Top 10 Video Banane Wala Apps: विडियो बनाने वाला ऐप्स Download करें



Top 10 Video banane wala apps list, free download Video banane wale apps, सबसे सर्वश्रेष्ठ 10 विडियो बनाने वाला ऐप्स की सूची

आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई इंस्टाग्राम रील, यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहता है, ऐसे में सभी वीडियो क्रिएटर के लिए यह सबसे जरूरी रहता है, कि वह अपने वीडियो को एडिट करके सुंदर और आकर्षक बनाएं।

ताकि लोग आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें और उसे शेयर करें, और ऐसे में सभी वीडियो क्रिएटर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हमने आज की इस पोस्ट में आपके साथ एक या दो नहीं, बल्कि सबसे सर्वश्रेष्ठ 10 विडियो बनाने वाले ऐप्स (Top 10 Video banane wala apps) साझा किए हैं, जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे।



Top 10 Video banane wala apps list | टॉप 10 विडियो बनाने का ऐप्स लिस्ट

विडियो बनाने वाला ऐप्स
संख्यावीडियो बनाने वाले एप्स के नाम
1Adobe premiere rush
2Kine Master
3Power director
4Viva cut – Pro Video Editor
5VN video editor & maker
6Prism Live Studio Games & IRL
7Vlogit – Video Editor
8Vita – Video Editor & Maker
9GoCut Effect Video Editor
10Filmora – Video Editor & Maker

यहां पर हमने आपको सभी ऐप्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी है और साथ ही यहां बताई गई सभी ऐप्स के डाउनलोड लिंक भी आपके साथ साझा किए हैं, ताकि आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी ना हो,

इस पोस्ट में बताई गई किसी भी एप्स को आपको नंबर के हिसाब से नहीं देखना है, सभी वीडियो बनाने वाली एप्स आपनी अपनी जगह पर काफी अच्छी है और सभी ऐप्स मैं आपको कुछ ना कुछ अलग जरूर देखने को मिलेगा,

इसलिए यहां बताई गई एप्स के फीचर्स के बारे में एक बार जरूर पढ़ें और उसके बाद ही यह डिसाइड करें, कि आपको कौन सी वीडियो बनाने वाली एप्स को इस्तेमाल करना चाहिए।

#1: Adobe premiere rush – विडियो बनाने का ऐप्स

Adobe premiere rush
App NameAdobe premiere rush
App Rating4.0 / 5.0
App Size158 MB
Release Date20 मई 2019
Total downloads1M+
How To DownloadGoogle Play Store

Adobe premium rush video editing app में आप normal videos से लेकर एडवांस लेवल तक के वीडियो बना सकते हैं, इस वीडियो बनाने वाली ऐप के जरिए आप कंप्यूटर जैसी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, इस ऐप में आपको वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो कि एक कंप्यूटर के वीडियो एडिटर में हमें देखने को मिलते हैं।

Adobe premiere rush का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी आता है, अगर आपके पास कंप्यूटर है और आप अपने मोबाइल से एडिटिंग कर रहे हैं, पर आप उसे मोबाइल पर ना कर कंप्यूटर पर करना चाहते हैं तो आप अपनी मोबाइल पर आदि एडिट की हुई वीडियो को डायरेक्ट कंप्यूटर पर एडिट कर सकते हैं। यह इसका काफी अच्छा यूनीक फीचर है, यह feature आपको किसी और वीडियो वाली ऐप के अंदर देखने को नहीं मिलता है।

Adobe premiere rush app के सभी फीचर्स

No 1: इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी वीडियो को 4K resolution में export कर सकते हैं, साथ ही उसे एडिट कर सकते हैं।

No 2: इस apps की मदद से आप अपने किसी भी वीडियो में फोटो भी ऐड कर सकते हैं।

No 3: इसके अंदर आप एक से ज्यादा वीडियो को एक साथ “edit” कर सकते हैं।

No 4: इस ऐप के अंदर आपको “video effects” भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने किसी भी वीडियो के अंदर अप्लाई करके उनमें इफैक्ट्स ऐड कर सकते हैं।

No 5: इस ऐप के अंदर आपको वीडियो के ऑडियो को एडिट करने का भी फीचर दिया गया है, साथ ही इस ऐप में आप अपने वीडियो में मौजूद ऑडियो के वॉल्यूम को भी 100% तक बढ़ा सकते हैं।

No 6: इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में कोई भी एक्स्ट्रा ऑडियो भी ऐड कर सकते हैं।

No 7: इसमें आपको बहुत सारी फ्री टेंप्लेट और ग्राफिक देखने को मिल जाते हैं, जिनको आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

No 8: इस ऐप के अंदर आपको वीडियो में टैक्स और टाइटल डालने का भी फीचर मिल जाता है।

No 9: इसमें आपको Multiple text fonts and video overlay भी मिल जाते हैं।

No 10: इसमें आपको transaction effects का फीचर भी दिया गया है।

No 11: इसमें आपको कलर इफेक्ट का काफी अच्छा फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो में कलर्स ऐड कर सकते हैं, अपने वीडियो का बैकग्राउंड कलर भी चेंज कर सकते हैं।

No 12: अगर आप अपने वीडियो की playback स्पीड फास्ट करना चाहते हैं या फिर अपने वीडियो की स्पीड को slow करना चाहते हैं, तो उसका भी फीचर आपको इस ऐप के अंदर मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो की स्पीड को fast या slow कर सकते हैं।

No 13: इसमें आपको वीडियो को cut, crop और zoom करने का भी फीचर मिल जाता है।

इन सभी फीचर्स के अलावा भी आपको इस ऐप के अंदर काफी ऐसे अच्छे यूनीक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो कि आपके वीडियो को बहुत ही अच्छा बना देंगे।

#2: Kine Master – वीडियो बनाने का ऐप्स

Kine Master
App NameKine Master
App Rating4.3 / 5.0
App Size90 MB
Release Date26 दिसंबर 2013
Total downloads100M+
How To DownloadGoogle Play Store

Kine Master – वीडियो बनाने का ऐप्स इस पोस्ट में बताई गई सभी ऐप्स से बहुत ही ज्यादा सिंपल और सरल ऐप है, जिसे समझना काफी आसान है, अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है और आप अपनी वीडियो को एडिट करना चाहते हैं। तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप को आप बिना किसी technical knowledge के use कर सकते हैं।

इस वीडियो बनाने वाली ऐप को समझने के लिए आपको किसी भी प्रकार की एक्स्ट्रा जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है, आप बहुत ही आसानी के साथ इसे समझ सकते हैं, Kine Master काफी पॉपुलर वीडियो बनाने वाली ऐप है, जिसे लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें आपको बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में यहां हमने आपको थोड़ा डिटेल में बताया है।

Kine Master के सभी फीचर्स

No 1: आपको इसमे transaction, editing, text और vfx जैसे effects देखने को मिल जाते हैं।

No 2: इसमें आपको “lighting effects” का फीचर भी देखने को मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो में अच्छे लाइटिंग इफैक्ट्स डाल सकते हैं।

No 3: इसमें आपको वीडियो को साझा करने के लिए “share” का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।

No 4: इसमें आपको “voice changer” का भी फीचर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो में अपनी वॉइस को चेंज कर सकते हैं।

No 5: इसमें आपको “multiple sound effects” देखने को मिल जाते हैं।

No 6: इसमें आपको trim, splice और video crop जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।

No 7: इसके अंदर आपको free graphics, fonts, stickers, transitions भी देखने को मिल जाते हैं।

No 8: इस वीडियो ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में “slow motion effects” भी डाल सकते हैं और साथ ही वीडियो की स्पीड को फास्ट भी कर सकते हैं।

No 9: इसमें आपको EQ presets, ducking और volume envelope जैसे फ्री टूल्स भी मिल जाते हैं।

No 10: इसमें आप 4K 2160p तक की वीडियो को export कर सकते हैं।

यह सभी फीचर्स आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिल जाते हैं साथ ही इनके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स आपको मिल जाते हैं, जो कि आपके वीडियो को काफी ज्यादा सुंदर बना देते हैं।

#3: Power director – Video banane wala apps

App NamePower director
App Rating4.4 / 5.0
App Size126MB
Release Date4 जून 2014
Total downloads100M+
How To DownloadGoogle Play Store

Power director apps का interface आपको काफी सिंपल देखने को मिलता है, इस वीडियो एडिटर ऐप में आपको वीडियो एडिट करने से संबंधित सभी टूल्स और फीचर्स मिल जाते हैं, फिर चाहे आप यूट्यूब के लिए वीडियो बना रहे हो या फिर इंस्टाग्राम के लिए, इस एडिटर में आप हर साइज की वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Power director के सभी फीचर्स

No 1: इसमें आप 4k resolution video export कर सकते हैं।

No 2: इस ऐप में आपको वीडियो को fast forward और slow-motion मैं करने का भी फीचर मिल जाता है।

No 3: आप इस एडिटर में अपनी फोटो को भी वीडियो में ऐड कर सकते हैं और साथ ही वीडियो में आप टेक्स्ट भी डाल सकते हैं।

No 4: इसमें आपको color effects का free tool देखने को मिल जाता हैं, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो में extra color effects डाल सकते हैं।

No 5: इसमें आपको voice changer का टूल भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो की वॉइस को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

No 6: इसमें आपको chroma-key का feature भी मिल जाता है, यानी कि अगर आप अपना वीडियो green background के अंदर बनाते हैं, तो आप अपने ग्रीन बैकग्राउंड को कलर फुल कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड में कोई भी पिक्चर ऐड कर सकते हैं।

No 7: इसमें आपको इमेज को डबल करने का फ्री टोल भी देखने को मिल जाता है।

No 8: इसमें आपको multiple free template, image, stickers, video filters भी देखने को मिल जाएंगे।

यह कुछ खास फीचर्स आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिल जाते हैं और इनके साथ आपको कुछ एक्स्ट्रा नॉर्मल फीचर भी इस एडिटर के अंदर मिल जाएंगे, जिनका यूज़ करके आप एक अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं, वह भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके, अगर आप Power director – Video banane wala apps को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

#4: Viva cut – Pro Video Editor

Viva cut
App NameViva cut – Pro Video Editor
App Rating4.2 / 5.0
App Size91 MB
Release Date27 जून 2019
Total downloads100M+
How To DownloadGoogle Play Store

अगर आपको एडिटिंग बिल्कुल भी नहीं आती है और आप एडिटिंग सीखने में अपना दिमाग खराब नहीं करना चाहते हैं या आपको सिर्फ सिंपल सी वीडियो एडिटिंग करना पसंद है, तो आप Viva cut – Pro Video Editor के जरिए अपने मोबाइल में ही वीडियो एडिट कर सकते हैं।

लाखों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है, और इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और गूगल पर इसे काफी अच्छी रेटिंग भी हासिल हुई है।

Viva cut – Pro Video Editor के सभी फीचर्स

इस ऐप में आपको काफी सारे फनी इमोजी, फनी इमेज और साथ ही फनी एनीमेशन भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने वीडियो के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं, बाकी अगर हम इसके other फीचर्स की बात करें, तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाते हैं।

No 1: इसमें आपको वीडियो को कट करने का फ्री टूल मिल जाता है।

No 2: इसमें आप 720p, 1080p aur 4k videos को export कर सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं।

No 3: इसमें आपको chroma key का भी टोल मिल जाता है।

No 4: इसमें आपको multiple text style देखने को मिल जाती है।

No 5: इसमें आपको बहुत से free stickers और emojis मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

No 6: इसमें आप अपनी वीडियो को दो भाग में करके एडिट कर सकते हैं।

इन सभी फीचर्स के अलावा आपको इस ऐप में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5: VN video editor & maker – Youtube video banane wala apps

VN video editor & maker
App NameVN video editor & maker
App Rating4.5 / 5.0
App Size70MB
Release Date4 मई 2018
Total downloads100M+
How To DownloadGoogle Play Store

VN video editor & maker ऐप्स में आपको लगभग वह सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो कि आपको सिर्फ एक पैड ऐप के अंदर देखने को मिलते हैं, आपको इसका इंटरफेस भी काफी सिंपल देखने को मिलता है। हो सकता है आप मे  से काफी लोग इस ऐप को पहले से यूज कर रहे हो, क्योंकि यह एक काफी पॉपुलर ऐप है, जिसमें हमें काफी एडवांस फीचर्स फ्री में मिल जाते हैं।

VN video editor & maker के सभी फीचर्स

No 1: इसमें आपको multiple free graphics, layers और audio music files free में मिल जाती है।

No 2: इसमें आपको color adjustment का फीचर मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप अपने वीडियो में कुछ एक्स्ट्रा कलर ऐड कर सकते हैं और अपने वीडियो के बैकग्राउंड के कलर को भी बदल सकते हैं।

No 3: इसमें आपको keyframe animation और mask का भी फीचर मिल जाता है।

No 4: इसमें आपको multiple fonts style मिल जाती है, साथ ही आपको इसमें काफी अच्छे fonts colour भी मिल जाते हैं।

No 5: इसमें आपको green screen / chroma key का टूल भी मिल जाता है।

No 6: इसमें आपको key frame animation, curve, mask, zoom in – out, multi-layer timeline जैसे फीचर्स के फ्री टूल मिल जाते हैं।

इन सभी फीचर्स के अलावा आपको इस वीडियो बनाने वाली ऐप के अंदर काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

#6: Prism Live Studio Games & IRL – Stylish video banane wala apps

Prism Live Studio Games & IRL
App NamePrism Live Studio Games & IRL
App Rating4.8 / 5.0
App Size47MB
Release Date30 नवंबर 2017
Total downloads1M+
How To DownloadGoogle Play Store

वीडियो बनाने वाला ऐप्स की सूची में नंबर 6 पर हमारे पास “Prism Live Studio Games & IRL” ऐप का नाम आता है, यह सभी गेम प्ले करने वाले भाइयों के लिए काफी अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप साबित होने वाला है, क्योंकि इस वीडियो एडिटर में आपको लाइव स्ट्रीम करने का भी फीचर मिल जाता है।

अगर आप इस ऐप की मदद से लाइव स्ट्रीम करते हैं तो उसमें आपको कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा, यह ऐप आपको बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हो जाती है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Prism Live Studio Games & IRL के सभी फीचर्स

No 1: इस ऐप की मदद से आप 1080p video quality के अंदर आप youtube live streaming कर सकते हैं।

No 2: आप इस ऐप की मदद से लाइव स्ट्रीमिंग में फोटो और स्टिकर्स भी ऐड कर सकते हैं।

No 3: इस ऐप के अंदर आपको multistream का भी फीचर मिल जाता है, जिसकी मदद से आप एक बार में मल्टीपल सोशल अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

No 4: इसमें आपको masks, interactive effects, emotion stickers और background filters जैसे काफी सारे फ्री टूल्स और फीचर्स मिल जाते हैं।

No 5: इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में फोटो और म्यूजिक फाइल भी ऐड कर सकते हैं।

No 6: इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं।

No 7: इसमें आपको वीडियो crop करने का भी टूल मिल जाता है।

No 8: इसके अंदर आप एक साथ काफी सारी फाइल्स को ऐड करके वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

No 9: इसमें आप अपने वीडियो की साइज को छोटा करके, अपने वीडियो को बैकग्राउंड में फोटो के अंदर वीडियो को mirror के रूप में लगा सकते हैं, जोकि आपकी वीडियो को काफी सुंदर बना देता है।

No 10: इसमें आपको broadcasting का भी फीचर मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप रियल टाइम में अपनी मोबाइल स्क्रीन को सोशल मीडिया पर या फिर किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं।

No 7: Vlogit – Video Editor 

App NameVlogit – Video Editor
App Rating2.9 / 5.0
App Size30 MB
Release Date12 नवंबर 2022
Total downloads10K+
How To DownloadGoogle Play Store

Vlogit – Video Editor वीडियो बनाने वाली app को आप एंड्राइड मोबाइल के साथ-साथ ios iphone जैसे मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह ऐप बहुत ही सिंपल और इस्तेमाल करने में काफी आसान है इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपने वीडियो को एडिट कर सकता है।

Vlogit – Video Editor के सभी फीचर्स

No 1: इसके अंदर आपको free stickers, music, color filter, video clips मिल जाती है, जिनको आप अपनी वीडियो में डाल सकते हैं।

No 2: इस एडिटर की मदद से आप अपने वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

No 3: इसमें आपको transaction effects का टूल भी मिल जाता है।

No 4: इस एडिटर के अंदर आप अपने दो वीडियो को एक साथ ऐड कर सकते हैं, साथ ही अपने किसी भी वीडियो को कट करके उसमें कोई भी एक्स्ट्रा वीडियो फाइल ऐड कर सकते हैं।

No 5: इसमें आपको टेक्स्ट इफैक्ट्स का फीचर भी मिल जाता है, साथ ही अपने टेक्स्ट में आप ऑडियो इफेक्ट्स भी डाल सकते है।

No 6: इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो से फोटो निकाल सकते हैं।

No 7: इस ऐप के अंदर आप जब अपना वीडियो एडिट कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको इसमें वीडियो साझा (share) करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।

इस तरह के काफी सारे फीचर्स आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिल जाएंगे, अभी अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके Vlogit को डाउनलोड कर सकते हैं।

No 8: Vita – Video Editor & Maker

Vita - Video Editor & Maker
App NameVita – Video Editor & Maker
App Rating4.3 / 5.0
App Size108MB
Release Date26 दिसंबर 2019
Total downloads100M+
How To DownloadGoogle Play Store

अगर आपको व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क पर स्टेटस लगाना पसंद है और आप अपनी स्टेटस को हर बार चेंज करते रहते हैं, तो आपके लिए Vita – Video Editor & Maker ऐप काफी हेल्पफुल रहने वाला है।

क्योंकि इसमें आपको बहुत सी ऐसी टेंपलेट्स मिल जाती है, जिनमें आप अपनी फोटो ऐड करके इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए स्टोरी बना सकते हैं, या अपनी किसी वीडियो को एडिट कर सकते हैं और उसमें मनचाहे इफेक्ट्स डाल सकते हैं।

Vita – Video Editor & Maker के फीचर्स

No 1: इसमें आपको video slow motion और fast forward का फीचर मिल जाता है।

No 2: इस वीडियो एडिटर ऐप के अंदर आप क्लोन वीडियो भी बना सकते हैं।

No 3: इसमें आप full HD quality के वीडियो export कर सकते हैं।

No 4: इसमें आपको text fonts की मल्टीपल स्टाइल देखने को मिल जाती है, साथ ही इसमें आपको animation text, text shadow जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

No 5: इसमें आप अपनी वीडियो को एडिट करने के बाद उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं।

No 6: इसमें आपको colours के काफी अच्छे filters दिए गए हैं।

#9: GoCut – Effect Video Editor 

GoCut
App NameGoCut Effect Video Editor
App Rating4.2 / 5.0
App Size66 MB
Release Date14 जुलाई 2020
Total downloads10M+
How To DownloadGoogle Play Store

आज के समय में रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने का दौर चल रहा है, इस समय ज्यादातर क्रिएटर शॉर्ट वीडियो या रील बनाकर यूट्यूब और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर डाल रहे हैं, जो काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है, साथ ही एक 5 से 10 मिनट के वीडियो के मुकाबले 1 मिनट की रिल पर काफी ज्यादा व्यूज आ जाते हैं, साथ ही लोग वीडियो से ज्यादा रिल को देखना पसंद करते हैं।

ऐसे में हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं, एक बहुत ही सुन्दर वीडियो बनाने वाली एप्स जिसका नाम है “GoCut”, इस वीडियो एडिटर में आप अपनी रिल को एडिट कर सकते हैं, उसमें मन चाहे इफेक्ट्स डाल सकते हैं, बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और इसके अलावा आपको इसमें कई ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके वीडियो को सुंदर बनाते हैं, यहां आपके साथ इस ऐप में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स भी हमने शेयर किए हैं जो की निम्नलिखित है।

GoCut – Effect Video Editor के फीचर्स

No 1: इस वीडियो एडिटर में आपको 1000 से भी अधिक टेंप्लेट मिल जाती है।

No 2: वीडियो को सुंदर बनाने के लिए आपको इसके अंदर शक्तिशाली टूल सेट दिया गया है, जिसमें आपको “नियॉन स्टिकर, रेट्रो फ़िल्टर, नियॉन ब्रश, चमकते संकेत, और ट्रांज़िशन जैसे अन्य टूल्स मिल जाते हैं।

No 3: इसके अंदर आपको वीडियो को कट करने, कॉपी करने और पेस्ट करने जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

No 4: इस वीडियो एडिटर में आप अपने एक से अधिक वीडियो को मर्ज कर सकते हैं।

No 5: इस एडिटर की मदद से आप अपने वीडियो में चमकदार इफेक्ट डाल सकते हैं, साथ ही वीडियो के अंदर लाइटिंग इफेक्ट को भी ऐड कर सकते है।

No 6: इसमें आप 4K तक की वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

#10: Filmora – Video Editor & Maker

Filmora - Video Editor & Maker
App NameFilmora – Video Editor & Maker
App Rating4.6 / 5.0
App Size89 MB
Release Date14 दिसंबर 2015
Total downloads50M+
How To DownloadGoogle Play Store

वीडियो बनाने वाले सूची में आखिरी और नंबर 10 पर हमारे पास Filmora का नाम आता है, जो की एक काफी पॉपुलर और सबसे पुराना वीडियो एडिटिंग ऐप है, Filmora वीडियो एडिटर मोबाइल के साथ-साथ आईओएस और विंडोज के लिए भी उपलब्ध है, साथ ही यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं और अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Filmora एप डाउनलोड करके वीडियो एडिट करते हैं,

तो आपके वीडियो में कोई भी वाटर मार्क नहीं आएगा, यह बिल्कुल फ्री है जिसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और यदि आप भी इसे यूज करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Filmora – Video Editor & Maker के फीचर्स

No 1: इसमें आप अपनी वीडियो को मर्ज कर सकते हैं, अर्थात दो या दो से अधिक वीडियो क्लिप को एक साथ जोड़ सकते हैं।

No 2: इस वीडियो एडिटर के माध्यम से आप अपने वीडियो में टेक्स्ट, ऑडियो, इमोजी आदि ऐड कर सकते हैं।

No 3: इस वीडियो एडिटर में आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टिकटोक और फेसबुक जैसे सभी सोशल मीडिया चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं।

No 4: इसमें आप अपनी वीडियो क्लिप के किसी भी पार्ट को कट कर सकते हैं।

No 5: इसमें आपको वीडियो में इफेक्ट डालने के लिए रंगीन कलर फिल्टर मिल जाते हैं, जो आपके वीडियो के बैकग्राउंड कलर को निखार देते हैं।

No 6: इस वीडियो एडिटर में आप अपने वीडियो के अंदर एक्स्ट्रा फोटो ऐड कर सकते हैं ऑडियो ऐड कर सकते हैं वीडियो के ऑडियो को कट कर सकते हैं।

No 7: इसमें आपको 1000 से ज्यादा फिल्टर दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को काफी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: सबसे अच्छा वीडियो एडिटर ऐप कौन सा है?

उत्तर: Adobe premiere rush, Kine Master, Power director, Viva cut, VN video editor, Prism Live Studio, Vlogit, Vita, GoCut, Filmora यह 10 सबसे अच्छे वीडियो एडिटर ऐप है और इन सभी की जानकारी हमने अपनी पोस्ट में दी है, साथ ही सभी के डाउनलोड लिंक पर शेयर किए हैं।

प्रश्न: फोटो पर वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: फोटो पर वीडियो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप “GoCut – Effect Video Editor” है, और इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए और इसे डाउनलोड करने के लिए, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

प्रश्न: एडिटिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर: वीडियो एडिटिंग के लिए यहां हमने एक या दो नहीं बल्कि 10 सबसे अच्छे ऐप बताएं हैं, जिनकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment