2024 में Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? | इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम रील्स पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है, आज लाखों लोग इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं, अब ऐसे में यदि आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, पर आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का सही तरीका पता नहीं है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी रहेगा।

क्योंकि हमने इस लेख में आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए से लेकर, पैसे कमाने के कई पॉपुलर तरीके भी बताए हैं, जिन्हें आपको एक बार पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए। 

इंस्टाग्राम रील्स क्या है? (What is Instagram Reels)

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें इंस्टाग्राम रील्स इसका एक फीचर है, जो आपको शॉर्ट वीडियो शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है, आप यहां 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर डाल सकते हैं, और इन शॉर्ट वीडियो को इंस्टाग्राम रील्स कहा जाता है।


साथ ही इंस्टाग्राम रील्स में आपको वीडियो क्लिप बनाने का, वीडियो में फ्री म्यूजिक डालने का, टेक्स्ट, इफैक्ट्स और स्टिकर जैसे फीचर्स ऐड करने की सुविधा भी मिल जाती है, और यह आपके वीडियो को काफी ज्यादा निखार देता है, रील्स को आप अपने फ़ीड पर पोस्ट कर सकते हैं, और यह इंस्टाग्राम के “Explore” पेज पर भी दिख सकता है, जिससे आपके वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं। 

रील्स का मुख्य उद्देश्य शॉर्ट और क्रिएटिव कंटेंट को प्रमोट करना है बिल्कुल टिकटोक की तरह, हम उम्मीद करते हैं आपको समझ आ गया होगा इंस्टाग्राम रील्स क्या है, अब इससे पैसे कैसे कमाया जाए और reels कैसे बनाएं, इसके बारे में आगे पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं? (How to create Instagram reels)

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करे।


स्टेप 2: इंस्टाग्राम ऐप मैं अपना नया अकाउंट बनाएं। 

स्टेप 3: होम स्क्रीन पर नीचे की ओर “प्लस (+)” बटन पर टैप करें।

स्टेप 4: फिर स्क्रीन के नीचे मौजूद विकल्पों में से “रील्स” को चुनें।

स्टेप 5: अब एक वीडियो रिकॉर्ड करें या पहले से मौजूद वीडियो को अपलोड करें। (ध्यान रहे वीडियो 15 सेकंड से 90 सेकंड के तक होना चाहिए)

स्टेप 6: अपनी रील्स को कस्टमाइज़ करें, अर्थात उसमें ऑडियो, टेक्स्ट और इफैक्ट्स डालकर उसे सुंदर बनाएं। 

स्टेप 7: एडिटिंग पूरी होने के बाद, “Next” पर टैप करें।

स्टेप 8: अंत में “Share” बटन पर टैप करें।

इस तरह आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कैसे कमाए? (How to make money from Instagram reels)

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 1: इंस्टाग्राम रिल्स के लिए एक अच्छा टॉपिक (Niche) चुने।

रिल्स बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा टॉपिक (Niche/Subject) चुनना होगा, ध्यान रहे आपको उस टॉपिक का चुनाव करना होगा जिसमें आपकी काफी ज्यादा रुचि है और जिसके बारे में आपको काफी अच्छा ज्ञान प्राप्त है, यहां आपके साथ कुछ टॉपिक शेयर किए गए हैं:

  • फिटनेस और वर्कआउट: एक्सरसाइज टिप्स, होम वर्कआउट्स, फिटनेस चैलेंजेस और हेल्थ टिप्स।
  • फूड और रेसिपीज: क्विक रेसिपीज, कुकिंग हैक्स, हेल्दी ईटिंग, और फूड रिव्यूज।
  • ट्रैवल और एडवेंचर: यात्रा गाइड, सुंदर स्थानों के वीडियो, और ट्रैवल व्लॉग्स।
  • फैशन और स्टाइलिंग: ओओटीडी (Outfit of the Day), फैशन टिप्स, मेकओवर और ट्रेंड्स।
  • ब्यूटी और मेकअप: मेकअप ट्यूटोरियल्स, स्किनकेयर रूटीन, और ब्यूटी प्रोडक्ट्स रिव्यूज।
  • डांस: ट्रेंडिंग डांस चैलेंजेस, कोरियोग्राफी और डांस ट्यूटोरियल्स।
  • म्यूजिक और सिंगिंग: कवर सॉन्ग्स, म्यूजिक प्रोडक्शन प्रोसेस, और लाइव परफॉर्मेंस।
  • एजुकेशन और लर्निंग: स्टडी टिप्स, एजुकेशनल कंटेंट, और ट्यूटोरियल्स।
  • प्रैंक और कॉमेडी: मजेदार वीडियो, प्रैंक आइडियाज, और कॉमेडी स्किट्स।
  • मोटिवेशन और लाइफ कोचिंग: मोटिवेशनल स्पीच, पॉज़िटिविटी टिप्स, और सेल्फ-इम्प्रूवमेंट कंटेंट।
  • टेक और गैजेट्स: गैजेट रिव्यूज, टेक टिप्स और ट्रिक्स, और अनबॉक्सिंग वीडियो।
  • बिज़नेस और एंटरप्रेन्योरशिप: स्टार्टअप टिप्स, मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज, और फाइनेंशियल एडवाइस।
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी: फोटोग्राफी टिप्स, एडिटिंग हैक्स, और शूटिंग आइडियाज।
  • एनिमल्स और पेट्स: क्यूट पेट वीडियो, पेट केयर टिप्स, और फनी एनिमल क्लिप्स।
  • बुक्स और रीडिंग: बुक रिव्यूज, रीडिंग लिस्ट, और लिटरेरी डिस्कशंस।
  • मेडिटेशन और योगा: योगा पॉज़ेस, मेडिटेशन गाइड्स, और वेलनेस टिप्स।

स्टेप 2: अपने फॉलोवर्स बढ़ाएं। 

Instagram Reels से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपने फॉलोवर्स पर काफी ज्यादा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके फॉलोवर्स अगर अधिक होते हैं तो आपकी रिल्स पर अधिक व्यूज आने के चांस बढ़ जाते हैं, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देख सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं, इससे आपकी इंस्टाग्राम रिल्स से होने वाली कमाई दो गुनी हो सकती है। 

स्टेप 3: नियमित रूप से रोजाना रिल्स पोस्ट करें।

अपने फॉलोवर्स को बनाए रखने के लिए आपको नियमित रूप से प्रतिदिन रिल्स से पोस्ट करनी होगी, इससे आपके फॉलोअर्स आपको काफी ज्यादा पसंद करेंगे और प्रतिदिन रिल्स को देखेंगे, आप रोजाना नियमित रूप से रिल्स डालने के लिए अपनी रिसर्च को बढ़ा सकते हैं और 5 या 10 दिन की रिल्स बनाकर पहले ही रख सकते हैं, ताकि यदि किसी दिन आप रिल्स नहीं बना पाते हैं तो आप अपने मौजूदा रिल्स को अपलोड कर सकते हैं। 

स्टेप 4: अच्छा कंटेंट बनाएं।

अपनी रील्स पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए और कम समय में अधिक फॉलोअर्स बनाने के लिए, आपको अपने कंटेंट पर अधिक ध्यान देना होगा। ध्यान रहे, अपनी रील्स को आकर्षक बनाएं, ऐसा कंटेंट बनाएं जो सभी के लिए उपयोगी हो और लोग आपकी रील्स को दूसरों के साथ शेयर करने पर मजबूर हो जाए।

स्टेप 5: हैशटैग का उपयोग करें।

अपनी रील्स में ट्रेडिंग और प्रासंगिक हैशटैग (#) का उपयोग आवश्य करें, इससे आपकी रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी और रील्स पर अधिक व्यूज आने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

स्टेप 6: अपने फॉलोवर्स से जुड़ाव बनाए रखें। 

ध्यान रहे अपने फॉलोवर्स को हमेशा बनाए रखने के लिए आपको कॉमेंट का जवाब देते रहना चाहिए, कमेंट सेक्शन के माध्यम से आप अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ कर रह सकते हैं।

स्टेप 7: रील्स से पैसे कमाने के अन्य तरीके खोजे। 

वैसे तो इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक मोनेटाइजेशन की आवश्यकता होती है, जो कि आपको इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोवर्स पूरे होने के बाद मिल जाता है, मोनेटाइजेशन के अलावा जिनके माध्यम से आप अपनी रेल से अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं जैसे की: 

  • Affiliate marketing 
  • Sponsorship
  • Paid Promotion
  • Refer To Earn
  • Product Selling

इनकी अतिरिक्त भी कई ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से रील्स से पैसे कमाए जा सकते हैं, उनमें से कुछ पॉपुलर तरीके आगे आपके साथ शेयर किए गए हैं।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके (Ways to earn money from Instagram reels)

यहां बताएं निम्नलिखित तरीकों से आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं: 

#1: इंस्टाग्राम के Monetize टूल्स का उपयोग करके Instagram Reels से पैसे कमाए।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का मोनेटाइजेशन (Monetization) सबसे सरल तरीका है, जब आपके इंस्टाग्राम पर 5000 से अधिक फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आपका मोनेटाइजेशन ऑप्शन ऑन हो जाता है, फिर आपकी रील्स पर एड्स (Ads) दिखाए जाते हैं और उन एड्स के बदले आपको अच्छा पैसा प्राप्त होता है। 

#2: ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके Instagram Reels से पैसे कमाए।

यदि आप किसी ऐसे टॉपिक (Niche) पर काम कर रहे हैं जो की प्रोडक्ट, मार्केटिंग या बिजनेस संबंधित है तो आप अपने टॉपिक से संबंधित ब्रांड्स को खोज सकते हैं और उनसे पार्टनरशिप के लिए संपर्क कर सकते हैं, और उनके ब्रांड्स को आप अपनी रील्स द्वारा प्रमोट कर सकते हैं और इसके बदले आप उनसे अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। 

#3: सब्सक्रिप्शन फीस लागू करके Instagram Reels से पैसे कमाए।

यदि आप अपनी रील्स में प्रीमियम कंटेंट (premium content) दे रहे हैं, तो आप अपनी प्रोफाइल पर सब्सक्रिप्शन फीस लागू करके पैसे कमा सकते हैं।

#4: एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए।

आप किसी प्रोडक्ट या सेवा के एफिलिएट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट बनकर, आप इनके प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम रील्स पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

#5: अपनी खुद के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए।

Instagram Reels के माध्यम से आप ऑनलाइन कोर्स, ई-बुक, फिजिकल प्रोडक्ट्स, आदि सेवाएं बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#6: Refer & Earn द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए।

कई ऐसी वेबसाइट और मोबाइल एप्स है जो आपको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम द्वारा पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है, आप इन एप्स एवं वेबसाइट पर अपना खाता बनाकर, उन्हें दूसरों के साथ शेयर करके, रेफरल बना सकते हैं और रेफरल बनाकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जो एप्स आपको रेफरल बनाकर पैसे कमाने का मौका दे रही है, उन एप्स की जानकारी आप हमारी “रेफर करते रियल पैसे कमाने वाला ऐप” लेख में पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स से अधिक पैसा कैसे कमाएं? (How to make more money from Instagram reels)

इंस्टाग्राम रील्स से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपने फॉलोवर्स पर अधिक ध्यान देना होगा, और जैसे ही आपके 10000 से अधिक फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आपके लिए इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं, आप मोनेटाइजेशन के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, Refer & Earn, खुद के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचकर, सब्सक्रिप्शन फीस लागू करके, ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके, आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनकी ऊपर आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है।

People also ask: अक्सर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: Instagram रिल्स से पैसे कब मिलते हैं?

उत्तर: जब आपके इंस्टाग्राम पर 10000 से अधिक फॉलोअर्स हो जाते हैं, तब आपका मोनेटाइजेशन ऑप्शन ऑन हो जाता है, और इसके बाद इंस्टाग्राम रिल्स से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

प्रश्न: इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कब मिलेंगे?

उत्तर: गूगल ऐडसेंस की तरह जब आपके अकाउंट में $100 हो जाते हैं, तो उसके बाद आप अपने पैसों को बैंक में प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: Instagram Reels वायरल कैसे करें?

उत्तर: इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के लिए आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए और लोग उसे दूसरों के साथ शेयर करें, अगर लोग आपकी रील्स को पसंद करते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करते हैं, तो ऐसे में आपकी रील्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment