Candy Crush खेलें और साथ में करें कमाई – जानिए कैसे?



इस डिजिटल टाइम में मोबाइल गेम्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। गेम न केवल इंटरटेनमेंट का साधन है, बल्कि पैसे कमाने का भी एक जरिया है। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत गेम उपलब्ध है। उन्हें में एक गेम Candy Crush है, इस गेम की इतनी पापुलैरिटी है कि पूरे विश्व में इसको पसंद किया जा रहा है।

इसका कारण है इस गेम को खेलना बहुत ही सरल है, कोई भी नया यूजर इस गेम को आसानी से न केवल खेल सकता है बल्कि पैसे कमा सकता है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य यह बताना है कि Candy Crush गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?, और क्या आपको Candy Crush गेम खेलने पर रियल में पैसा मिलता है या यह सिर्फ एक अफवाह है। इस लेख में हमने आपको डिटेल में बताया है।

Candy Crush गेम क्या है?

Candy Crush एक पजल बेस्ड मोबाइल गेम है। कैंडी क्रश को सन 2012 में King द्वारा लांच किया गया था। यह एक सिंगल स्क्रीन गेम होता है। जिसमें प्लेयर को कैंडियो के रंग बिरंगे टुकड़े को एक साथ मिला करके मैच करना होता है। कैंडी क्रश गेम को खेलना बहुत ही आसान है,



जब गेम खेलना स्टार्ट करते हैं तो आपको एक बोर्ड मिलता है। इस बोर्ड में विभिन्न कलर की कैंडिया रखी होती हैं। उन विभिन्न रंग के कैंडी को स्वाइप करना होता है, स्वाइप इस प्रकार से करना है जिससे एक ही रंग के तीन से चार कैंडी बोर्ड आपस में मिल जाये। यह गेम फ्री गेम है किंतु गेम के अंदर आप खरीदारी कर सकते है।

Candy Crush गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Candy Crush गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

Candy Crush गेम खेल करके पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) चला सकते हैं और Candy Crush Saga जैसे प्लेटफार्म पर समय-समय पर टूर्नामेंट (Tournament) का आयोजन होता हैं। उस टूर्नामेंट में भाग लेकर के पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा Candy Crush कैसे खेले और खेलते समय आने वाली प्रॉब्लम की टिप्स एंड ट्रिक्स से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, जहां पर ऑडियंस को बता सकते हैं कि candy crush गेम खेलना कैसे हैं और अलग-अलग लेवल में आगे की ओर बढ़ना कैसे हैं, इसके अलावा आप Candy Crush के गेम अकाउंट को सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Candy Crush गेम से पैसे कमाने के तरीके

यहां आप सभी को Candy Crush गेम से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं:



संख्यापैसे कमाने के तरीके
1गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए।
2टूर्नामेंट में हिस्सा लेंकर पैसे कमाए।
3गेम कोचिंग देकर पैसे कमाए।
4कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाए।
5गेम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए।

#1: गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए।

यूट्यूब पर Candy Crush गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। यूट्यूब पर उपलब्ध PewDiePie यूट्यूब चैनल पर 11 करोड़ सब्सक्राइबर है। इस चैनल का नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर है। यदि इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग 350 करोड रुपए होगा। PewDiePie चैनल पर कैंडी क्रश, पब्जी जैसे गेम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है और मिलियन की संख्या में लाइव होकर के इस गेम को देखते हैं। 

यदि आप भी Cand Crush गेम के शौकीन है और ऑडियंस से इंटरेक्ट होना चाहते हैं, तो अपना यूट्यूब चैनल बना करके गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। चैनल को ग्रो होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन जब चैनल ग्रो हो जाएगा तब एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड प्रमोशन, सुपर स्टीकर चैट के माध्यम से करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।

#2: टूर्नामेंट में हिस्सा लेंकर पैसे कमाए।

Candy Crush गेम खेल कर के पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके भी पैसे कमा सकते हैं। Skillz, candy crush saga जैसे प्लेटफार्म हर 15 दिन पर टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं, आप इसमें पार्टिसिपेट करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

#3: गेम कोचिंग देकर पैसे कमाए।

यदि आप कैंडी क्रश गेम के एक्सपर्ट हैं और गेम के हर लेवल को कम समय में पर कर लेते हैं तो आप गेम कोचिंग देकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप one-on-one coaching या group seasons के जरिए गेमिंग स्किल सीख सकते हैं। गेमिंग स्किल सीखने के लिए skype, zoom जैसे प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं।

#4: कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाए।

अगर आप candy crush गेम के एक्सपर्ट (expert) है, तो अपने एक्सपीरियंस (experience) को यूट्यूब वीडियो के माध्यम से करोड़ों लोगों के पास पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा Candy Crush गेम में खेलते समय जो प्रॉब्लम आती है। उसको दूर करने से संबंधित एक वेबसाइट भी बना सकते हैं। 

उस वेबसाइट पर कैंडी क्रश गेम में आने वाली जितनी भी समस्याएं हैं उनको लिख सकते हैं। जब वेबसाइट पर एक बार ट्रैफिक आने लगेगा तो गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से लाखों की कमाई होने लगेगी।

#5: गेम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए।

Candy Crush गेम खेल करके बहुत सारे कठिन लेवल को कम समय में पार किए हैं तो आप अपने candy crush गेम के अकाउंट को ऑनलाइन बेच करके लाखों में कमाई कर सकते हैं, कई यूजर होते हैं जो ऐसे अकाउंट को खरीदना पसंद करते हैं। इसका कारण यह रहता है कि उनके समय की बचत होती है वह डायरेक्ट उस लेवल से खेलना स्टार्ट करेंगे जहां पर ओल्ड यूज़र ने गेम खेलना बंद किया था।

क्या Candy Crush से पैसे कमाना संभव है?

Candy Crush से पैसे कमाना संभव है। candy crush खेलने के लिए कोई भी ऐप या वेबसाइट डायरेक्ट पैसे नहीं देता है। बल्कि आप इनडायरेक्ट इंवॉल्व हो करके कैंडी क्रश से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि कैंडी क्रश गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करना और कैंडी क्रश गेम टिप्स का एक ई बुक बना करके सेल कर सकते है।

इसके अलावा कैंडी क्रश का जो आपके पास एक्सपीरियंस है उस एक्सपीरियंस को सेल करके पैसे कमा सकते हैं और कैंडी क्रश से सीधे पैसे कमाने का तरीका है कंटेंट क्रिएशन। आप कैंडी क्रश से संबंधित जितने भी यूजर गूगल पर प्रश्न सर्च करते हैं, उन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं और एक बार जब ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाएगा तब आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: कैंडी क्रश खेलने से पैसे मिलते हैं क्या?

उत्तर: कैंडी क्रश गेम खेलने से डायरेक्टली कोई भी पैसा नहीं मिलता है, बल्कि इनडायरेक्ट मिलता है जैसे की कैंडी क्रश गेम अकाउंट को बेचना, कैंडी क्रश गेम प्ले के वीडियो यूट्यूब इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: क्या कैंडी क्रश गेम असली पैसे देता है?

उत्तर: कैंडी क्रश कोई भी पैसा नहीं देता है, बल्कि कैंडी क्रश गेम खेल करके जो एक्सपीरियंस पाया है उस एक्सपीरियंस को गेम कोचिंग के रूप में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: कैंडी क्रश से पैसे कैसे निकाले?

उत्तर: कैंडी क्रश से डायरेक्टली कोई भी पैसा नहीं मिलता है, इसलिए कैंडी क्रश के अकाउंट से कोई भी पैसा बैंक अकाउंट में नहीं ट्रांसफर होता है।

प्रश्न: कैंडी क्रश के लास्ट लेवल का नंबर क्या है?

उत्तर: कैंडी क्रश की लास्ट लेवल का नंबर 12950 था।

प्रश्न: कैंडी क्रश खेलने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: कैंडी क्रश गेम खेलने में एक भी रुपए नहीं लगता है, इस गेम को आप फ्री में खेल सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment