हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए?, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (15 आसान तरीके)



आज के समय में स्त्री और पुरुष दोनों का कमाना जरूरी है, क्यूंकी महंगाई के इस दौर में अपने बच्चों को और घर-परिवार की जरूरते पूरी करना भी जरूरी है, ऐसे में पुरुष तो बाहर जाकर कमा सकते हैं लेकिन, महिलाओं को घर की देखभाल के साथ-साथ बाहर जॉब करना मुश्किल हो जाता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए हाउसवाइफ घर से पैसे कैसे कमा सकती है के विषय के बारे में चर्चा करेंगे। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कैसे कमा सकती हैं, हाउसवाइफ के लिए घर से काम करके पैसे कमाने के तरीके क्या है और कितना पैसा महिलाएं कमा सकती है, तो विस्तार से जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को बिना छोड़ें अंत तक जरूर पढ़ें। 

हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए? (विभन्न तरीके)

हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए

आज के समय में महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनना चाहती है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महंगाई के जमाने में हाथ बटाना चाहती है। और एक हाउसवाइफ घर बैठे सिलाई बुनाई, कढ़ाई, पैकेजिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाकर, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, कुकिंग, डेटा एंट्री, वर्चुअल असिस्टेंट, या सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे काम करके पैसे कमा सकती हैं।



इसके अलावा एक हाउसवाइफ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Etsy, Flipkart, Snapdeal, Meesho या Amazon पर अपने बनाए उत्पादो को बेचकर भी पैसे कमा सकती हैं। आगे हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ लोकप्रिय तरीकों के बारे में जानकारी दी है, जिसे भी आपको पढ़ना चाहिए।

हाउसवाइफ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

यहां आपको ऑनलाइन काम करके एक हाउसवाइफ पैसे कैसे कमा सकती है या कौन-कौन से काम करके ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं, इससे संबंधित कुछ लोकप्रिय तरीके बताए गए हैं।

संख्याऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1Freelancing का काम करके पैसा कमाए।
2Youtuber बनकर पैसा कमाए।
3Blogging करके पैसा कमाए।
4ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाए।
5एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए।
6ई-बुक लिखकर पैसे कमाए।
7Application refer करके पैसे कमाए।

#1: Freelancing का काम करके पैसा कमाए। 

अगर आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी हैं, आपको ग्राफिक डिजाइनिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में अच्छी नॉलेज है तो, आप फ्रीलांसिंग का काम करके आसानी से अपने खाली समय में अच्छा पैसा कमा सकती है। जिसके लिए बहुत से प्लेटफार्म मौजूद है जैसे की Upwork, Fiverr, और Freelancer वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आप काम ढूंढ कर अपनी फील्ड में काम कर सकती है। 

फ्रीलांसिंग का काम करके आप महीने की 10000 से लेकर 50000 तक आसानी से कमा सकती हैं। 

#2: Youtuber बनकर पैसा कमाए।

यूट्यूब के जरिए आप अपनी पसंदीदा फील्ड में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अच्छा- खासा सब्सक्राइबर्स बढा कर यूट्यूब से हजारों -लाखों में कमाई कर सकती है, साथ ही साथ फेमस भी हो सकती है। यूट्यूब पर आप कुकिंग वीडियो, ब्यूटी टिप्स, एक्सरसाइ, योगा और एजुकेशनल क्लासेस की वीडियो बना सकती है और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

#3: Blogging करके पैसा कमाए।

अगर आप लेख लिखना पसंद करती हैं, तो आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर, उस पर अपने लेख को पोस्ट कर सकती है, और अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर, गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाकर हर महीने 50,000 से ऊपर का कमा सकते हैं। 

#4: ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाए।

अगर आपकी किसी विषय पर अच्छी पकड़ है और आप बाहर जाकर नहीं पढ़ा सकती तो, ऐसे में आप ऑनलाइन बहुत से प्लेटफार्म है जहां पर रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं और एक बहुत अच्छी इनकम जनरेट करके सेल्फ डिपेंड बन सकती है।यहा आप  ₹10,000 से ज्यादा कितना भी कमा सकती हैं। 

#5: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए।

महिलाओं के लिए ऑनलाइन कमाई करने का एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है, जिसके जरिए आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकती हैं, जैसे कि: अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, आदि। इन ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचकर आप एक बढ़िया कमीशन कमा सकती हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप 1 लाख रुपए से ज्यादा हर महीने कमा सकती है।  

#6: ई-बुक लिखकर पैसे कमाए।

अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप ई-बुक के जरिए भी पैसे कमा सकती है। ई-बुक आम किताब की तरह होती है लेकिन, इसे लोग ऑनलाइन पढ़ते हैं। तो ऐसे में जितने भी लोग ऑनलाइन आपकी किताब खरीदेंगे, आपको उतनी ही पैसिव इनकम होती रहेगी। Amazon एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी लिखी ई-बुक को सेल करके महीने के 50,000 से ऊपर का पैसा कमा सकती हैं। 

#7: Application refer करके पैसे कमाए।

एप्लीकेशंस को रेफर करके आप बहुत अच्छा मूनाफा कमा सकती हैं। जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती। अगर आपके पास बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स है तो आप उन्हें बहुत -सी एप्लीकेशंस को रेफर करके बीच में अर्निंग कर सकती हैं। एप्लीकेशन रेफर करके आप कितने पैसे कमा सकती हैं यह एप्लीकेशन के रुल्स पर डिपेंड करता है।  

हाउसवाइफ के पैसा कमाने के ऑफलाइन तरीके

यहां हमने एक हाउसवाइफ घर से काम करके ऑफलाइन पैसे कैसे कमा सकती है, इससे संबंधित कुछ लोकप्रिय तरीके बताए हैं:

संख्याऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके
1घर पर कोचिंग सेंटर शुरू करके पैसे कमाए।
2ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाए।
3लंच बेचकर पैसे कमाए।
4कपड़े सिलकर पैसा कमाए।
5आचार का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
6बेकरी का सामान बनाने का काम शुरू करके पैसे कमाए।
7Cosmetic का सामान बेचकर पैसे कमाए।
8हैंडमेड सामान बेचकर पैसे कमाए।

#1: घर पर कोचिंग सेंटर शुरू करके पैसे कमाए।

अगर आपकी पढ़ाई में अच्छी रुचि है और किसी भी विषय में आपकी बहुत अच्छी पकड़ है, लेकिन, बाहर जाकर जॉब करना मुमकिन नहीं है, तो आप घर बैठे ही अपने कोचिंग क्लास शुरू करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है। आप ट्यूशन पढा सकती है जिसमें कि किसी तरह का खर्चा भी नहीं होता बस एक कमरे की जगह होनी चाहिए। 

#2: ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाए।

यह हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सजना सवरना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आपको ब्यूटीशियन का नॉलेज है तो आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती है, जिसमें आप बढ़िया कमाई कर सकती है। इसके लिए आप अपने घर के बाहर बोर्ड लगाकर एडवर्टाइजमेंट कर सकती है। आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और अगर आपके पास विकल्प है तो आप ब्यूटी पार्लर की शॉप भी खोल सकती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा औरतें आपके पार्लर में आए। 

ब्यूटी पार्लर का काम यदि आप घर से शुरू करती है तो आपकी 8000 से 10000 रुपए का निवेश होगा और बढ़िया कमाई कर सकेंगी। 

#3: लंच बेचकर पैसे कमाए।

यदि आप खाना बनाने में बहुत माहिर है तो आप घर बैठे ही लंच बनाकर और उसे बेचकर बहुत बढ़िया पैसा कमा सकती है। इसमें आपकी ज्यादा लागत नहीं आती केवल खाने की सामग्री खरीदनी होती है और हर टिफिन पर आप बहुत बढ़िया मार्जिन कमा सकती है। 

#4: कपड़े सिलकर पैसा कमाए।

जिन महिलाओं के अंदर कपड़े सिलने का हुनर है वह अपने इस हुनर को अपनी कमाई का जरिया बना सकती है। ऐसे में आप थोड़ा बहुत प्रचार करके बोर्ड इत्यादि लगाकर अपने काम का प्रचार कर सकती है और कपड़े सिलकर घर बैठे ही बढ़िया मुनाफा कमा सकती है जिसमें आपको केवल सिलाई मशीन खरीदने की जरूरत होगी। इस काम में लागत भी आपकी बहुत कम आती है, पर कमाई काफी अधिक होती है।

#5: आचार का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।

अधिकतर सभी हाउसवाइफ आचार बनाना जानती है तो ऐसे में आप आचार बनाने का अपना खुद का काम शुरू करके घर बैठे ही पैसे कमा सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि यह बिजनेस आप बेहद कम लागत में शुरू कर सकती हैं, इसमें आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने किचन से यह काम कर सकती है। 

#6: बेकरी का सामान बनाने का काम शुरू करके पैसे कमाए।

जिन महिलाओं को बकरी का सामान बनाना आता है वह इस बिजनेस को शुरू कर सकती है, जिसमें कि वे केक, कुकीज, ब्रेड, पेस्ट्री इत्यादि बनाकर बेच सकती है। जिसके लिए वह अपने ही किचन का इस्तेमाल करके यह काम शुरू कर सकती है और अपनी लागत के अनुसार ज्यादा कीमत लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकती है। 

#7: Cosmetic का सामान बेचकर पैसे कमाए।

यह एक बहुत बढ़िया विकल्प है पैसे कमाने का जिसमें आपको दुकान के रूप में एक कमरे की जरूरत होती है और आप होलसेल बाजार से कॉस्मेटिक का सामान खरीद कर अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमा सकती है। इस काम में आप ज्यादा से ज्यादा 6 से 8 घंटे देकर 15000 से ₹20000 रुपए का निवेश करके। हर महीने के 10000 से 12000 हजार कमा सकती है। 

#8: हैंडमेड सामान बेचकर पैसे कमाए।

बहुत-सी महिलाओं को अपने हाथों से सजावट के सामानों को बनाने का शौक होता है। आप इस शौक को अपने व्यवसाय में बदल सकती हैं। जिसमें आप दुकानदारों के साथ संपर्क रख कर अपनी handmade सजावट के सामान घर बैठे बनाकर वहां डिलीवरी करके मुनाफा कमा सकती है। इसमें आप अपनी लागत के हिसाब से मार्जिन रखकर पैसे कमा सकते हैं। 

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: मुझे कोई स्किल नहीं आता क्या मैं भी ऑनलाइन पैसे कमा सकती हूं?

उत्तर: जी हां, आप ऑनलाइन कुछ आसान से कामों को चुन सकती है जैसे की सर्वे पर सवाल के जवाब देकर पैसे कमा सकती है, डाटा एंट्री का काम कर सकती है, ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोशन करके पैसे कमा सकती है। इन कामों में ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं होती है।

प्रश्न: क्या घर से काम करना आसान है?

उत्तर: जी हाँ, घर से काम करना आसान होता है, लेकिन इसके लिए अनुशासन और समय प्रबंधन की आवश्यक होती है, आपको अपने समय को काफी अच्छे से मैनेज करने की आवश्यकता पड़ सकती है, क्योंकि घर पर काम करने के लिए आपके ऊपर किसी भी व्यक्ति या बॉस का कोई दबाव नहीं रहता है।

प्रश्न: फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर किस तरह का काम मिलता है?

उत्तर: फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डेटा एंट्री, ट्रांसलेशन, वेब डेवलपमेंट, आदि तरह का काम मिलता है।

प्रश्न: क्या ऑनलाइन ट्यूटर बनने के लिए कोई डिग्री जरूरी है?

उत्तर: अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट, इंस्टिट्यूट या किसी ऐप के माध्यम से ट्यूटर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो यहां आपको डिग्री की आवश्यकता अवश्य पढ़ने वाली है, बिना डिग्री के आप ऑनलाइन ट्यूटर का काम करके पैसे नहीं कमा सकते हैं।

प्रश्न: क्या कुकिंग ब्लॉग से अच्छी कमाई हो सकती है?

उत्तर: जी हाँ, कुकिंग ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से कमाई अच्छी हो सकती है। इसमें समय और मेहनत लगती है, लेकिन सही रणनीति से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment