जैसा कि हम सभी जानते हैं आज का समय लगभग पूरी तरह से डिजिटलाइज होता जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिक्षा भी सम्मिलित है और टीचिंग को ऑनलाइन के जरिए पढ़ाना आजकल के समय में बेहद पसंद किया जा रहा है। इंटरनेट की पहुंच अब दुनिया के हर एक कोने में पहुंच गई है और पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर अपनी जानकारी को ऑनलाइन टीचिंग के जरिए फैलाकर घर बैठे ही इनकम का अच्छा खासा स्त्रोत बना रहे हैं।
ऑनलाइन टीचिंग के जरिए शिक्षा लेना और देना बहुत आसान हो गया है साथ ही साथ यह एक बहुत अच्छी आमदनी का जरिया भी है। अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और किसी विषय में आपकी बहुत अच्छी पकड़ है तो आप इसे अपने व्यवसाय के रूप में बदल सकते हैं यानी की आप अपने विषय में ऑनलाइन टीचिंग के जरिए पढ़ाकर कमाई कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि किस तरह से आप ऑनलाइन टीचिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं?, ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए?, ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाने के कौन-कौन से प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप ऑनलाइन टीचिंग कराके महीने के ₹30000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं, विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।
Online teaching करके पैसा कमाने के आधुनिक और विश्वसनीय तरीके
अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में किसी विषय में विशेषज्ञ है, किसी स्कूल में अध्यापक है और अपने अतिरिक्त समय में ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं या कभी आपने शिक्षा को व्यवसाय के रूप में नहीं पढ़ाया लेकिन आपको किसी विषय की अच्छी पकड़ है तो आप ऑनलाइन टीचिंग के जरिए अपने समय का सही इस्तेमाल करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
पर ध्यान रहे, इसके लिए आपके अंदर किसी विषय को पढ़ाने की योग्यता का होना आवश्यक है, पढ़ाने का अनुभव होना जरूरी है, साथ ही साथ आपके पास समय भी होना जरूरी है, और इन सभी चीजों पर आपकी कमाई निर्भर करती है, तो आईए अब जानते हैं ऑनलाइन टीचिंग के तरीके:
संख्या | Online Teaching से पैसे कमाने के तरीके |
---|---|
1 | ऑनलाइन ट्यूटर सर्विस देकर पैसे कमाए। |
2 | ऑनलाइन कोर्स (Study material) बनाए और उसे बेचकर पैसे कमाए। |
3 | ऑनलाइन कोचिंग क्लास देकर पैसे कमाए। |
4 | Educational YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए। |
5 | Byju’s पर ऑनलाइन टीचिंग देकर पैसे कमाए। |
6 | Coursera और Teachable पर online teaching देकर पैसे कमाए। |
7 | Online English Speaking सिखाकर पैसे कमाए। |
#1: ऑनलाइन ट्यूटर सर्विस देकर पैसे कमाए।
Tutoring Services के जरिए आप पढ़ा सकते हैं जिसके अंतर्गत आप बहुत- सी प्रसिद्ध वेबसाइट जैसे की Tutor.com, Wyzant और Chegg Tutors का इस्तेमाल करके आप पढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स को ले सकते हैं, यहां पर आप अपने मुताबिक अपनी प्राइस को फिक्स करते हैं और अपना टाइम सेट करते हैं।
यहां पर स्टूडेंट्स को आप ईमेल, चैटिंग और वीडियो कॉल के जरिए उनके विषय में उनकी समस्याएं हल कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी एक एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैं।
#2: ऑनलाइन कोर्स (Study material) बनाए और उसे बेचकर पैसे कमाए।
ऑनलाइन टीचिंग का यह सबसे बेहतरीन तरीका है, जहां पर आप अपना कोर्स बनाकर उसे बेचकर एक पैसिव इनकम कमा सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं और वहां पर अपने कोर्स को एक बार बनाकर हमेशा बेचते हुए पैसिव इनकम कमा सकते है।
कोर्स को बनाने के लिए आप अपने रुचि के अनुसार विषय को चुन सकते हैं और लगातार कोर्स बिकने पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपने कोर्स को Udemy ऐप पर बेचकर पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।
#3: ऑनलाइन कोचिंग क्लास देकर पैसे कमाए।
ऑनलाइन क्लास देकर पैसे कमाना एक बेहतरीन जरिया है, ऑनलाइन कोचिंग के जरिए आप कोचिंग क्षेत्र के लिए कीमत रखकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, यहां पर आपको अच्छा मार्जन और पैसा मिलता है और इसके जरिए आप लोगों के जीवन को शिक्षा के जरिए प्रभावित भी करते हैं।
#4: Educational YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए।
यूट्यूब चैनल बनाकर भी आप लोगों को शिक्षा दे सकते हैं, इसका सबसे बड़ा फायदा स्टूडेंट्स को यह होता है कि उन्हें निशुल्क शिक्षा पाने का अवसर मिलता है और आपका प्रभावी ढंग से पढ़ाने के तरीके से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आपको “सब्सक्राइब” करते हैं और आपकी वीडियो को पूरा देखकर आपका “वॉच टाइम” भी बढ़ाते हैं। ऐसे में यूट्यूब से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं, साथ ही साथ निशुल्क शिक्षा गरीब और मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को भी दे सकते हैं।
#5: Byju’s पर ऑनलाइन टीचिंग देकर पैसे कमाए।
ऑनलाइन टीचिंग के लिए Byju’s एक highly प्रोफेशनल और सर्वश्रेष्ठ एजुकेशन प्लेटफार्म बनता जा रहा है, जहां पर आप अपनी शिक्षा प्रतिभा को और भी निखार सकते हैं क्योंकि, यहां पर आपको लेसन प्लान बनाकर, क्विज बनाकर और बच्चों के साथ interect टीचिंग करने का अनुभव मिलता है। यह प्लेटफॉर्म आपको बहुत अच्छी इनकम देता है और स्टूडेंट की संख्या भी ज्यादा होती है, तो आपको पढ़ाने में और ज्यादा मजा आता है और अनुभव भी प्राप्त होता है।
#6: Coursera और Teachable पर online teaching देकर पैसे कमाए।
Coursera ऑनलाइन टीचिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प में से बहुत खास है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आप बड़े कोर्सेज और उनके सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं जिसके लिए आपको यूनिवर्सिटी और organization के साथ पार्टनरशिप करने में मदद मिलती है।
Teachable प्लेटफार्म पर आप अपना खुद का कोर्स बना भी सकते हैं और उसे बेचकर अच्छा खासा अर्निंग कर सकते हैं, Teachable प्लेटफार्म पर आपको analytics, मार्केटिंग टूल और पेमेंट मैथर्ड मिल जाते हैं। जिससे आप अपनी टीचिंग प्रोफेशन को आगे बढ़ा सकते हैं।
#7: Online English Speaking सिखाकर पैसे कमाए।
अगर आपकी इंग्लिश भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है और आपकी communication skill fluent है तो, आप इंग्लिश भाषा को भी सीखा कर पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में सभी जानते हैं कि किसी भी फील्ड में communication skill को प्राथमिकता दी जाती है और लोग इंग्लिश सीखने को तैयार रहते हैं। तो आप इंग्लिश लैंग्वेज सिखाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Online teaching करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Online Teaching Job एक बहुत अच्छा इनकम जनरेट करने का सोर्स है, अगर आपके अंदर यह हुनर है, तो आप आसानी से महीने के शुरुआत में ₹10,000 से लेकर ₹50000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं, चाहे आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या फिर घर बैठे ही कमाने के बारे में सोच रहे हो, यह एक बेहतरीन कमाई का जरिया है।
जब कोरोना महामारी का समय चल रहा था उस समय से ऑनलाइन टीचिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि, बहुत- सी organization चाहे वह गवर्नमेंट की हो या नॉन- गवर्नमेंट हो, स्टूडेंट को ऑनलाइन के जरिए ट्यूशन दे रही थी। तो ऐसे में आप अपनी ऑनलाइन टीचिंग शुरू करके अपने करियर में बढ़ोतरी के साथ-साथ बढ़िया कमाई भी कर सकते हैं।
Online teaching से मिलने वाले लाभ
- ऑनलाइन टीचिंग के बहुत बड़े फायदे हैं जिसमें कि आप ऑनलाइन टीचिंग के जरिए अपना समय खुद निर्धारित कर सकते हैं और अपने पर्सनल कामों के साथ अपने प्रोफेशन में भी बैलेंस बना सकते हैं।
- ऑनलाइन टीचिंग के जरिए आप कहीं से भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं, फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी जगह पर हो, आप अपने काम को प्राथमिकता दे सकते हैं।
- ऑनलाइन टीचिंग में आपको किसी तरह का ज्यादा खर्चा नहीं करना होता, बस आपको इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत होती है।
- ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए आपको बहुत से ऐसे “एजुकेशनल टीचिंग प्लेटफॉर्म्स” मिल जाते हैं जहां से आप अपनी शिक्षा देकर कमाई करने का सफर शुरू कर सकते हैं।
Online teaching के लिए सही platform को कैसे चुने?
- इनकम के आधार पर- किसी भी प्लेटफार्म पर टीचिंग करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आपको आपकी मेहनत का कितना शेयर दिया जा रहा है।
- टीचिंग प्लेटफार्म की पापुलैरिटी- किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी सर्विस ऑनलाइन टीचिंग देने से पहले आप यह जान ले कि यह platform लोगों में कितना प्रचलित है और लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं या नहीं।
- पेमेंट structure- बहुत से टीचिंग प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां पर अगर आप अपना कोर्स अपलोड करते हैं तो वह आपसे फीस चार्ज करते हैं तो ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार चुनाव करें।
People also ask: आपके पीछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: ऑनलाइन टीचिंग जॉब को ढूंढने के लिए सबसे अच्छा मीडियम कौन सा है?
उत्तर: ऑनलाइन टीचिंग जॉब को ढूंढने के लिए Indeed,Internshala और Linkdin सबसे अच्छा मीडियम है।
प्रश्न: Youtube चैनल से online teaching करके पैसा कब तक मिलता है?
उत्तर: यह आपकी क्षमता और आपकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है, और शुरू में आपको पैसे नहीं मिलते है, लेकिन, जैसे-जैसे लोग आपके पढ़ाने के तरीके से प्रभावित होते हैं, और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के साथ साथ आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगते है तब आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है।
प्रश्न: ऑनलाइन कोर्स बनाने और बेचने के लिए कौन से प्लेटफार्म बेस्ट है?
उत्तर: ऑनलाइन कोर्स बनाने और बेचने के लिए Udemy, Coursera, Skillshare, Teachable और Thinkific प्लेटफार्म सबसे अच्छे है।