Honeygain ऐप से पैसे कैसे कमाए?, हनीगैन ऐप से पैसे कैसे कमाए ऐप की संपूर्ण जानकारी



Honeygain ऐप एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर पैसा कमाने की एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप घर बैठे साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं। Honeygain एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बिना कोई टास्क कंप्लीट किए आसानी से पैसा कमा सकते हैं।  

और आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनीगैन ऐप से पैसे कैसे कमाए, Honeygain ऐप क्या है, Honeygain App Genuine है या Fraud, Honeygain App से पैसे कैसे निकाले, आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Honeygain ऐप क्या है?

हनीगैन (Honeygain) एक क्राउडसोर्सिंग नेटवर्क मोबाइल ऐप है, यह उपयोगकर्ताओं को अपने इंटरनेट डेटा को साझा करने के बदले पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है, हनीगैन ऐप का उपयोग ब्रांड्स और कंपनियों द्वारा विभिन्न मार्केट रिसर्च, वेब स्क्रैपिंग, और कंटेंट डिलीवरी जैसे कार्यों के लिए किया जाता है, हनीगैन एक सुरक्षित ऐप है जिस पर आपके द्वारा साझा किया गया डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और यह आपकी ब्राउज़िंग गतिविधियों को प्रभावित नहीं करता है।



Honeygain App से पैसे कैसे कमाए? आईए जानते हैं।

Honeygain ऐप से पैसे कैसे कमाए

हनीगैन ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर, इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद हनीगैन ऐप में अपना अकाउंट रजिस्टर करना है, और इसके बाद आप हनीगैन ऐप से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। 

हनीगैन ऐप से आप 2 तरह से पैसे कमा सकते हैं, हनीगैन ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके और अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं, हनीगैन आपके 1GB डाटा को यूज करने का $0.20 देता है, जो भारतीय रुपए में ₹16.82 होते हैं। आगे हमने आपको हनीगैन से पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है।

#1: Honeygain App को Refer करके पैसे कमाए।

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको हनीगैन Account बनाना होता है। तब आपको यहां से Referral Link दिया जाता है जिसे आप अपने जानने वाले और अपने फ्रेंड ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। 

जब आप इस एप्लीकेशन से एक जॉइनिंग करवाते हैं तो उसके बदले में यहां से आपको 1000 क्रेडिट मिलता है जो की फ्यूचर में कैश में कन्वर्ट हो जाता है। और जिस व्यक्ति को आपने ज्वाइन करवाया है वह यहां पर जितना भी पैसा कमाता है, उसकी कमाई का 25% आपको पैसिव इनकम की तरह आपकी इनकम में जुड़कर मिलता है।

#2: Honeygain App पर इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाए।

आप अगर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन होगा तो ऐसे में आप इंटरनेट का रिचार्ज भी करते होंगे, जिसमें की कोई दिन ऐसा भी होता होगा जब आपका इंटरनेट डाटा use नहीं होता होगा। तो ऐसे में वह डाटा बेकार ही चला जाता है, तो आप उस मोबाइल डाटा को बेचकर हनीगैन ऐप से पैसा कमा सकते हैं। 

हनीगैन ऐप का इस्तेमाल करके आप 1GB डाटा को बेचकर $0.20 कमा सकते हैं। इस तरह से आप बिना कुछ किए बस अपने मोबाइल डाटा को ओपन रखकर एक साइड पैसिव इनकम कमा सकते हैं। एप्लीकेशन से डाटा शेयर करने की कोई लिमिट नहीं होगी, आज के समय में हनीगैन ऐप पर लाखों में यूजर्स है जो कि अपना मोबाइल डाटा बेचकर साइड इनकम कमा रहे हैं। तो इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह एप्लीकेशन रियल है। 

Honeygain App डाउनलोड करने का प्रोसेस

Honeygain App Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • यहां पर आपको अपने गूगल ब्राउज़र में जाकर Honeygain एप्लीकेशन को सर्च करना है। 
  • अब Honeygain की ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने खुलकर आ जाएगी, यहां पर आपको इसके होम पेज पर जाना है जहां पर ऊपर आपको थ्री डॉट्स दिखाई देंगे। 
  • अब आपको यहां पर डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 
  • इसके बाद आप इसे Download for Android पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे। 
  • अब आप इसे इंस्टॉल करने के बाद इसकी टर्म और कंडीशन को पढ़कर ok कर देंगे।  
  • अब आपका Honeygain एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, जिसे आप अपने जीमेल के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। 
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने Honeygain dashboard खुलकर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन में आपको वेलकम बोनस के तौर पर 4$ मिल जाएगा। 
  • Notification on करने के बाद यह आपको show करता रहेगा कि आपका कितना डाटा use हो रहा है और आपका Current balance कितना है।

Honeygain App से कमाया हुआ पैसा कैसे निकाले 

जब आप हनीगैन पर $20 तक कमा ले उसके बाद आप इस पैसे को निकाल सकते हैं, जिसके लिए आपके पास दो ऑप्शंस होते हैं paypal और jumptask इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन से आप अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं। जिसके लिए आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनकर उस पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। 

Honeygain App Genuine है या Fraud

दोस्तों, अगर आप बिना कुछ किए घर बैठे बैठे एक एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो हनीगैन एक बेस्ट एप्लीकेशन मानी जा सकती है। इसे 4.5 की रेटिंग मिली है और धीरे-धीरे इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं। आज के समय में इसके लगभग 20 लाख से ज्यादा यूजर है और हर महीने 30% से ज्यादा की ग्रोथ रेट इस एप्लीकेशन पर हो रही है। 

जैसा कि हमने आपको बताया कि हनीगैन से मोबाइल डाटा शेयर करने के पैसे मिलते हैं और यह एप्लीकेशन बाकी की एप्लीकेशन से अलग है, क्योंकि इसमें आपको केवल अपना बचा हुआ मोबाइल डाटा शेयर करना होता है, जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं और कंपनी ने इस बात की गारंटी दी है कि मोबाइल डाटा शेयर करते समय आपका कोई पर्सनल डाटा लीक नहीं होगा, केवल आपका अनयूज़्ड मोबाइल डाटा ही शेयर किया जाएगा। 

तो दोस्तों, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय आपको घबराने की या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इसे आप एक परमानेंट इनकम की तरह नहीं बल्कि अपनी जॉब और बिजनेस के साथ-साथ साइड इनकम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Honeygain इस्तेमाल करने के फायदे

  • Honeygain एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप एक पैसिव इनकम कमा सकते हैं जिसमें की आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, बस आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है, उसके बाद यह आपका unused  मोबाइल डाटा इस्तेमाल करके आपके पैसे को बढ़ता रहेगा। 
  • Honeygain एक Trustpilot एप्लीकेशन है जहां पर आपके मोबाइल डाटा के सिवा और कोई डाटा use नहीं होता। यह एक रियल एप्लीकेशन है फेक नहीं है। 
  • Honeygain से आप जितनी ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट करेंगे, आपकी कमाई उतनी ही तेजी से होगी यह एक इसका अनोखा कमाई बढ़ाने का तरीका है। 

Honeygain इस्तेमाल करने के नुकसान

  • Honeygain एप्लीकेशन उनके लिए फायदेमंद है जिनके पास अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा होता है। अगर आपके पास लिमिटेड डाटा है, तो ऐसे में ज्यादातर डाटा Honeygain द्वारा इस्तेमाल हो जाता है। 
  • Honeygain से होने वाली इनकम बहुत ज्यादा नहीं होती कम होती है और यह एक साइड इनकम हो सकती है परमानेंट इनकम नहीं। 
  • Honeygain जब आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं और उसे एक्टिव कर लेते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल फोन की बैटरी की खपत बढ़ जाती है और इंटरनेट की स्पीड पर भी थोड़ा फर्क पड़ता है। 

Honeygain से जल्दी पैसा कमाने का सुझाव

  • Honeygain पर अगर आप जल्दी टारगेट पूरा करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान का इस्तेमाल करें। 
  • आप अपने Honeygain एप्लीकेशन से एक से ज्यादा डिवाइस को जोड़ कर अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। 
  • रेफरल के जरिए अपने दोस्तों को जोड़े ताकि आप अपने क्रेडिट को और ज्यादा और जल्दी बढ़ा सके।

Honeygain App आपके मोबाइल डाटा को कहां इस्तेमाल करता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह मोबाइल डाटा असल में दूसरी कंपनी इस्तेमाल करती है ताकि यह कंपनी आपका डाटा का इस्तेमाल करके अपने ऑनलाइन वर्क को और ज्यादा तेजी से कर सके। इस ऑनलाइन वर्क में डाटा रिसर्च, SEO मॉनिटरिंग, एड वेरिफिकेशन और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

जब आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Honeygain app का इस्तेमाल करते हैं, तो तब आपका इंटरनेट कनेक्शन Honeygain App से ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाता है और जब आप अपना मोबाइल डाटा खोल कर ऑनलाइन होते हैं, तब  Honeygain App आपके एक्स्ट्रा मोबाइल डाटा को इस्तेमाल करता है।

Honeygain से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: क्या Honeygain से की जाने वाली कमाई सेफ है?

उत्तर: जी हां, इस एप्लीकेशन पर केवल आपका डाटा इस्तेमाल होता है, यह पूरी तरह से एक सुरक्षित मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाने वाली ऐप है।

प्रश्न: Honeygain ऐप पर एक साथ कितने डिवाइस चलाए जा सकते हैं?

उत्तर: इस एप्लीकेशन पर आप एक अकाउंट पर 10 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।

प्रश्न: Honeygain ऐप डाटा का इस्तेमाल कहां करती है?

उत्तर: Honeygain आपके इंटरनेट का इस्तेमाल वेबसाइट वेरीफिकेशन, SEO, और कंटेंट डिलीवरी में करती है।

प्रश्न: Honeygain से कमाया गया पैसा कब तक बैंक में आता है?

उत्तर: Honeygain एप्लीकेशन पर कमाया गया पैसा PayPal के जरिए 3 दिन में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

प्रश्न: Honeygain से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना डेटा शेयर करते हैं, पर अगर  औसतन देखा जाए तो आप $20-$30 प्रति माह Honeygain ऐप से कमा सकते हैं, वो भी तब जब आप नियमित रूप से ऐप का उपयोग करते हैं और अच्छे नेटवर्क कनेक्शन पर होते हैं।

प्रश्न: क्या Honeygain सुरक्षित है?

उत्तर: जी हां, Honeygain पूरी तरह से सुरक्षित है, यह आपके निजी डेटा को स्टोर या ट्रैक नहीं करता है, यह केवल आपका अतिरिक्त इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करता है।

प्रश्न: Honeygain से कितनी जल्दी पैसे निकाले जा सकते हैं?

उत्तर: जैसे ही आप $20 की न्यूनतम सीमा तक पहुंच जाते हैं, आप अपने पैसे PayPal या बिटकॉइन के माध्यम से निकाल सकते हैं।

प्रश्न: क्या Honeygain से कमाई बढ़ाने के और तरीके हैं?

उत्तर: जी हां, आप एक ही अकाउंट से कई डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों को रेफर करके 10% अतिरिक्त बोनस कमा सकते हैं।

प्रश्न: क्या Honeygain मेरे इंटरनेट की गति पर असर डालता है?

उत्तर: जी हां, Honeygain कुछ मात्रा में आपके इंटरनेट डेटा का उपयोग करता है, जिससे सामान्य ब्राउज़िंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, हालांकि, अगर आप स्लो कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं, तो यह प्रभावी हो सकता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment