2025 में Mobikwik ऐप से पैसे कैसे कमाए?, Mobikwik ऐप से पैसे कमाने का मास्टर प्लान



गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, अमेजॉन पे जैसे यूपीआई ऐप को भारत में लगभग हर व्यक्ति चलाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है मार्केट में एक ऐसा भी ऐप है जिससे आप डेली का ₹500 तक कमा सकते हैं और महीने का 15000 रुपए तक। इस ऐप का नाम है mobikwik, यह ऐप नॉर्मल यूपीआई ऐप जैसे ही है, 

बस इसमें कुछ फीचर्स ऐड है, जो यूजर को पैसे कमाने में हेल्प करते हैं। यदि आप भी mobikwik से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बने रहिए आपको ऐसे तरीके बताए जाएंगे जिसको आप जान करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Mobikwik App क्या है?

Mobikwik app एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जो यूजर को कैशलेस की सुविधा प्रदान करता है। mobikwik app के माध्यम से यूजर बिजली बिल का भुगतान और वॉटर बिल का भुगतान और इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज और गैस की बुकिंग आसानी से कर सकता है।



Mobikwik app का इंटरफेस सरल है। कोई भी यूजर आसानी से ऑपरेट कर सकता है। mobikwik app के फायदे भी हैं जैसे कि इस ऐप के माध्यम से यूपीआई पेमेंट तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ zip pay letter की भी फैसिलिटी मिलती है, अर्थात इस फैसिलिटी के माध्यम से तुरंत बिल का भुगतान कर सकते हैं और बाद में चुका सकते हैं।

Mobikwik app से पैसे कैसे कमाए?

Mobikwik ऐप से पैसे कैसे कमाए

Mobikwik app से पैसे कमाने का सबसे पहला जरिया है “कैशबैक ऑफर” हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मिलता है, दूसरा जरिया है रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से जुड़ करके मोबिक्विक के हर रेफर पर ₹20 से लेकर के ₹25 तक का कैशबैक मिलता है। 

तीसरा जरिया है zip pay letter इसके माध्यम से अकाउंट में यदि पैसा नहीं है तब भी आप पेमेंट कर सकते हैं और कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं और बाद में पैसे चुका भी सकते हैं। चौथा जरिया है म्युचुअल फंड और गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करके अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं।

Mobikwik app से पैसे कमाने के लोकप्रिय तरीके

यहां हमने आपको Mobikwik app से पैसे कमाने के सबसे सरल और लोकप्रिय तरीके बताएं हैं, जो की निम्नलिखित है।



#1: कैशबैक और ऑफर्स से पैसे कमाए।

Mobikwik app से पैसे कमाने का सबसे पहला जरिया है कैशबैक और ऑफर्स। mobikwik app से डेली का ट्रांजैक्शन जैसे बिजली बिल का भुगतान, गैस की बुकिंग, वॉटर बिल का भुगतान और इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करते हैं तो कैशबैक मिलता है।

जैसे कि आपने ₹100 का इलेक्ट्रिसिटी का भुगतान किया तो कम से कम ₹10 से लेकर के ₹15 तक का कैशबैक मिलता है। वही ऑफर्स की बात करें तो ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और शोप्सी पर हर खरीददारी पर मोबिक्विक से पेमेंट करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है जिससे पैसे की बचत होती है।

#2: यूपीआई रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमाए।

Mobikwik App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया mobikwik यूपीआई रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करना है। रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के अंतर्गत mobikwik के रेफरल लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर शेयर करना है। 

जब कोई यूजर आपके शेयर किए गए लिंक से पहली बार mobikwik app डाउनलोड करता है उसके बाद जब वह पहले ट्रांजैक्शन करता है, तब आपको न्यूनतम ₹20 और अधिकतम ₹25 मिलते है। यदि आपके रेफरल लिंक से 5 यूजर भी mobikwik ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप आसानी से डेली का ₹100 तक की कमाई कर सकते हैं।

#3: एक्स्ट्रा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमाए।

Mobikwik App से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। mobikwik app के एक्स्ट्रा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करना। एक्स्ट्रा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के अंतर्गत जब कोई रेफरल कम से कम Xtra में ₹5000 का निवेश करता है तो उसे न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹500 का रेफरल रिवॉर्ड मिलता है।

इसके अलावा रेफरल के द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे पर 10% का लाभ भी आपको ही मिलता है।

#4: एक्स्ट्रा (xtra) में पैसे निवेश करके पैसे कमाए।

Mobikwik app में एक्स्ट्रा नामक एक फीचर्स मिलता है, जिसमें निवेश करके पैसे की अर्निंग कर सकते हैं, मोबिक्विक ऐप से xtra में न्यूनतम ₹5000 का इन्वेस्टमेंट करके साल का 10% से लेकर के 14% तक की अर्निंग कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्स्ट्रा में जब भी निवेश करें तो 1 साल से अधिक समय के लिए करें क्योंकि तभी बेनिफिट ज्यादा मिलता है।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: मोबिक्विक ऐप में पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: मोबिक्विक ऐप से पैसे कमाने के लिए आप मोबिक्विक के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं, एक्स्ट्रा (xtra) में पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं, एक्स्ट्रा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं और कैशबैक और ऑफर्स से पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: मोबिक्विक एप से क्या होता है?

उत्तर: मोबिक्विक एप से लेनदेन करने के अलावा ₹9000 से लेकर के ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही यह आपको पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करता है।

प्रश्न: मोबिक्विक वॉलेट में फ्री मनी कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड से मोबिक्विक वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने पर कैशबैक मिलता है, लगभग फ्री मनी के रूप में 9999 तक मिलता है।

प्रश्न: मोबिक्विक का मालिक कौन है?

उत्तर: मोबिक्विक एक प्राइवेट कंपनी है, जिसका मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है इस कंपनी के मालिक का नाम “विपिन प्रीत सिंह” है।

प्रश्न: मोबिक्विक सेफ है या नहीं?

उत्तर: मोबिक्विक ऐप सेफ है क्योंकि यह किसी थर्ड पार्टी से आपके डाटा को शेयर नहीं करता है और कमाए गए पैसे को आप आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment