मीशो से पैसे कैसे कमाए?: महिलाओं और युवाओं के लिए कमाई का शानदार मौका



दोस्तों, मीशो एप के बारे में तो हर कोई जानता हैं। लेकिन, मीशो एप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। तो अगर आप मीशो एप से पैसे कमाने के बारे में डिटेल में जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा आखिरी तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको मीशो एप से पैसे कमाने के अलग-अलग टिप्स को डिटेल में समझाएंगे। 

मीशो एप एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप बिना कोई इंवेस्टमेंट किए बढ़िया पैसा कमा सकते हो, वह भी केवल अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके। आगे हम आपको बताएंगे मीशो एप पर काम कैसे करते हैं?, मीशो एप पर पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या है?, तो आईए जानते है। 

मीशो क्या है?

मीशो एक सोशल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो आपको प्रोडक्ट्स को रिटेल प्राइस पर खरीदने और अपने ग्राहकों को सेल करने की सुविधा प्रदान करता है, मीशो पर आप कपड़े, जूते, गहने, घरेलू सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स आसानी से सेल कर सकते हैं।



अर्थात मीशो एक ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल करने का ऐप है, जहां से लोग अपने मनपसंद प्रोडक्ट को कम कीमतों में खरीद सकते हैं एवं बेच सकते हैं।

मीशो ऐप की जानकारी

फीचरविवरण
ऐप का नाममीशो (Meesho)
लॉन्च वर्ष2015
मुख्य उद्देश्यबिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन बिज़नेस का मौका देना
उपलब्ध प्रोडक्ट्सकपड़े, जूते, ज्वेलरी, घरेलू सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, किचन आइटम्स, आदि
कैसे काम करता है?प्रोडक्ट्स चुनें → शेयर करें → मार्जिन जोड़ें → ऑर्डर प्लेस करें
डिलीवरी और पेमेंटडिलीवरी मीशो करता है, और लाभ सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
उपयोगकर्ता के लिए लागतपूरी तरह से फ्री, कोई इन्वेस्टमेंट नहीं।
कमाई का तरीकाप्रोडक्ट्स के बेस प्राइस पर अपना मार्जिन जोड़कर।
मुख्य उपयोगकर्तागृहिणियां, स्टूडेंट्स, छोटे व्यवसायी, फ्रीलांसर्स
प्लेटफॉर्मएंड्रॉइड और आईओएस

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?

मीशो से पैसे कैसे कमाए

मीशो ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना है और फिर आपको इसमें अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है, इसके बाद मीशो पर लिस्ट प्रोडक्ट्स में से किसी एक प्रोडक्ट्स का आपको चुनाव करना है जिसे आप बेच सकते हैं, प्रोडक्ट चुनने के बाद आपको प्रोडक्ट का रीसेल लिंक (एफिलिएट लिंक) बनाना है।

फिर आप प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों के साथ, सोशल मीडिया पर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक, आदि पर बने ग्रुप और पेज पर शेयर कर सकते हैं और जब कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर कर देता हैं, तो उस प्रोडक्ट पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलता है, इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा सेल लाकर कमीशन कमा सकते हैं। और अगर आप नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 सेल भी लेकर आते हैं, तो आप यहां से हर महीने ₹10000 से लेकर ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

इसके अलावा मीशो ऐप से शॉपिंग करके और मीशो ऐप के रिफेरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जिसमें कि आप एक रेफर पर ₹1,000 से ज्यादा कमा सकते हैं।



यहां हमने आपको मीशो पर अकाउंट बनाने से लेकर, अकाउंट रजिस्टर्ड करने से लेकर, मीशो एप से पैसे कमाने से लेकर, मीशो एप से पैसे कैसे निकाले से संबंधित जानकारी दी है।

#1: मीशो ऐप डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मीशो ऐप को  डाउनलोड करना होगा, इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से मीशो ऐप अकाउंट रजिस्ट्रेशन करें।

#2: प्रोडक्ट्स चुनें।

मीशो पर हज़ारों की संख्या में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, आपको बस उन प्रोडक्ट्स में से बिक्री के लिए कोई एक प्रोडक्ट चुनना है, जो आपकी ऑडियंस को पसंद आएं, उदाहरण के लिए: अगर आपकी ऑडियंस फैशन प्रोडक्ट्स पसंद करती है, तो कपड़े और ज्वेलरी जैसे आइटम चुन सकते है।

#3: प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों के साथ शेयर करें।

मीशो की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसके प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं। बस आपको अपना प्रोडक्ट चुनकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स, आदि के साथ शेयर करना है और ज्यादा से ज्यादा सेल प्राप्त करनी है।

#4: मार्जिन जोड़ें।

ऑफलाइन या ऑनलाइन जब कोई ग्राहक आपसे सीधा किसी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस पर अपना मार्जिन अलग से जोड़ लेना है, क्योंकि मीशो आपको बेस प्राइस दिखाता है। आप इस पर अपना मार्जिन (लाभ) अलग से जोड़कर कमाई कर सकते हैं।

#5: आर्डर प्रोसेस करें।

जब आपको ग्राहक से कोई ऑर्डर प्राप्त हो जाता है, तब आपको मीशो ऐप के माध्यम से ऑर्डर प्लेस करना होगा, जिसे मीशो आपके द्वारा चुने गए एड्रेस पर प्रोडक्ट को डिलीवर कर देगा।

#6: डिलीवरी और पेमेंट।

जब आपका प्रोडक्ट बिना किसी रूकावट के ग्राहक तक पहुंच जाता है, तो उसके बाद प्रोडक्ट पर लगाया गया आपका मार्जिन, मीशो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है। 

इस तरह आप मीशो के प्रोडक्ट को डायरेक्ट सील करके पैसे कमा सकते हैं।

मीशो ऐप से पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके

यहां आपको मीशो ऐप से पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके बताए गए हैं, जो की निम्नलिखित है: 

संख्यामीशो से पैसे कमाने के तरीके
1मीशो ऐप पर प्रोडक्ट्स सेल करके पैसे कमाए।
2Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए।
3Meesho में Affiliate Program के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
4Meesho पर अपने प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
5Meesho पर जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।

#1: मीशो ऐप पर प्रोडक्ट्स सेल करके पैसे कमाए।

मीशो एप पर प्रोडक्ट को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं जिसका तरीका इस तरह है:

  • आज के समय में लोगों की क्या डिमांड है और वह किस चीज को ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं, पहले आपको यह जानना जरूरी है। 
  • उसके बाद आपको मीशो पर अपना एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, जिसे आप बेच सकते हैं।
  • अब मार्जिन बटन को क्लिक करके उस प्रोडक्ट पर जितना मार्जिन कमाना चाहते हैं उसे जोड़ लेना है। 
  • उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई प्रोडक्ट ₹1000 का सेलेक्ट करते हैं तो उस पर आप मान लीजिए की ₹200 का मार्जिन जोड़कर उसे ₹1200 का बेच सकते है। 
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ WhatsApp, फेसबुक और टेलीग्राम का शेयर बटन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। 
  • अब जिनको आपने प्रोडक्ट का लिंक भेजा है वह उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है तो आप उनका address ले सकते हैं। 
  • फिर आपको ग्राहक के एड्रेस पर प्रोडक्ट को डिलीवर करना होगा।
  • जैसे ही प्रोडक्ट ग्राहक को प्राप्त हो जाता है तो प्रोडक्ट पर अलग से जोड़ा गया आपका मार्जिन मीशो आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है।

इस प्रक्रिया के जरिए आप कुछ आसान तरीकों से ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट को सेल करके मार्जिन से पैसा कमा सकते हैं। 

#2: Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए।

मीशो एप में आपको refer and earn प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है। जिसमें कि आप एक रेफर का 200 से ज्यादा कमा सकते हैं और refer and earn प्रोग्राम की सबसे बढ़िया बात यह है कि जिसको भी आप रेफर करते हैं उसकी कमाई का भी कुछ परसेंटेज आपको पैसिव इनकम की तरह हमेशा मिलता रहता है।

मीशो एप को रेफर करके पैसे कमाने का तरीका इस तरह है: 

  • Meesho App मे जाकर आपको My Account का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • अब यहां पर आपको Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई देगा कि आप एक रेफर से कितना पैसा कमा सकते हैं। 
  • अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा Refer A Friends के नाम से, इस पर क्लिक करके आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, जहां भी शेयर करना चाहते हैं लिंक को शेयर कर सकते हैं। 
  • अब जब भी कोई आपका जानने वाला आपके भेजे गए रेफर लिंक पर क्लिक करके Meesho App को ओपन करेगा और sign-up करेगा तो आपको refer and earn प्रोग्राम के जरिए पैसे दिए जाएंगे।

इस तरह आप मीशो ऐप पर ज्यादा से ज्यादा रेफरल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

#3: Meesho में Affiliate Program के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

मीशो एप में एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर भी आप कमीशन कमा सकते हैं, जिसमें की आपको प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना होता है और उस लिंक के जरिए कोई भी आपका प्रोडक्ट खरीदता है, तो मीशो एप के जरिए आपको कमीशन दिया जाता है। इस पर आपको खुद से कोई मार्जिन जोड़ने की जरूरत नहीं होती। 

एफिलिएट मार्केट के जरिए जो कमीशन मीशो द्वारा निर्धारित किया जाता है, वह प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग रहता है।

Meesho में Affiliate Program से पैसे कमाने का तरीका इस तरह है:

  • आपको google ब्राउज़र पर “Meesho Affiliate Program” लिखकर सर्च करना है। 
  • पहले लिंक पर क्लिक करके मीशो के एफिलिएट प्रोग्राम का पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा। 
  • यहां पर आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा, जिसे क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। 
  • ओटीपी confirm होने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे आपको सही-सही भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अकाउंट वेरीफाई होने में 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। 
  • जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो उसके बाद आप meesho के Affiliate Program का dashboard खोल सकते हैं।
  • इसके बाद अब आप मीशो पर लिस्ट किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं।
  • एफिलिएट लिंक को जनरेट करने के बाद आपको उस सोशल मीडिया पर, जैसे की: फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करना है। 
  • और यदि कोई ग्राहक आपकी एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो उस पर आपको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो जाता है।

#4: Meesho पर अपने प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं। मीशो आपको आपके प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऑप्शन देता है, यहां पर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को मीशो के जरिए बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

मीशो पर प्रोडक्ट को सेल करने का तरीका इस तरह है:

  • मीशो पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए “Supplier.meesho.com” वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब आपके सामने वेबसाइट open हो जाएगी, जिस पर आपको Create Supplier Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपके सामने फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर को OTP के साथ वेरिफिकेशन करना है और अपना नाम और पासवर्ड बनाकर क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • सप्लायर अकाउंट बन जाने के बाद आपको मीशो पर अपने प्रोडक्ट के प्राइस सेट करके, प्रोडक्ट को लिस्ट करना है।
  • अब आपके जरिए जारी प्रोडक्ट की लिस्ट सभी को नजर आएंगे, जो भी मीशो एप्लीकेशन से शॉपिंग करेगा और जिसे आपके प्रोडक्ट पसंद आएंगे, वह उसे खरीदेंगे और इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को सेल करके मीशो से earning कर सकते हैं। 

#5: Meesho पर जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी कंपनी को चलाने के लिए कर्मचारियों की जरूरत होती है। ऐसे में मीशो पर अलग-अलग काम को करने के लिए भी स्टाफ की जरूरत होती है। तो अगर आप मीशो की सभी एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तो आप मीशो पर नौकरी करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Meesho पर जॉब करने के लिए वैकेंसी इस तरह है:

  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • डाटा मैनेजमेंट
  • मीशो स्टोर मैनेजर
  • रिसर्च मैनेजर
  • डिजाइन मैनेजर
  • डिलीवरी बाय

कमाए हुए पैसे मीशो से Withdraw करने का तरीका 

Meesho पर जिन भी तरीकों से आप पैसे कमाते हैं, उन पैसों को withdraw करने प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: 

  • Meesho पर जाकर आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा My Bank Details, इस पर आपको क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको अपनी बैंक अकाउंट संबंधित सभी जानकारी को सही-सही भर देना है और add के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब जो भी कमाई आप मीशो एप्लीकेशन से करेंगे, वह आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: मीशो एप्लीकेशन पर रिसेल करने के लिए क्या कोई इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है?

उत्तर: जी नहीं, मीशो एप्लीकेशन पर रिसेल के लिए आपको कोई इंवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता। यहां आप जीरो इन्वेस्टमेंट से काम शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न: मीशो से हम कितनी कमाई कर सकते हैं?

उत्तर: मीशो से कमाई आपके कस्टमर और सेल किए प्रोडक्ट्स और रीसेल पर डिपेंड करती है। वैसे मीशो से आप हर महीने ₹10,000 से ₹50,000 या उससे अधिक कमा सकते हैं, अगर रेगुलर काम करें तो।

प्रश्न: मीशो से पेमेंट मिलने का कौन-सा तरीका है?

उत्तर: यहां पर आपको पेमेंट हर हफ्ते आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, जो की आप मार्जिन के रूप में कमाते हैं।

प्रश्न: क्या मीशो का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

उत्तर: हां, मीशो पूरी तरह से सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, यह आपको समय पर पेमेंट करता है और प्रोडक्ट की डिलीवरी भी सुनिश्चित करता है।

प्रश्न: मीशो पर कौन-कौन से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं?

उत्तर: मीशो पर कपड़े, जूते, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घरेलू सामान, किचन आइटम्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई कैटेगरी में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।

प्रश्न: क्या मीशो से हर कोई जुड़ सकता है?

उत्तर: जी हां, मीशो से हर व्यक्ति जुड़ सकता है, चाहे वह स्टूडेंट हो, गृहिणी हो, या कोई पार्ट-टाइम काम ढूंढ रहा हो।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment