों पर काम करने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता होती है, आप इन दुकानों पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

#8: हाथ का हुनर सीख कर पैसे कमाए। 

बिना पढ़े लिखे पुरुष और महिलाएं हाथ का हुनर सीख कर घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में हाथ से किए गए काम की अत्यधिक मांग देखने को मिलती है, आप हाथ से किए जाने वाले काम सीख कर पैसे कमा सकते हैं यदि बात की जाए हाथ से किए जाने वाले काम कौन-कौन से हैं तो उससे संबंधित कुछ लोकप्रिय हाथ के हुनर वाले काम के नाम यहां साझा किए गए हैं, जो की निम्नलिखित है: 

  • कड़ाई बुनाई 
  • सिलाई बुनाई
  • मिट्टी के बर्तन बनाना,
  • मूर्तियां बनाना,
  • अगरबत्ती बनाना
  • प्लास्टिक और लकड़ी के खिलौने बनाना 
  • पैकेजिंग संबंधित पैकेट बनाना
  • दोना पत्तल बनाना 
  • कच्चे माल को तैयार कर मार्केट में बेचना 

#9: घरेलू काम करके पैसे कमाए। 

अनपढ़ महिलाएं और कम पढ़ी-लिखी महिलाएं दूसरों के घरों में कपड़े धोने का काम, बर्तन धोने का काम, खाना बनाने का काम, बच्चों की देखभाल का काम, इत्यादि घरेलू काम करके पैसे कमा सकती हैं।

#10: सुरक्षा गार्ड का काम करके पैसे कमाए। 

अनपढ़ व्यक्ति बिना किसी डिग्री के होटल, दुकानों, बड़ी-बड़ी इमारतो, शादी विवाह स्तल, आदि जगह पर सुरक्षा गार्ड का काम करके पैसे कमा सकता है।

#11: कार ड्राइवर का काम करके पैसे कमाए।

बड़े-बड़े सरकारी अफसर और बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के पास उनकी पर्सनल कार होती है, और वह अपनी कार चलाने के लिए ड्राइवर रखते हैं, आप उन लोगों के लिए कार ड्राइवर का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

हम आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, यहां पर हमने आपको वह सभी लोकप्रिय व्यवसाय बताएं हैं, जिन्हें हर अनपढ़ आदमी कर सकता है और पैसे कमा सकता है। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर 

प्रश्न: क्या घर बैठे अनपढ़ लोग भी पैसा कमा सकते हैं?

उत्तर: जी हां, एक अनपढ़ आदमी घर बैठे अगरबत्ती बनाने का काम, मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां, सिलाई, हस्तशिल्प का काम, आदि करके पैसे कमा सकता है।

प्रश्न: एक अनपढ़ आदमी 1 लाख महीने कैसे कमा सकता है?

उत्तर: एक अनपढ़ आदमी, एक अच्छे व्यवसाय या एक अच्छा बिजनेस करके ₹100000 तक हर महीने कमा सकता है।

प्रश्न: अनपढ़ आदमी कितना पैसा कमा सकता है?

उत्तर: अनुमानित रूप से अनपढ़ आदमी हर महीने ₹15000 से लेकर ₹30000 तक आसानी से कमा सकता है।

प्रश्न: क्या अनपढ़ आदमी एक लाख रुपए महीना कमा सकता है?

उत्तर: अनपढ़ आदमी के लिए ₹100000 प्रति माह कामना एक बड़ी चुनौती है, हालांकि एक अनपढ़ आदमी कई तरीकों से 15000 रुपए से लेकर ₹30000 तक प्रतिमाह आसानी से कमा सकता है, और ₹100000 हर महीने कमाना आपके व्यवसाय पर निर्भर करता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment