Quora से पैसे कैसे कमाए?, Quora से हर महीने ₹10,000+ कमाने का फॉर्मूला



बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब देना बहुत पसंद आता है, उन्हें अपनी राय देना अच्छा लगता है। अगर आप भी उन्ही में से हो और आपको मौका मिले की आप सवालों के जवाब देकर पैसा भी कमा सकते हैं। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Quora पर आप Question के Answers देकर घर बैठे ही पैसा कैसे कमा सकते हैं।

साथ ही साथ Quora से पैसा कमाने का जरिया केवल सवालों के जवाब देना ही नहीं, आप इस प्लेटफार्म पर ब्लॉग या वेबसाइट को प्रमोट करके,  एफिलिएट मार्किंग के जरिए, Quora पार्टनरशिप प्रोग्राम से जुड़कर, e-book या कोर्स को प्रमोट करके, स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए पैसा कमा सकते हैं। आईए डिटेल में जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

Quora क्या है?

विशेषताविवरण
एप का नामQuora
निर्माताQuora Inc.
प्रारंभिक रिलीज़जून 2009
प्लेटफॉर्मAndroid, iOS, Web (Browser)
मुख्य उद्देश्यसवाल-जवाब आधारित सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म। उपयोगकर्ता अपने सवाल पूछ सकते हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं से जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
प्रारंभिक भाषाअंग्रेजी (अब कई भाषाओं में उपलब्ध है)
वर्गसोशल मीडिया, ज्ञान-वर्धन, समुदाय, प्रश्नोत्तरी
फीचर्स– सवाल पूछने की सुविधा
– विस्तृत जवाब देने की सुविधा
– उत्तरों पर वोटिंग (Upvote/Downvote)
– टिप्पणियाँ और चर्चा
– प्रश्नों और उत्तरों को फॉलो करने का विकल्प
– व्यक्तिगत प्रोफाइल और विशेषज्ञता दिखाने का विकल्प
सदस्यतामुफ्त (कुछ प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं)
उपयोगकर्ता इंटरफेससरल और उपयोगकर्ता-मित्र, उत्तरों को पढ़ने, प्रश्न पूछने और वोट देने के लिए सहज इंटरफेस।
सुरक्षा और गोपनीयताउपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए कुछ नीतियाँ।
इंटरनेट कनेक्शनइंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता (डेटा की खपत उपयोगकर्ता गतिविधि पर निर्भर करती है)
लक्षित दर्शकसभी आयु वर्ग के लोग, विशेषकर वे जो ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं या किसी विशेष विषय में रुचि रखते हैं।
भाषाएँअंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली, और अन्य कई भाषाएँ
डाउनलोड आँकड़ेGoogle Play Store और Apple App Store पर लाखों डाउनलोड्स
प्रीमियम सदस्यताQuora+ (सदस्यता में कुछ विशेष कंटेंट और विज्ञापनों से मुक्त अनुभव उपलब्ध)

Quora एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप सवालों के जवाब देते हैं और पूरे वर्ल्ड से लोग इस प्लेटफार्म पर जुड़ते हैं और अपने questions को इस प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हैं इसके बदले में उन्हें answers मिलते हैं। Quora प्लेटफार्म पर किसी भी टॉपिक से रिलेटेड आप सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब आपको लोगों के जरिए यहां पर मिल जाता है। 



आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वेबसाइट पूरे वर्ल्ड में टॉप 10 में रैंक करती है और इस पर करोड़ों का ट्रैफिक आता है। जो की एक बहुत बड़ी बात है। 

Quora से पैसे कैसे कमाए?

Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora एक लोकप्रिय प्रश्नोत्तर मंच है, जहाँ लोग अपने मन में उठ रहे सवाल पूछ सकते हैं और एक विशेषज्ञ या अनुभव वाला व्यक्ति Quora पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि Quora के ज़रिये आप पैसे भी कमा सकते हैं? जी हाँ, अगर आपके पास अच्छा कंटेंट है और आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो Quora आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है।

Quora पर आप Quora Partner Program, Affiliate Marketing और Quora Spaces Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और इन सभी तरीकों से होने वाली कमाई कुछ इस प्रकार होती है:

  • Quora Partner Program में Quora आपको सवाल पूछने पर मिलने वाले व्यूज के आधार पर पैसे देता है।
  • Affiliate Marketing में आप अपने जवाब में उत्पादों या सेवाओं के लिंक जोड़ सकते हैं, और उन लिंक से खरीद पर कमीशन कमा सकते हैं।
  • Quora Spaces में, आप अपने स्पेस में उपयोगी कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, और अगर Quora स्पेस को मॉनिटाइज करता है तो उससे भी कमाई होती है। 

इन सभी तरीकों से आप Quora पर पैसे कमा सकते है, इनके अलावा भी कुछ और ऐसे तरीके हैं जिनसे आप Quora से पैसे कमा सकते हैं और आगे आपको उन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।



Quora से पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके

यहां हमने आपको Quora ऐप से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीके बताए हैं जो की निम्नलिखित है:

संख्याQuora से पैसे कमाने के तरीके
1Quora Partner Program से पैसे कमाए।
2Quora space से पैसे कमाए।
3Quora से ब्लॉग वेबसाइट पर Traffic भेज कर पैसे कमाए।
4Quora से Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाए।
5Quora पर अपने बिजनस को प्रमोट करके पैसे कमाए।
6Quora के माध्यम से e-book sell करके पैसे कमाए।
7Quora पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट के माध्यम से पैसे कमाए।
8Quora पर फ्रीलांसिंग का काम करके पैसे कमाए।

#1: Quora Partner Program से पैसे कमाए।

Quora प्लेटफार्म पर Quora Partner Program (QPP) एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें Quora अपने कंटेंट क्रिएटर्स को सवाल पूछने के लिए भुगतान करता है। मतलब कि, अगर आप किसी विषय पर सवाल पूछते हैं और लोग उसका जवाब देते हैं, साथ ही आपके सवाल पर अच्छे व्यूज आते हैं, तो Quora आपको उसके लिए पैसे देता है।

अब अगर बात की जाए Quora Partner Program से आप कैसे जुड़ सकते हैं, तो उसके लिए आपको Quora पर काफी ज्यादा एक्टिव होकर काम करना होगा और लोगों से सवाल पूछने के साथ आप सभी को दूसरों के सवालों के जवाब भी देने होंगे, और जब आपके सवालों पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगे, तब आपको Quora Partner Program की तरफ़ से एक इनविटेशन प्राप्त होगा, जिसके साथ जुड़कर आप पैसे कमा सकते हैं।

#2: Quora space से पैसे कमाए।

Quora स्पेस पर आप अपना एक ग्रुप बना सकते है, जैसा कि आपको फेसबुक या व्हाट्सएप पर ग्रुप देखने को मिलते है, बिल्कुल उसी तरह Quora space पर आप अपना एक ग्रुप बना सकते हैं, पर ध्यान रहे Quora space पर आप जो ग्रुप बनाते हैं वह किसी एक विषय या टॉपिक के ऊपर होना चाहिए। 

और फिर आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट पर daily  बेहतरीन पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, अगर आपके पोस्ट दिलचस्प होंगे, जो लोगों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे, तो धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे और आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे, और फिर आपकी Quora स्पेस से earning active हो जाएगी और आप पैसा कमा सकेंगे। 

#3: Quora से ब्लॉग वेबसाइट पर Traffic भेज कर पैसे कमाए।

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आए, तो इसके लिए आप Quora प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहा पर हर दिन करोड़ों लोग सवालों के जवाब देने और सवाल पूछने आते हैं। यहां पर आप किसी भी सवाल का सही जवाब देकर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं, 

जिसके जरिए आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और उससे आप पैसा कमा पाएंगे और इसके लिए आपको Quora पर अपने ब्लॉग से मिलते जुलते सवालों के जवाब देने होंगे, और जवाब के साथ आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल लिंक भी ऐड कर सकते हैं ताकि यूजर आपकी वेबसाइट पर जा सकें।

#4: Quora से Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग को आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कि आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन के जरिए लोगों के बीच में प्रमोट करते हैं, और जो लोग Quora प्लेटफार्म पर सवालों के जवाब देते हैं वह इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत बढ़िया पैसा कमा रहे हैं।

Quora प्लेटफार्म पर आप भी लोगो को प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे सकते है, और जानकारी देने के साथ साथ आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिंक भी शेयर कर सकते है, और यदि कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करके किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीद लेता है, तो आपको उस पर अच्छी कमाई हो जाएगी।

#5: Quora पर अपने बिजनस को प्रमोट करके पैसे कमाए।

अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन फ्री में प्रमोट करना चाहते हैं, तो Quora का इस्तेमाल करके आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि करोड़ों लोग  Quora पर आकर सवाल करते हैं और सवालों के जवाब देते हैं। और उन सवालों में अगर कोई सवाल आपके बिजनेस के प्रोडक्ट से संबंधित है, तो आप अपनी कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

ऐसा करके आप फ्री में अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है। और अपने बिजनस को आगे बढ़ा सकते है।

#6: Quora के माध्यम से e-book sell करके पैसे कमाए।

Quora वेबसाइट पर करोड़ों की संख्या में लोग आकर सवालों के जवाब देते हैं, तो अगर आप किसी सब्जेक्ट की ज्यादा जानकारी रखते हैं और आप एक एक्सपर्ट है, तो आप उस टॉपिक पर एक e-book बना सकते हैं, जिसकी आपको अच्छी खासी जानकारी है, और फिर आप Quora पर आप अपनी e-book बेचने के लिए आप उन सवालों के जवाब दे सकते हैं, जो आपकी e-book से संबंधित है और जवाब देते समय आप अपनी e-book का लिंक भी ऐड कर सकते हैं।

#7: Quora पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट के माध्यम से पैसे कमाए।

अगर आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है और लोग आपकी बातों को बहुत पसंद करते हैं, तो ऐसे में बहुत-सी कंपनी आपके कंटेंट को स्पॉन्सर कर सकती है। जिसके बदले में आपको बढ़िया पैसा मिलता है, तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों से या बड़ी-बड़ी ब्लॉग वेबसाइट से इस स्पॉन्सर्ड कंटेंट मिल सकता है, जिसे आप Quora पर पोस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

#8: Quora पर फ्रीलांसिंग का काम करके पैसे कमाए।

अगर आपको कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, आदि काम आते हैं, Quora space पर आप अपना एक फ्रीलांसिंग ग्रुप बना सकते हैं और लोगों को फ्रीलांसिंग की सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

  • Quora पर काम करने के लिए सबसे जरूरी बात है कि जिन सवालों के आप जवाब दे रहे हैं वह क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए। अगर आपका जवाब लोगों के मन की जिज्ञासा को दूर करता है और सटीक होता है तो ऐसे में आपके फॉलोवर्स ज्यादा बढ़ेंगे। 
  • Quora पर प्रोफाइल बहुत मायने रखता है। ऐसे में आपको अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाना जरूरी होता है। जिसमें कि आप एक बढ़िया प्रोफाइल पिक्चर, प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन, आप किस-किस field में नॉलेज रखते हैं, यह सब आपको अपने प्रोफाइल में explain करना चाहिए, ताकि लोग आपकी प्रोफाइल से impress होकर आपको फॉलो करें। 
  • हमेशा उन्हीं सवालों का जवाब दे जिसमें आपको गारंटी हो कि आपका answer सही है और लोग पसंद करेंगे। 
  • Quora प्लेटफार्म पर आपको रेगुलर सवालों के जवाब देना और काम करना जरूरी होता है। ऐसे में लोगों को लगेगा कि आप trustworthy person है और वो आपको जरूर फॉलो करेंगे।
  • Quora पर ऐसे सवाल पूछें जो आम नहीं होते। इससे लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो सके।
  • जब आप किसी सवाल का जवाब दें, तो उसे पूरी जानकारी के साथ और साफ-सुथरे तरीके से दें।
  • Quora पर पैसे कमाने के चक्कर में कहीं-भी स्पैम या बेकार लिंक पोस्ट न करें, इससे आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: Quora Partner Program का क्या मतलब है?

उत्तर: यह एक ऐसा प्रोग्राम है जहां पर Quora users को सवाल पूछने पर Quora की तरफ से पैसे मिलते हैं, लेकिन यह कुछ खास लोगों के लिए ही होता है अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके सवाल पर ज्यादा views आने पर आप भी पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न: Quora से हम कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: Quora से कमाई सवालों पर मिलने वाले व्यूज, कंटेंट की क्वालिटी पर निर्भर करती है, Quora Partner Program से आप शुरुआत में कुछ हजार रुपये कमा सकते हैं, लेकिन समय के साथ व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ने पर आपकी कमाई ₹10000 से ₹20000 तक भी हो सकती है।

प्रश्न: Quora पर किस तरह के सवालों पर ज्यादा views मिलते हैं?

उत्तर: Quora पर अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स और लोगों के बीच बहुत ज्यादा पसंद किए जाने वाले टॉपिक को ढूंढ कर उससे संबंधित सवाल पूछते और जवाब देते है तो व्यूज के चांसेस ज्यादा होते हैं।

प्रश्न: क्या Quora Partner Program हर किसी के लिए उपलब्ध है?

उत्तर: जी नहीं, Quora Partner Program में शामिल होने के लिए Quora द्वारा इनवाइट प्राप्त करना होता है और सभी यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलती है। जो लोग Quora पर एक्टिव होकर काम करते हैं उन्हें ही Quora Partner Program में शामिल किया जाता है।

प्रश्न: क्या Quora से कमाई करने के लिए कोई फीस देनी होती है?

उत्तर: जी नहीं, Quora से पैसे कमाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है, यह पूरी तरह से फ्री है।

प्रश्न: क्या Quora पर Affiliate Links डालना सही है?

उत्तर: जी हाँ, आप Affiliate Links डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि वे आपके जवाब से संबंधित और उपयोगी होने चाहिए।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment