कम उम्र में आत्मनिर्भर बनें, जानिए 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए?



10th और 12th के पास करने के बाद अधिकतर छात्रों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आगे भविष्य में क्या करना है? जो छात्र आर्थिक रूप से मजबूत हैं, वह आगे की पढ़ाई आसानी से कंटिन्यू कर पाते हैं। वही जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है।

तो उन छात्रों के मन में यह प्रश्न उठता है कि दसवीं और बारहवीं के बाद कुछ ऐसा काम मिल जाए, जिससे आगे की पढ़ाई भी कंटिन्यू रहे और कुछ कमाई भी होने लगे। इस ब्लॉग का उद्देश्य ही यह है कि उन छात्रों को गाइडेंस देना जो 10th और 12th के बाद पैसे कमाना चाहते हैं।

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कैसे कमाए?

10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए?

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कमाने के कई आसान तरीके हैं, पर पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी खास स्किल का ज्ञान होना आवश्यक है, जैसे कि: फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, कोडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, भाषा ट्रांसलेशन, आदि। अगर इस तरह की कोई भी स्किल आपके पास है, तो आप 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पार्ट टाइम ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं। 



और यदि आपके पास कोई भी स्किल नहीं है, तो फिर आप डिलीवरी बॉय जॉब, छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर, पार्ट-टाइम जॉब्स करके, हैल्पर का काम करके, कॉल सेंटर जॉब्स करके, आदि काम करके भी पैसा कमा सकते है।

10th और 12th के बाद पैसे कमाने के 10 लोकप्रिय तरीके

यहां हमने आपको 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके बताए हैं, जो की निम्नलिखित है:

10th और 12th के बाद पैसे कमाने के तरीकेअनुमानित कमाई
फ्रीलांसिंग (Freelancing)₹15000 से ₹30000 महीना
ब्लॉगिंग और यूट्यूब (Blogging and YouTube)₹20000 से ₹50000 महीना
डाटा एंट्री (Data Entry)₹15000 से ₹20000 महीना
ट्यूशन और कोचिंग (Tuition and Coaching)₹10000 से ₹20000 महीना
पार्ट-टाइम जॉब्स (Part-Time Jobs)₹8000 से ₹10000 महीना
ऑनलाइन सर्वे और माइक्रो जॉब्स₹10000 से ₹15000 महीना
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)₹20000 से ₹50000 महीना
ऐप डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइनिंग₹50000 से ₹100000 महीना
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography and Videography)₹30000 से ₹40000 महीना
ड्रॉपशिपिंग और ई-कॉमर्स (Dropshipping and E-Commerce)₹20000 से ₹40000 महीना

#1: फ्रीलांसिंग (Freelancing) का काम करके पैसे कमाए।

Freelancing का काम करके पैसे कमाए

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग सबसे अच्छा विकल्प है, फ्रीलांसिंग का जॉब upwork, Freelancer, Fiverr पर उपलब्ध हैं। पर ध्यान रहे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने हेतु आपको डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, आदि में से कोई भी स्किल आनी चाहिए। 

या फिर शुरुवात में आप इन सभी स्किल को यूट्यूब चैनल पर फ्री वीडियो देखकर सीख सकते हैं और उसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम करके हर महीने 15000 रुपए से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं।



#2: ब्लॉगिंग और यूट्यूब (Blogging and YouTube)

Earn money from youtube

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग और यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी होनी चाहिए और कंटेंट लिखना आना चाहिए। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सोर्स गूगल ऐडसेंस है। जितने लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे और ऐड पर क्लिक करेंगे उसी के अनुसार आपकी कमाई होगी।

वहीं पर यूट्यूब से कमाई करने के लिए यूट्यूब पर जिस भी चीज में रुचि हो उसी का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करिए और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 12 महीने के अंदर 4000 घंटा वाचिंग टाइम पूरा हो जाएगा, तब आपके यूट्यूब चैनल पर एड आना स्टार्ट हो जाएगा और इसके बाद यूट्यूब से भी आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी। 

इसके अतिरिक्त यूट्यूब से कमाई करने के लिए स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन, सुपर चैट, सुपर स्टिकर और युटुब प्रीमियम मेंबर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग या यूट्यूब पर काम करके आप हर महीने ₹20000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं।

#3: डाटा एंट्री (Data Entry)

Earn money by writing articles

डाटा एंट्री के काम में आपको एक एक्सेल शीट पर डाटा को इंटर करना होता है, डाटा इंटर करने के लिए टाइपिंग के साथ-साथ एक्सेल आना चाहिए। पर यदि आपको डाटा एंट्री का काम नहीं आता और आप डाटा एंट्री स्किल्स को यदि सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर कई लेक्चर फ्री में उपलब्ध है वहां पर से सीख सकते हैं। 

डाटा एंट्री का काम naukri.com पर फ्रीलांसर पर उपलब्ध है। एक सुंदर सा रिज्यूम बनाकर के naukri.com पर अपलोड करिए। जिसके बाद आसानी से जॉब मिल जाएगी। और आप डाटा एंट्री का काम करके हर महीने ₹15000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं।

#4: ट्यूशन और कोचिंग (Tuition and Coaching)

ट्यूशन और कोचिंग

10वीं और 12वीं के बाद पैसा कमाना कठिन नहीं है, बस आपके पास सही गाइडेंस नहीं है। यदि सही गाइडेंस हो तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, ट्यूशन पढ़ने के लिए urbanpro.com वेबसाइट पर या naukari.com पर रिज्यूम बनाकर अपलोड करिए, वहां पर आपको ट्यूशन पढ़ाने के लिए काम मिल जाएगा और कोचिंग पढ़ाना हो तो अनअकैडमी और अपनी नजदीकी कोचिंग में पढाकर हर महीने ₹10000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं।

#5: पार्ट-टाइम जॉब्स (Part-Time Jobs)

कॉलेजकी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम जॉब कैफे या रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम नौकरी करना है, कैफे या रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम नौकरी पाने के लिए किसी स्किल की भी जरूरत नहीं होती है। वहां पर आपको आसानी से 2 घंटे से लेकर के 4 घंटे तक काम मिल जाएगा। जिससे आप अपनी मंथली पॉकेट मनी का खर्चा निकाल सकते हैं।

इस तरह की पार्ट-टाइम जॉब्स करके आप हर महीने ₹8000 से ₹10000 तक कमा सकते हैं।

#6: ऑनलाइन सर्वे और माइक्रो जॉब्स (Online Surveys and Micro Jobs)

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया ऑनलाइन सर्वे और माइक्रो जॉब को करना है, ऑनलाइन सर्वे के अंतर्गत होटल कैफे का रिव्यू करना या रिव्यू लिखना होता है। इस जॉब को पाने के लिए तोलुना, स्वागबक्स जैसे ऐप है वहीं पर माइक्रो जॉब्स के लिए वीडियो देखना और ऐप का फीडबैक देना यह सब काम भी आपको इन्हें ऐप पर मिल जाएगा।

ऑनलाइन सर्वे और माइक्रो जॉब्स का पार्ट टाइम काम करके आप हर महीने ₹10000 से ₹15000 तक कमा सकते हैं।

#7: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)

आज के समय में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का बोलबाला है, 10वीं और 12वीं के बाद पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सबसे अच्छा विकल्प है, बस आपको यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर हेल्थ से संबंधित या एजुकेशन से संबंधित या फिटनेस से संबंधित या ब्लॉगिंग से संबंधित कंटेंट बनाकर के अपलोड करना है और जब लाखों में व्यूअर आना स्टार्ट हो जाएंगे तब कंपनियां अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसा देते हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का काम करके आप महीने के ₹20000 से लेकर 50000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

#8: ऐप डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइनिंग (App Development and Web Designing)

10वीं और 12वीं पास करने के बाद पैसे कमाने के लिए टेक्निकल कोर्स जैसे HTML, CSS, JavaScript, और Python को सीख करके आपको वेबसाइट डिजाइन और ऐप बनाने का जॉब आसानी से मिल जाता है। इस टेक्निकल कोर्स को करने के बाद महीने का लाखों रुपए की कमाई हो सकती है।

ऐप डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइनिंग से आप हर महीने ₹50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं।

#9: फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography and Videography)

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद पैसे कमाने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में कैरियर बना करके अपने क्रिएटिविटी का यूज करके महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी की डिमांड इवेंट और शादी और प्रोडक्ट सूट में ज्यादा रहती है। इसके अलावा आज के समय में सोशल मीडिया की इतनी डिमांड है लोग वीडियो बनवाने के लिए भी फ्रीलांसिंग के रूप में भी वीडियोग्राफर को हायर करते हैं।

और आप इसे में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम शुरू करके हर महीने ₹30000 से ₹40000 तक कमा सकते हैं।

#10: ड्रॉपशिपिंग और ई-कॉमर्स (Dropshipping and E-Commerce)

10वीं और 12वीं पास करने के बाद ड्रॉप शिपिंग और ई कॉमर्स में भी कैरियर बनाना सबसे अच्छा पैसे कमाने का जरिया है। dropshiping में आपको प्रोडक्ट डिलीवर नहीं करना पड़ता है बल्कि सिर्फ ग्राहक से आर्डर लेना है और इस आर्डर को सप्लायर से शिप करवाना है। ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए

Shopify, WooCommerce जैसे प्लेटफार्म सबसे उपयुक्त हैं।

आप ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग और ई-कॉमर्स का काम करके महीने का ₹20000 से ₹40000 तक कमा सकते हैं।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: स्टूडेंट घर बैठे फ्रीलांसिंग जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, या ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग, और सोशल मीडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: मैं 12वीं के बाद पैसे कैसे कमाऊं?

उत्तर: 12वीं के बाद पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन सर्वे, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, या ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: स्टूडेंट लाइफ में कमाई कैसे करें?

उत्तर: स्टूडेंट लाइफ में कमाई करने के लिए युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कंटेंट क्रिएट करके डालना चाहिए, एक समय पर आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी।

प्रश्न: स्टूडेंट के रूप में 10k महीना कैसे बनाएं?

उत्तर: स्टूडेंट के रूप में 10,000 प्रति माह कमाने के लिए, आप फ्रीलांसिंग (जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग) कर सकते हैं। ट्यूशन देकर छोटे बच्चों को पढ़ाएं या यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग से शुरुआत करें। इसके अलावा, पार्ट-टाइम जॉब्स जैसे कॉल सेंटर या डिलीवरी जॉब से भी कमाई की जा सकती है।

प्रश्न: 12वीं पास कितना कमा सकता है?

उत्तर: 12वीं के बाद बड़े आराम से ₹10000 से लेकर के 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, बस आपके अंदर कमाने का जज्बा होना चाहिए।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment