पढ़ाई के साथ कमाई: 10वीं और 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के लिए कमाई के स्मार्ट तरीके



Student Paise Kaise Kamaye Online, स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए, क्या स्टूडेंट आसानी से पैसा कमा सकते हैं, आईए जानते हैं।

एक विद्यार्थी जब समझदार हो जाता है तब वह अपने माता-पिता से जेब खर्च ना लेकर, पैसे कमाने के नए तरीके खोजने लगता है, ताकि वह अपना खर्चा खुद उठा सके, और हर विद्यार्थी पैसा कमाने के लिए गूगल पर “पैसे कैसे कमाए” यह सर्च करता है और उसके बाद गूगल आपको पैसे कमाने के अनेकों तरीके बताता है।

जिनमें से कुछ ही तरीके कारगर साबित होते हैं, क्योंकि उनमें ज्यादातर काम को करने के लिए आपको निवेश करना होता है, और हम यह अच्छे से जानते हैं कि एक स्टूडेंट के पास कोई भी नया बिजनेस या काम करने के लिए उपयुक्त पैसा नहीं रहता है ऐसे में यहां आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, 



क्योंकि इस लेख में हमने आपको बिना पैसे लगाए स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए से संबंधित 10 तरीके बताए हैं, आप इन तरीकों से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

10th और 12th के बाद स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? 

Student Paise Kaise Kamaye Online

आज का हर विद्यार्थी दसवीं और 12वीं पास करने के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजना लगता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान समय में 10वीं और 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कई तरीकों से पैसे कमा सकता है, जैसे कि: फ्रीलांसिंग, ट्यूटरिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करके, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, या पार्ट-टाइम जॉब्स, आदि तरीकों से पैसे कमा सकता है।

10th और 12th के बाद स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? (10 लोकप्रिय तरीके)

वर्तमान समय में एक विद्यार्थी दो तरीकों से पैसे कमा सकता है, एक ऑनलाइन काम करके और दूसरा ऑफलाइन काम करके, और हमने यहां आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 10वीं से 12 वीं पास करने के बाद स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ लोकप्रिय तरीके बताए हैं।

संख्याऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1सरकारी नौकरी करके पैसे कमाए।
2यूट्यूब से पैसे कमाए।
3लेख लिखकर पैसे कमाए।
4ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए।
5बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमाए।
6फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कमाए।
7एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए।
8शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाए।
9Referral बनाकर apps से पैसे कमाए।
10मोबाइल एप्स से पैसे कमाए।
11मोबाइल गेम खेल कर पैसे कमाए।

#1: 10th और 12th के बाद सरकारी नौकरी करके पैसे कमाए।

अगर आप 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और अब आप पढ़ाई ना करके सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो भारतीय सरकार ने 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए कई सरकारी नौकरियां निकली है, आज 10वीं और 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाकर पैसे कमाने के कई विकल्प हैं। 



दसवीं के बाद छात्र विभिन्न सरकारी विभागों में चपरासी, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), पुलिस में कांस्टेबल, जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं, 12वीं पास छात्र लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), डाक सेवक, SSC CHSL, रेलवे ग्रुप डी, और पुलिस कांस्टेबल जैसी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये नौकरियां छात्रों को कम उम्र में ही स्थिर आय देती हैं, सरकारी नौकरियों में अच्छे वेतन के साथ-साथ अन्य भत्ते और सुरक्षा भी मिलती है। यह एक स्थायी करियर विकल्प है जो आपके भविष्य को सुरक्षित बनाता है।

यहां नीचे सारणी में 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए कुछ प्रमुख सरकारी नौकरियां और उनकी अनुमानित मासिक सैलरी की जानकारी दी गई है:

नौकरी का नामयोग्यताविभागअनुमानित मासिक सैलरी
चपरासी / कार्यालय सहायक10वीं पासराज्य सरकार/केंद्र सरकार₹15,000 – ₹20,000
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)10वीं पासकेंद्रीय विभाग (SSC)₹18,000 – ₹22,000
रेलवे ग्रुप डी10वीं पासभारतीय रेलवे₹18,000 – ₹22,000
डाक सेवक (GDS)10वीं पासभारतीय डाक विभाग₹12,000 – ₹14,000
पुलिस कांस्टेबल12वीं पासराज्य पुलिस₹20,000 – ₹25,000
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)12वीं पासकेंद्रीय/राज्य विभाग₹18,000 – ₹22,000
SSC CHSL12वीं पासविभिन्न सरकारी विभाग₹25,000 – ₹30,000
वनरक्षक (Forest Guard)12वीं पासवन विभाग₹18,000 – ₹25,000
डाटा एंट्री ऑपरेटर12वीं पासविभिन्न सरकारी विभाग₹20,000 – ₹24,000
रक्षा सेवाएं (सेना, नौसेना, वायुसेना)10वीं/12वीं पासरक्षा विभाग₹20,000 – ₹25,000 (प्रारंभिक)
ग्राम सेवक10वीं/12वीं पासराज्य पंचायत विभाग₹15,000 – ₹20,000
फायरमैन12वीं पासराज्य अग्निशमन विभाग₹18,000 – ₹25,000
असिस्टेंट कुक10वीं पासराज्य सरकार (आश्रम, हॉस्टल)₹10,000 – ₹15,000
पंचायत सहायक12वीं पासग्राम पंचायत₹12,000 – ₹18,000
होम गार्ड10वीं/12वीं पासराज्य होम गार्ड विभाग₹15,000 – ₹20,000
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट10वीं/12वीं पासकृषि विभाग₹16,000 – ₹22,000
रेलवे टिकट कलेक्टर (TC)12वीं पासभारतीय रेलवे₹18,000 – ₹25,000
पोस्टमैन10वीं पासभारतीय डाक विभाग₹15,000 – ₹20,000
बीएसएफ / सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल10वीं/12वीं पासकेंद्रीय सुरक्षा बल₹20,000 – ₹25,000
नगर निगम सफाई कर्मचारी10वीं पासनगर निगम₹12,000 – ₹15,000
PWD मजदूर10वीं पासराज्य लोक निर्माण विभाग₹15,000 – ₹18,000
एएनएम (सहायक नर्स)12वीं पासस्वास्थ्य विभाग₹18,000 – ₹25,000
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता10वीं पासमहिला एवं बाल विकास₹8,000 – ₹15,000
सर्वेयर12वीं पासराज्य भूमि अभिलेख विभाग₹15,000 – ₹20,000
लाइब्रेरियन असिस्टेंट12वीं पाससरकारी पुस्तकालय₹10,000 – ₹15,000

#2: यूट्यूब से पैसे कमाए। (Earn money from youtube)

Earn money from youtube

यूट्यूब एक “वीडियो कंटेंट शेयरिंग प्लेटफार्म” है जो बिल्कुल फ्री है, यहां आप बिना किसी निवेश अपना चैनल बना सकते हैं, और उसके बाद आप अपने चैनल पर वीडियो बनाकर डाल सकते हैं, और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

अगर बात की जाए आप यूट्यूब पर किस तरह के चैनल बना सकते हैं, तो इससे संबंधित यूट्यूब चैनल से संबंधित विचार यहां बताएं है:

  • Vloging: आप अपने प्रतिदिन की दिनचर्या पर vlog बना सकते हैं।
  • Comedy: आप कॉमेडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं।
  • Painting: अगर आपको पेंटिंग आती है तो आप यूट्यूब के माध्यम से लोगों को पेंटिंग सीखा सकते हैं।
  • Review: आप मूवी रिव्यू, मोबाइल रिव्यू, एप्स रिव्यू, गेम्स रिव्यू, आदि से संबंधित रिव्यू चैनल बना सकते हैं।

इनके अलावा कई ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से आप बिल्कुल फ्री में यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके जानने के लिए आप YouTube business ideas in hindi लेख को पढ़ सकते हैं।

#3: लेख लिखकर पैसे कमाए। (Earn money by writing articles)

Earn money by writing articles

गूगल पर काफी ऐसी वेबसाइट है जो अपनी वेबसाइट के लिए लेखक (content writer) से लेख लिखवाती है, आपको बस गूगल पर ऐसी ही वेबसाइट की तलाश करनी होगी जो अन्य लोगों से या एक लेखक से लेख लिखवाती है, और इसके लिए आप न्यूज वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं और उनके लिए लेख लिखकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

लेख लिखने का काम कैसे मिलेगा: लेख लिखकर पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं, फ्रीलांसिंग द्वारा आप अपने लिए लेख लिखने का काम ढूंढ सकते हैं जो की सबसे आसान और सरल तरीका है। इसके अतिरिक्त आप सोशल मीडिया पर कंटेंट राइटिंग ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, यहां आप लेख लिखने का काम लेकर पैसे कमा सकते है।

इसके अतिरिक्त कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के अन्य तरीके जानने के लिए आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए लेख को पढ़ सकते हैं।

#4: ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए। (Make money by creating a blog website)

Make money by creating a blog website

आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बिल्कुल फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं, और हमारी तरह आप किसी एक विषय पर लेख लिखकर डाल सकते हैं, ध्यान रहे आपको जिस विषय में सबसे अधिक रुचि हो या जिस विषय के बारे में आप अच्छी खासी जानकारी रखते हो, आप उस विषय से संबंधित ब्लॉग वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग वेबसाइट से कमाई कैसे होती है: ब्लॉग वेबसाइट से कमाई करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफिक लाना होगा और जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लग जाता है, तब आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं और गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाने के बाद आप अपनी वेबसाइट में गूगल के ऐड चलाकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, पैड प्रमोशन, आदि से भी पैसे कमा सकते हैं।

#5: बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमाए। 

आप अपनी शिक्षा एवं कौशल का उपयोग करते हुए बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं, और बच्चों को ट्यूशन देने के लिए आपको उस विषय का चुनाव करना होगा जिस विषय में आप सबसे अधिक जानकारी रखते हैं। 

ऑनलाइन ट्यूशन के लिए बच्चे कैसे ढूंढे: बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बच्चों का एक समूह होना चाहिए, और ऐसे में आप पढ़ाई करने वाले बच्चों की तलाश सोशल मीडिया पर कर सकते हैं या फिर आप अपना एक ट्यूशन संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर पढ़ाई संबंधी वीडियो डालकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

#6: फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कमाए। 

यदि आपको कंटेंट राइटिंग एप्स डेवलपमेंट फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग प्रोग्रामिंग आदि काम आते हैं तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से काम लेकर पैसे कमा सकते हैं।

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम: यहां आपके साथ कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम साझा किए गए हैं जो की निम्नलिखित है। 

  • Upwork
  • Freelancer
  • Fiverr
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • Guru

अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग ऐप से पैसे कैसे कमाए?

#7: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए। (Earn money with affiliate marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा बिजनेस है इसे करने के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट या निवेश नहीं करना पड़ता है, किंतु ध्यान रहे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा यूजर बेस होना चाहिए, अर्थात आपके पास सोशल ऑडियंस होना आवश्यक है।

यदि आपके पास सोशल ऑडियंस मौजूद है तो आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, earn karo, आदि e-commerce वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर, इनके प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कैसे होती है: एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन किया जाने वाला बिजनेस है, और इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है, इसके बाद आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके, उसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं।

और जब भी कोई यूजर या आपका ग्राहक आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके किसी भी उत्पाद या प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको एक निश्चित कमिशन प्राप्त होता है, जिसे आप अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

#8: शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाए। (Earn money by making short videos)

वर्तमान समय में लोग बड़े वीडियो ना देखकर शॉर्ट वीडियो अधिक देख रहे हैं और यूट्यूब की तरह कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जिन पर आप शॉर्ट वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं, और यहां हमने आपके साथ कुछ अच्छे शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने वाले प्लेटफार्म के नाम साझा किए हैं जो की निम्नलिखित है: 

  • YouTube 
  • Instagram
  • Facebook
  • Josh
  • ShareChat
  • Hipi
  • Moj Light

शॉर्ट वीडियो से कमाई कैसे होती है: अधिकतर शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म एक समय के बाद आपके चैनल को मोनेटाइज कर देते हैं, इसके बाद आपके वीडियो पर एड दिखाए जाते हैं और उन एड के बदले आपको कमाई होती है, इसके अतिरिक्त आप शॉर्ट वीडियो में प्रमोशन करके, स्पॉन्सरशिप लेकर, रिव्यू, आदि करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

#9: Referral बनाकर apps से पैसे कमाए। (Apps refer to earn money)

वर्तमान समय में आपको अनगिनत ऐसी एप्स मिल जाएगी, जो आपको ऐप रेफर करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है, और एप्स रेफर करके पैसे कमाने वाली ऐप की सूची आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं, और ऐप्स रेफर करके आप प्रति रेफरल ₹10 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं।

Referral कैसे बनाएं: ज्यादा से ज्यादा रेफरल बनाने के लिए आप सोशल मीडिया ग्रुप का सहारा ले सकते हैं, आप फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ऑनलाइन कमाई से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन कर, उन ग्रुप में अपने रिफेरल लिंक शेयर कर ज्यादा से ज्यादा रेफरल बना सकते हैं। 

#10: मोबाइल एप्स से पैसे कमाए। (Earn money from mobile apps)

Earn money from mobile apps

मोबाइल एप्स से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उन एप्स को डाउनलोड करना होगा जो एप्स आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं और गूगल पर ऐसी अनगिनत एप्स मौजूद है जो आपको रियल पैसा कमाने का अवसर देती है जिनमें से कुछ पॉपुलर पैसे कमाने वाली एप्स की जानकारी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं और मोबाइल एप्स से पैसे कमा सकते हैं।

यहां आपके साथ कुछ पैसे कमाने वाली एप्स वाले लेख साझा किए गए हैं:

#11: मोबाइल गेम खेल कर पैसे कमाए। (Earn money by playing mobile games)

Earn money by playing mobile games

आज के समय में मोबाइल गेम खेल कर भी पैसा कमाया जा सकता है वर्तमान समय में कई ऐसे ऑनलाइन गेम्स आ चुके हैं, जिन्हें खेल कर लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं, और अगर पैसे कमाने वाले गेम्स की बात के जाए तो इस लिस्ट में Free fire, pubg, gta, mobile legends आदि गेम सबसे पहले आते है।

क्योंकि इस गेम को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, आप इन गेम्स video बनाकर, लोगो को गेम खेलना सिखाकर, गेम के टिप्स और ट्रिक्स social media और YouTube के माध्यम से बताकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए लेख को पढ़ सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब पर चैनल बनाकर,गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाकर, फ्रीलांसर बनकर, कंटेंट राइटिंग, इत्यादि तरीकों से बिना पैसे के पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न: छात्र पढ़ाई करते हुए कैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: छात्र दो तरह से पैसे कमा सकते हैं, एक ऑनलाइन काम करके और दूसरा ऑफलाइन काम करके और इस लेख मे हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके बताए हैं, जो एक स्टूडेंट के लिए उपयोगी है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment