आज के समय में डिजिटाइजेशन और सोशल मीडिया से पैसा कमाना हर कोई चाहता है और इसके बहुत सारे तरीके मौजूद भी है, जिसमें से “सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाले ऐप” बहुत ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं और इन एप्स पर अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके सवालों के जवाब देकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।
सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने के तरीके में आपको किसी तरह का कोई खर्च करने की जरूरत नहीं होती, बस आपके पास एक फास्ट स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन और एंड्राइड मोबाइल फोन और थोड़ा सा समय होना चाहिए, जो आजकल सभी के पास होता है। आज हम इस लेख में आपको सवालों के जवाब देकर आसानी से पैसा कमाने का जरिया समझाएंगे। तो इस लेख को बिना छोड़ें अंत तक विस्तार से जानकारी पाने के लिए पूरा पढ़ें।
सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
सवालों के जवाब देकर पैसा कमाना बहुत आसान होता है, इसमें जनरल नॉलेज, साइंस, मैथ्स और बाकी के टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं। जिनके सही जवाब देने पर यूजर को अवार्ड मिलता है जो की कैश, गिफ्ट कार्ड या फिर वाउचर के रूप में दिया जाता है। बहुत-सी एप्लीकेशंस तो ऐसी भी है जहां पर क्विज कंपटीशन में पार्टिसिपेट करके यूजर को एक बहुत बड़ा अमाउंट प्राइस के तौर पर मिलता है।
और वर्तमान समय में सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाले कई प्लेटफ़ॉर्म्स हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय Qureka, Quora, BrainBaazi, Google Opinion Rewards, Amazon Quiz, JustAnswer Expert, mGamer, आदि है। यह सभी प्लेटफार्म आपको एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जहां आप सवालों के जवाब देकर हर महीने ₹10000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं।
सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाले ऐप्स की सूची
यहां पर कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन की लिस्ट आपके साथ साझा की है, जिन पर आप सवालों के जवाब देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं:
संख्या | ऐप्स का नाम | रोजाना कमाई |
---|---|---|
1 | Qureka App | ₹100 से ₹500 तक |
2 | Quora | ₹200 से ₹5000 तक |
3 | BrainBaazi | ₹100 से ₹300 तक |
4 | Google Opinion Rewards | ₹100 से ₹500 तक |
5 | Amazon Quiz | ₹50 से ₹500 तक |
6 | JustAnswer Expert | ₹100 से ₹2000 तक |
7 | mGamer | ₹100 से ₹800 तक |
#1: Qureka App पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹100 से ₹500 तक
बात की जाए सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन की तो Qureka App एक बेहद शानदार एप्लीकेशन है। यहां पर आप बहुत easy सवालों के जवाब देकर कमाई कर सकते हैं, साथ ही साथ इसमें अन्य तरीके भी है जैसे की गेम खेल कर, रेफर के द्वारा, वीडियो देखकर, आदि तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं।
#2: Quora App पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹200 से ₹5000 तक
यह एक बहुत पसंद की जाने वाली पॉपुलर एप्लीकेशन है। यहां पर लगभग सभी विषयों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग अपने सवालों के जवाब हासिल करने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन से आप ऑनलाइन आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
यहां पर आपका पूछा गया सवाल अगर गूगल पर रैंक करता है और वायरल हो जाता है, तो ऐसे में आप quora पार्टनरशिप प्रोग्राम के जरिए रिवेन्यू में हिस्सेदारी प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं। quora पर आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सवाल -जवाब कर सकते हैं, और Quora पर “Quora Partner Program” में शामिल होकर पैसा कमा सकते हैं।
#3: BrainBaazi पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹100 से ₹300 तक
यह एक बहुत पसंद किया जाने वाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है, BrainBaazi पर लाइव क्वीज का गेम खेला जाता है, और सवाल जवाब किए जाते हैं, यहां पर अलग-अलग टॉपिक्स में कंपटीशन होता है, साथ ही साथ सवालों के जवाब देने के लिए ऑप्शन दिए जाते हैं और कुछ सेकंड में ही आपको सवाल का जवाब देना होता है।
और जीतने वाले प्रतियोगी को नकद पुरस्कार दिया जाता है, तो इस एप्लीकेशन में सवालों के जवाब देकर आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके मनोरंजन के साथ-साथ बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#4: Google Opinion Rewards पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹100 से ₹500 तक
जिनको सर्वे करके सवालों के जवाब देना पसंद है उनके लिए यह एप्लीकेशन बहुत फायदे वाली है, Google Opinion Rewards एक सर्वे आधारित प्लेटफार्म है, जहां पर आसान से सवालों के जवाब देने होते हैं। इन सवालों के जरिए मुख्य रूप से आपसे आपकी ओपिनियन और चॉइस पूछी जाती है।
यहां पर आपको फायदे के तौर पर Google Play Balance मिलता है, जिसकी मदद से आप डिजिटल बुक्स, मेंबरशिप और मूवीस जो paid है उन्हें फ्री में देखने का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ Google Play Store से app purchasing भी कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards में आपको कैश की सुविधा नहीं होती बल्कि डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल करने का रिवॉर्ड मिलता है।
#5: Amazon Quiz पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹50 से ₹500 तक
अमेज़न एप्लीकेशन के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन, इसी एप्लीकेशन पर आप Amazon Quiz के जरिए सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती, अमेजॉन ही क्वीज कंडक्ट करता है और सवालों के जवाब देकर आप यहां से रीवार्ड्स और कैश मनी भी कमा सकते हैं।
यह क्विज सुबह 8:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक होता है, जिसमें आप Amezon pay balance पर ₹500 जीत सकते हैं। यह सवाल जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं। लेकिन इस क्विज का रिजल्ट एक महीने में मिलता है।
#6: JustAnswer Expert पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹100 से ₹2000 तक
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां पर अगर आप किसी प्रोफेशनल फील्ड से है जैसे कि अगर आप डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट जैसे प्रोफेशनल एक्सपर्ट है तो, आपको यहां पर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने होते हैं और इसके बदले में आपको यहां से अच्छा खासा पैसा मिलता है।
इस प्लेटफार्म पर पैसा कमाने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने जरूरी होते हैं की आप एक profession feild से belong करते है और यहां पर आप जितने सवालों का जवाब देते हैं आपको उतनी ही अच्छी कमाई होती है।
#7: mGamer पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए।
प्रतिदिन कमाई: ₹100 से ₹800 तक
इस एप्लीकेशन पर आप गेम के जरिए और क्विज खेल कर पैसा कमा सकते हैं, जिसमें की आपको Google Play Credit, Paytm cash जैसे रीवार्ड्स मिलते हैं। यहां पर आप दिए गए सवालों के जवाब भी दे सकते हैं और बताई गई एक्टिविटीज को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, जिसमें की वीडियो देखना और गेम्स खेलने भी मौजूद है।
सवालों के जवाब देने वाले ऐप के फायदे
- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सवालों का जवाब देने से हम अपने ज्ञान को और ज्यादा बढ़ाते हैं जिसमें की सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित और अन्य विषय होते हैं जिसमें हम अपनी पकड़ बनाने के साथ-साथ पैसा कमा सकते हैं।
- अगर आपके पास अच्छी जानकारी है तो बहुत आसानी से आप सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं, जो कि आप अपने अतिरिक्त समय से लाभ उठाकर इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं।
- सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन को आप अपने काम के बाद के बचे हुए समय का इस्तेमाल करके अपने समय का सही इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं।
सवालों के जवाब देने वाले ऐप के नुकसान
- सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप एक साइड इनकम कमा सकते हैं लेकिन एक परमानेंट इनकम नहीं कमा सकते।
- सवालों के जवाब देने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जितना भी पैसा आपने जीता है उसे तुरंत के तुरंत निकाल लेना सही होता है क्योंकि, एप्लीकेशन कब बंद हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता।
- जैसा कि हम जानते हैं कि पैसे कमाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशंस होती है जिसमें से कुछ एप्लीकेशन फर्जी होती है इसीलिए एप्लीकेशन इस्तेमाल करने से पहले उस एप्लीकेशन की विश्वसनीयता को जानना जरूरी होता है।
सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाली ऐप का चुनाव करने का तरीका
- जब आप किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले आप उस एप्लीकेशन की विश्वसनीयता की जानकारी हासिल करें जिसके लिए आप उसके रेटिंग्स और रिव्यूज को ध्यान से पढ़ें और समझे, उसके बाद एप्लीकेशन को इस्तेमाल करें।
- एप्लीकेशन को कौन- सी कंपनी चला रही है, इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें, ताकि आपको रिवॉर्ड मिलने की विश्वसनीयता हो जाए।
- एप्लीकेशन पर सवालों के जवाब देकर जो कमाई करेंगे वह कमाई प्राप्त करने का क्या तरीका है यानी की पेमेंट मीडियम को देख ले, जिससे कि आपको पता चल जाए कि आपको रिवॉर्ड और पेमेंट किस तरीके से मिलेगी।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: वह कौन सी ऐप है जिससे सवालों के जवाब देकर रियल कैश कमाया जा सकता है?
उत्तर: सवालों के जवाब देकर रियल कैश कमाने वाली एप्स Google Opinion Rewards, BrainBaazi, mGamer, Quora है, इन एप्स पर आप सवालों के जवाब देकर पैसा और rewards कमा सकते है।
प्रश्न: सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाली ऐप fruad भी होती है?
उत्तर: जी हाँ, बहुत सी एप्लीकेशन fake होती है, इसीलिए किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आप उसके रेटिंग्स और रिव्यू को ध्यान से देख कर ही डाउनलोड करें।
प्रश्न: क्या Quora Partner Program से रियल कैश कमाया जा सकता है?
उत्तर: जी हाँ, Quora Partner Program से रियल कैश कमाया जा सकता है, जब आपके सवाल पर बहुत से लोग जवाब देने आते हैं तो ऐसे में Quora आपको ads रेवेन्यू में पार्टनरशिप देता है।
Excellent
Thanks