MX Player से पैसे कैसे कमाए? | MX Player से पैसे कमाने का सबसे आसान और असरदार तरीका!



हम सभी MX player application के जरिए मन पसंद वीडियोज़ देखते हैं और music का मज़ा लेते हैं लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे पैसे भी कमाए जाते हैं। आप MX player से पैसे कमा कर सीधे इसे अपने paytm wallet में पहुंचा सकते हैं और घर बैठे ही ऑनलाइन कमाई का बढ़िया जरिया पा सकते हैं। वो भी बहुत आसान से तरीकों से किए गए task perform करके। 

MX player का use हम कंप्युटर या मोबाइल पर available save videos, audios को देखने और सुनने के लिए करते है, इसके अलावा MX player का use टीवी के पॉपुलर shows देखने के लिए और वेब सीरीज देखने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि यह आपको बिना सब्सक्रिप्शन के भी प्रीमियम कॉन्टेंट फ्री में दिखा देता है।

हालांकि लेटेस्ट रिलीज मूवी और वेब सीरीज को देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। पर क्या आप जानते हैं MX player से कई लोग पैसा भी कमा रहे है, और आज के इस लेख में हम आपको MX player से पैसे कैसे कमाए से संबंधित प्रीमियम जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जिसे आप इस लेख के माध्यम से जान सकते है।



MX Player क्या है?

पॉपुलर वीडियो प्लेयर्स की लिस्ट में MX Player को best माना जाता है। पहले इस application से हम लोग save की हुई वीडियो को देखते थे, जिसको आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या फिर मोबाइल के storage में रखते थे। लेकिन, आज की बात की जाए तो MX Player में नए-नए फीचर्स आ गए हैं और इस पर आप ऑफलाइन के साथ-साथ online भी वीडियो देखने का भी मजा ले सकते हैं। 

साथ ही साथ आज कल लोगों के बीच वेब सीरीज का बड़ा क्रेज है जिसको आप इस ऐप्लकैशन के use से देख सकते है और म्यूजिक वगैरा इस ऐप के जरिए आप देखने के साथ साथ audio form में सुन भी सकते हैं।  MX Player के new features की बात की जाए तो आप इसका सब्सक्रिप्शन purchase कर इसके यूनिक और best कंटेंट को भी देखने का मौका पा सकते हैं। 

MX Player से पैसे कैसे कमाए?

MX Player से पैसे कैसे कमाए

MX Player पर आपको अलग-अलग टास्क पूरे करने पर अलग-अलग नंबर के coins मिलते हैं फिर आप उन coins को इकट्ठा करके कैश में convert करके अपने paytm wallet से withdraw कर सकते हैं। कुल मिलाकर एमएक्स प्लेयर से आप कोइंस के रूप में पैसा कमाते हैं, जिन्हें बाद में आप रुपए में बदलकर अपने पेटीएम वॉलेट में निकाल सकते हैं।

MX Player आपको पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके देता है, जिनको detail में जानने के लिए आप MX player से पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों को जाने और apply करके घर बैठे कमाई करें।



संख्याMX Player से पैसे कमाने के तरीके
1Sign-up करके पैसे कमाए।
2रोजाना login करके पैसे कमाए।
3Invitation Code Send करके पैसे कमाए।
4MX Player App के जरिए वीडियो देखकर पैसे कमाए।
5गेम खेल कर पैसे कमाए।
6वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए।
7एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।
8MX TakaTak पर शॉर्ट वीडियो डालकर पैसे कमाए।

#1: Sign-up करके पैसे कमाए।

MX Player पर पैसे कमाने के लिए आप sign-up करने से शुरुवात कर सकते है। जहा आपको पहले अपने जीमेल अकाउंट, फेसबुक या फिर अपने मोबाइल नंबर से sign-up करना पड़ेगा और जब आप पहली बार sign-up करते हैं, तो इसमें आपको 100 coins मिलते हैं और यहां से आपकी MX- player की कमाई की शुरुआत हो जाती है। 

#2: रोजाना login करके पैसे कमाए।

जब आप एक बार अपने MX Player पर अकाउंट बनाकर sign-up कर लेते हैं, उसके बाद रोजाना इसमें sign-in या फिर चेकिंग करते है तो आपको इसके 10 coins मिलते हैं। 

#3: Invitation Code Send करके पैसे कमाए।

अगर आप MX Player पर अपने दोस्तों और जानने वालों को Invitation Code के जरिए इनवाइट करते हैं तो ऐसे में आपको MX player से एक invitation पर 100 coins मिलते हैं। इनविटेशन send करने के लिए आपको 

  • MX Player एप्लीकेशन के अंदर जाकर आपको top पर 3 lines के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर वहां पर coins के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद Apply an Invitation Code वाले option पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर जानने वालों को Invitation Code से join करवा सकते हैं।

यहां एक इनविटेशन से आप कम से कम 100 coins तक आराम से बना सकते हैं। 

#4: MX Player के जरिए वीडियो देखकर पैसे कमाए।

वैसे तो MX Player एप्लीकेशन पर ऑनलाइन और ऑफलाइन वीडियो, टीवी शोस, वेब सीरीज जैसा सभी कुछ देख सकते हैं लेकिन, आप इन्हें देखने के साथ-साथ coins भी earn कर सकते हैं, जिनको आप कैश में बदल सकते हैं और यह coins आपकी वीडियो की length पर depend करता है कि आपने पूरे दिन का कितना Time MX Player application में invest कर रहे है। 

#5: गेम खेल कर पैसे कमाए।

MX Player आपको ऐसे बहुत सारे बढ़िया गेम्स ऑफर करता है जिन्हें खेल कर आप coins कमा सकते हैं। जैसे की बबल शूटर, क्रिकेट, फ्रूट कटर, वगैरा गेम आप खेल सकते हैं। MX Player पर “गेम्स खेलने वाले दीवानो” के लिए बढ़िया पैसा कमाने का रास्ता है, यहां पर आपको Play Fun Game के नाम का ऑप्शन दिख जाएगा और जितने भी MX Player में गेम्स है सभी खुलकर आ जाएंगे और फिर यहा खाली टाइम में आप अपना पसंदीदा गेम चुन कर उसे खेल कर coins बढ़ा सकते हैं। 

#6: वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए।

ये बात हम सब जानते है की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए जाते हैं। इस तरह से आप MX Player पर भी बढ़िया और trending वीडियो upload करके कमाई कर सकते हैं। यानी की आप idea लगा सकते हो की जितनी भी MX पर वीडियो दिखती है वह भी कोई क्रिएटर ही डालता है और इसके जरिए वह बढ़िया कमाई करते हैं। 

MX Player का फंडा कुछ अलग है यहां पर videos upload करने के लिए क्रिएटर को MX Creator से Approval लेना compulsory होता है और approved होते ही आप MX Player पर वीडियो डाल सकते है और कमाना शुरू कर सकते हैं।

#7: एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।

MX Player पर creator बनकर आप वीडियो डालते हैं तो अपना एफिलिएट लिंक बना करके उसको आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर advertisment कर सकते हैं और लिंक के जरिए  product का discription दे सकते हैं ताकि आप उन प्रोडक्ट तो सेल कर सको। 

जैसे की मान लीजिए कि आप लिंक के जरिए किसी हेडफोन के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। और आपके लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको कमीशन के रूप में फायदा होता है और आप पैसे कमा लेते हैं।

#8: MX TakaTak पर शॉर्ट वीडियो डालकर पैसे कमाए।

दोस्तों MX TakaTak एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जो कि MX Player का ही एक हिस्सा है, आप यहां पर YouTube shorts और Instagram reels की तरह 1 मिनिट के छोटे वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं।

MX Player पर कमाए हुए पैसे कैसे withdraw करे।

Paytm Wallet पर आप अपने MX Player के कमाए हुए पैसे को redeem कर सकते हैं। MX Player की एक खास बात है कि इस पर आप एक महीने में ₹600 निकाल सकते हैं जिसका तरीका हम आपको आगे बताते हैं: 

MX Player से पैसे withdraw करने के लिए सबसे पहले आपको MX Player एप्लीकेशन पर जाना है और top की 3 lines को क्लिक करके आपने जितने भी coins collect किए हैं वह सभी आपको यहां पर दिख जाएंगे जिन्हें आप अब redeem के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। अब आप Paytm number को यहां पर डाल देंगे और उसके बाद withdraw के option पर click कर देंगे।

इस तरह आप पैसे को पेटीएम में निकाल सकते हैं। हम आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: MX Player वर्ल्ड  की हर country में available है?

उत्तर: जी हां, यह ज्यादातर देशों में available है।

प्रश्न: MX Player से हम कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: MX Player की कमाई आपके टोटल फॉलोअर्स, व्यूज और एफिलिएट मार्केट वाले ब्रांड पर निर्भर करती है।

प्रश्न: MX TakaTak पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर: MX TakaTak पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर क्रिएटिव कंटेंट पोस्ट करना है और ट्रेंड्स को फॉलो करके ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना होगा, साथ ही हैशटैग और थंबनेल का सही उपयोग करना है।

प्रश्न: क्या MX Player पर वीडियो बनाने के लिए प्रोफेशनल कैमरा चाहिए?

उत्तर: जी नहीं, आप अपने स्मार्टफोन से भी अच्छा कंटेंट बना सकते हैं। बस वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

प्रश्न: MX Player से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: यह पूरी तरह से आपके कंटेंट और व्यूज पर निर्भर करता है, और अच्छे और क्रिएटिव कंटेंट पोस्ट करके MX Player से आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment