Ebook Se Paise Kaise Kamaye: ईबुक लिखकर पैसे कमाने के 10 आसान तरीके



वर्तमान समय में लोग स्मार्टफोन और सस्ते इंटरनेट के आ जाने के कारण अब किताबों से दूर होने लगे हैं, पर अब लोग किताबों को अपने मोबाइल पर ईबुक के रूप में पढ़ने लगे हैं, क्योंकि किताबों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना थोड़ा मुश्किल होता है, वहीं दूसरी तरफ ईबुक को आप अपने मोबाइल में काफी कम स्टोरेज में सेव करके रख सकते हैं। 

और अपनी सभी मनपसंद किताबों को ईबुक के रूप में, मोबाइल के माध्यम से कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं और जब मन चाहे उन्हें पढ़ सकते हैं, और इसीलिए आज के समय में ईबुक का मार्केट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यदि आप एक लेखक है और आप लोगों की जरूरत के अनुसार ईबुक लिख सकते हैं, तो यकीन मानिए आप घर बैठे ईबुक से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

आज के इस लेख में हमने आपको ईबुक क्या है, ईबुक से पैसे कैसे कमाए, क्या ईबुक लिखकर पैसे कमाए जा सकते हैं, ईबुक से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।



ईबुक क्या है? (What is an ebook)

ईबुक (eBook) का पूरा नाम “इलेक्ट्रॉनिक बुक” है, यह एक डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध किताब होती है, जिसे आप कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट या ई-रीडर जैसे उपकरणों पर पढ़ सकते हैं, ईबुक्स का कंटेंट टेक्स्ट, इमेज, लिंक, और मल्टीमीडिया के रूप में सेव किया जा सकता है और ईबुक्स को सेव करने के लिए काफी कम स्टोरेज की आवश्यकता होती है।

ईबुक्स की सबसे खास बात है कि ये फिजिकल किताबों की तरह भारी या जगह घेरने वाली नहीं होतीं है, आप हजारों ईबुक्स को एक ही डिवाइस में स्टोर कर सकते हैं और उन्हें कहीं भी, कभी भी पढ़ सकते हैं। ईबुक्स आमतौर पर PDF, ePub, MOBI, और AZW जैसे फॉर्मेट्स में आती हैं, जो विभिन्न प्रकार के डिवाइसों पर सपोर्ट करती हैं।

हम आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा ईबुक्स क्या है और किसे कहते हैं।

ईबुक से पैसे कैसे कमाए? (How to make money with ebooks)

ईबुक से पैसे कैसे कमाए

ईबुक से पैसे कमाने लिए सबसे पहले आपको एक ईबुक लिखनी होगी, आप एक रोचक और जानकारी पूर्ण विषय पर ईबुक लिख सकते हैं और फिर आप अपनी ईबुक को Amazon Kindle, Google Play Books पर आसानी से बेच सकते हैं, 

इसके अलावा सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप ईबुक्स को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक पहुंच सकते हैं और अपनी ई बुक्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

ईबुक बेचकर पैसे कमाने के आसान तरीके

यहां आपको ईबुक से पैसे कमाने के कुछ सबसे आसान और लोकप्रिय तरीके बताए हैं, जो की निम्नलिखित है।

संख्याईबुक से पैसे कमाने के तरीके
1Amazon Kindle पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
2Google Play Books पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
3Facebook पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
4Telegram पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
5WhatsApp पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
6Instagram reels और YouTube shorts से ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
7Instamojo पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
8विज्ञापन द्वारा ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
9Koo ऐप पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।
10ShareChat पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

#1: Amazon Kindle पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

आप ऑनलाइन Amazon Kindle पर आसानी से ईबुक को बेचकर पैसे कमा सकते हैं और Amazon Kindle पर ईबुक को बेचने के लिए सबसे पहले आपको Kindle Direct Publishing (KDP) प्लेटफॉर्म पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आप Amazon KDP पर अपने ई बुक्स पब्लिश कर सकते हैं, और यहां पब्लिश की गई आपकी सभी ईबुक्स Amazon स्टोर पर नजर आएंगे, जहां से लोग आसानी से आपकी ईबुक्स को खरीद सकते है।

#2: Google Play Books पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

Google Play Books पर ईबुक को बेचने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Books Partner Center पर अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद Google Play Books पर आप अपनी ई बुक्स को पीडीएफ (PDF) या ePub फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं।

ध्यान रहे, ईबुक अपलोड करते समय अपनी ईबुक का सही से विवरण, टाइटल और ईबुक की कीमत सेव करे। इसके बाद आपकी अपलोड की गई ईबुक गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो जाती है, जिन्हें अब कोई भी आसानी से खरीद सकता है और जब कोई आपकी ईबुक को खरीदेगा, उसका पैसा आपको गूगल प्ले पर प्राप्त होगा, जिसे आप सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।

#3: Facebook पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको बिल्कुल फ्री में पब्लिक ग्रुप या पेज बनाने की आजादी प्रदान करता है, ऐसे में आप अपनी ई बुक्स को फेसबुक पेज या ग्रुप के माध्यम से बिल्कुल फ्री में प्रमोट कर सकते हैं, या फिर आप फेसबुक पर “eBook sell and buy” ग्रुप मैं जुड़कर अपनी ई बुक्स को प्रमोट कर सकते हैं और फेसबुक पर ई बुक्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#4: Telegram पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

टेलीग्राम एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप टेक्स्ट फाइल, वीडियो, ऑडियो, फोटो, आदि शेयर कर सकते हैं, और आप टेलीग्राम पर बड़े-बड़े ग्रुप मैं शामिल होकर अपने ई बुक्स को आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#5: WhatsApp पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

आज हर भारतीय व्हाट्सएप से जुड़ा हुआ है, क्योंकि व्हाट्सएप पर आसानी से प्राइवेट मैसेज, वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो, आदि भेजा जा सकता हैं, साथ ही व्हाट्सएप आपको ग्रुप बनाकर अपने सभी जानने वालों को एकत्रित करने की अनुमति भी प्रदान करता है, ऐसे में आप अपने सभी ग्राहकों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर रख सकते हैं और समय-समय पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आप अपनी ई बुक्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#6: Instagram reels और YouTube shorts से ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

वर्तमान समय में लोग Instagram reels और YouTube shorts को बहुत अधिक देखने लगे हैं, ऐसे में आप अपने ई-बुक्स के छोटे-छोटे प्रमोशन वीडियो बनाकर उन्हें Instagram reels और YouTube shorts द्वारा प्रमोट कर सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को ईबुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#7: Instamojo पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

Instamojo एक डिजिटल प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने का सबसे अच्छा माध्यम है, यह आपको फ्री ऑनलाइन स्टोर खोलने की आजादी प्रदान करता है, आप Instamojo पर अपनी ईबुक को लिस्ट करके उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं, पर ध्यान रहे, Instamojo आपके बेचे गए प्रतेक इबुक्स पर कुछ प्रतिशत कमीशन लेता है।

#8: विज्ञापन द्वारा ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ए बुक बेचकर पैसे कमाने के लिए आप विज्ञापन का सहारा ले सकते हैं, आप YouTube ads, Facebook ads , और Google ads पर अपनी ई बुक्स के विज्ञापन चलाकर उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं।

9: Koo ऐप पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

Koo ऐप भारत का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे आप अपनी मातृभाषा हिंदी, पंजाबी, मराठी, तेलुगू, आदि भाषाओं में यूज कर सकते हैं, koo ऐप पर आपको सभी लोग अपनी मातृभाषा में बात करते नजर आएंगे, यहां तक की koo ऐप पर सभी पोस्ट आपको हिंदी भाषा में लिखी मिलती है, और इसका फायदा उठाते हुए आप, हिंदी ऑडियंस को हिंदी भाषा में लिखी हुई ई बुक्स को प्रमोट कर सकते हैं और Koo ऐप पर ईबुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#10: ShareChat पर ईबुक बेचकर पैसे कमाए।

शेयरचैट पर आप फोटो वीडियो ऑडियो आदि शेयर कर सकते हैं, यह पूर्ण रूप से एक भारतीय प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी पोस्ट के साथ-साथ यूआरएल लिंक भी शेयर कर सकते हैं, और इसका फायदा लेते हुए आप शेयरचैट पर अपनी लिखी ई बुक्स को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर 

प्रश्न: क्या मैं बिना किसी प्लेटफार्म के अपनी ईबुक बेच सकता हूं?

उत्तर: जी हां, आप अपनी खुद की वेबसाइट पर भी ईबुक का फ्री प्रमोशन कर उसे बेच सकते हैं।

प्रश्न: ईबुक से कितनी कमाई हो सकती है?

उत्तर: ईबुक बेचकर होने वाली कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे की: आप किस प्लेटफार्म पर की ईबुक बेच रहे हैं, आपके ईबुक की कीमत क्या है, आपकी ईबुक को कितने लोग पसंद कर रहे हैं, आदि।

प्रश्न: ईबुक को कैसे प्रमोट किया जा सकता है?

उत्तर: ईबुक को आप सोशल मीडिया, ब्लॉग वेबसाइट, ईमेल मार्केटिंग और विज्ञापनों के जरिए प्रमोट कर सकते हैं, इसके अलावा, आप ईबुक रिव्यूज और गेस्ट पोस्टिंग के जरिए भी अपनी ईबुक की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

प्रश्न: ईबुक से मैं कितना पैसा कमा सकता हूं?

उत्तर: ईबुक बेचकर कितनी कमाई होगी, यह बताना संभव नहीं है, क्योंकि ईबुक से होने वाली कमाई ईबुक की कीमत और लोगों की पसंद पर निर्भर करती है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment