आज की वैश्विक दुनिया में अमेरिकन डॉलर की डिमांड बहुत ज्यादा है, क्योंकि किसी देश में जितना डालर आएगा उससे वह देश उतना ही विकसित होगा। आज के समय में 1 अमेरिकन डॉलर के बराबर इंडियन करेंसी में 84.69 रुपये के लगभग चल रहा है।
और इसका मतलब यदि आप डॉलर में एक महीने में 100 डॉलर कमाते हैं, तो वह भारतीय रुपए में दिसंबर 2024 में चल रही भारतीय रुपए की कीमत के अनुसार $100 के आपको ₹8500 प्राप्त होते हैं।
लेकिन प्रश्न यह उठता है कि डॉलर को विदेश से कैसे लाएं, या डॉलर में पैसे कैसे कमाए। आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से डॉलर में पैसा कैसे कमाए जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
डॉलर में पैसे कैसे कमाए?
डॉलर में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग, क्वोरा और सोशल मार्केटिंग, आदि है। इसके अलावा क्रिप्टो ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में निवेश करके भी आप डॉलर में इनकम कर सकती है।
साथ ही डॉलर में पैसे कमाने का सबसे आसान जरिया Google AdSense है, Google AdSense एक advertisement platform है, जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और मोबाइल एप्स पर गूगल ऐडसेंस की ऐड लगाकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों डॉलर में पैसे कमाने का एक बड़ा फायदा यह होता है, कि इससे देश की इकोनामी ग्रोथ होती है, आगे हमने आपके साथ कुछ लोकप्रिय और सबसे सरल तरीके साझा किए हैं जो आपको डॉलर में पैसा कमाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
घर बैठे डॉलर में पैसा कमाने के 10 लोकप्रिय तरीके
यहां पर हमने आपके साथ डॉलर में पैसा कमाने के सबसे सरल और सबसे अधिक लोकप्रिय 10 तरीके साझा किए हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:
संख्या | डॉलर में पैसे कमाने के तरीके |
---|---|
1 | वेबसाइट बनाकर डॉलर में पैसे कमाए। |
2 | एफिलिएट मार्केटिंग करके डॉलर में पैसे कमाए। |
3 | फ्रीलांसिंग करके डॉलर में पैसे कमाए। |
4 | यूट्यूब चैनल बनाकर डॉलर में पैसा कमाए। |
5 | क्वोरा (Quora) पर काम करके डॉलर में पैसे कमाए। |
6 | बिनोमो ऐप से डॉलर में पैसे कमाए। |
7 | स्वैगबक्स ऐप से डॉलर में पैसे कमाए। |
8 | उडेमी (Udemy) ऐप से डॉलर में पैसे कमाए। |
9 | आउटलाइअर एआई (outlier ai) से डॉलर में पैसे कमाए। |
10 | गूगल ओपिनियन रिवार्ड से डॉलर में पैसे कमाए। |
#1: वेबसाइट बनाकर डॉलर में पैसे कमाए।
डॉलर में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है वेबसाइट बना करके। वेबसाइट वेब पेज का एक कलेक्शन होता है, जिसे किसी स्पेसिफिक डोमेन नेम से एक्सेस किया जाता है। इस वेबसाइट की हेल्प से आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं।
बस आपको अपना एक वेबसाइट बनाना है और उस पर कंटेंट डालना है, फिर जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे और आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाए, तो आपकी अर्निंग डॉलर में होती है। और इस तरीके से आप एक वेबसाइट बनाकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं।
#2: एफिलिएट मार्केटिंग करके डॉलर में पैसे कमाए।
डॉलर में पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी एक तरीका है, बेसिकली एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग का तरीका होता है जहां पर ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके उनके प्रोडक्ट को सेल करना होता है, इससे आपको कमीशन मिलता है।
यह कमीशन अलग-अलग ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन क्रमशः 4% और 6% तक हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बस आपके पास कोई वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो तो आप उस पर एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
#3: फ्रीलांसिंग करके डॉलर में पैसे कमाए।
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है स्वतंत्र रूप से काम करना, आपके ऊपर यह बर्डन नहीं होता है कि आपको काम आज करके ही देना है। कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जैसे फाइबर और फ्रीलांसर इन वेबसाइट से आप आसानी से डॉलर में पैसे कमा सकते हैं,
जैसे कि यदि आपके पास डेटा एंट्री ऑपरेटर की स्किल है, तो इस स्किल को fiverr या freelancer पर सेल कर सकते है। बस इसके लिए फ्रीलांसर या फाइबर पर अपना प्रोफाइल बनाना है, जिस भी क्लाइंट को डाटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता होगी, वह आपको हायर करेगा और उसके प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने के बाद वह आपको पैसा डॉलर में देगा।
#4: यूट्यूब चैनल बनाकर डॉलर में पैसा कमाए।
डॉलर में पैसे कमाने का सबसे ट्रेडिंग तरीका है यूट्यूब, अधिकतर लोगों को पता होगा भी की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?, आपको बताना चाहता हूं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो बनाना पड़ता है और वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना है और जब आपके यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव हो जाए तब आपकी कमाई डॉलर में होने लगती है।
लेकिन गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए शर्त है कि आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 1 साल के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइमिंग होनी चाहिए, फिर आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है।
#5: क्वोरा (Quora) पर काम करके डॉलर में पैसे कमाए।
क्वोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं, जितने आप ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देंगे और लोग जितने ज्यादा आपके प्रश्नों के उत्तर पर रिएक्शन देंगे, उतना ही ज्यादा आपकी अर्निंग होगी। क्वोरा प्लेटफार्म एक अमेरिकन प्लेटफार्म है, जहां पर बड़े-बड़े विषयों के विशेषज्ञ इस पर अपना ज्ञान बांटते हैं।
क्वोरा इस समय डॉलर में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि क्वोरा पर पूछे गए किसी सवाल का जवाब आपको नहीं पता है, तो आप AI द्वारा सभी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं और क्वोरा पर उन्हें डालकर अच्छे खासे व्यूज प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार आप क्वोरा पर सभी सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।
#6: बिनोमो ऐप से डॉलर में पैसे कमाए।
बीनोमो ऐप एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर शेयर मार्केट से लेकर के क्रिप्टोकरंसी तक की ट्रेडिंग की जाती है, इस प्लेटफार्म से भी डॉलर में पैसे कमाए जा सकते हैं। बस आपको बिनोमो ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है, उसके बाद आपको बिनोमो ऐप की तरफ से 10000 डॉलर दिया जाएगा जिसका उपयोग करके आप बिनोमो ऐप पर ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।
फिर उसके बाद आप अपना पैसा इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग करके पैसा जीत सकते हैं और यह पैसा आपको डॉलर में प्राप्त होता है, जिसे आप आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#7: स्वैगबक्स ऐप से डॉलर में पैसे कमाए।
स्वैगबक्स ऐप एक सर्वे प्लेटफार्म है। जहां पर मैक्सिमम 20 मिनट का सर्वे कंप्लीट करना रहता है, सर्वे एजुकेशन लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, ऑटोमोबाइल से संबंधित रहता है। बस आपको सर्वे में जो भी जानकारी मांगी जाए, उसको आपको सही ढंग से भरना है।
फिर उसके बाद आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं, इस पैसे को आप आसानी से bank account में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
#8: उडेमी (Udemy) ऐप से डॉलर में पैसे कमाए।
उडेमी एक ई लर्निंग प्लेटफार्म है। इसके लर्निंग प्लेटफॉर्म पर डाटा साइंस से लेकर डिजिटल मार्केटिंग और अकादमिक कोर्स और मैनेजमेंट का कोर्स उपलब्ध है। उडेमी पर आप इंस्ट्रक्टर बन करके पैसे कमा सकते हैं, बस इसके लिए उडेमी वेबसाइट पर प्रीमियम इंस्ट्रक्टर पर अप्लाई करना है।
उसके बाद आपको अपना कोर्स अपलोड कर देना है। जितने भी स्टूडेंट आपके कोर्स पर क्लिक करेंगे आपको उतना ही डॉलर मिलेगा इस कमाए गए पैसे को आप आसानी से अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#9: आउटलाइअर एआई (outlier ai) से डॉलर में पैसे कमाए।
आउटलाइअर एआई एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर 1 घंटे काम करने के लिए 7.4 डॉलर मिलता है। बस आपको इस प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में प्रांप्ट लिखना है, आपको बता दे प्रांप्ट यह होता है कि आप जो गूगल पर लिखकर सर्च करते हैं जो उसके लिए उत्तर आता है उसे ही प्रांप्ट कहते हैं। आउटलायर एआई के ऑफिशल वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके प्रोजेक्ट पा सकते हैं एक प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के लिए आपको लगभग ₹600 मिल जाएंगे।
#10: गूगल ओपिनियन रिवार्ड से डॉलर में पैसे कमाए।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड, गूगल का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको अपना ओपिनियन देना रहता है। इसके बदले गूगल आपको डॉलर में पैसे देता है, एक ओपिनियन देने पर आपको यहां 0.40 डॉलर तक मिल जाता है। इस प्रकार से आप यदि दिन भर में 10 ओपिनियन गूगल को देते हैं, तो आराम से आप 4 डॉलर और दिन का लगभग 350 रुपए तक की कमाई कर लेंगे।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, वहीं से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर: डॉलर कमाने वाला ऐप फ्रीलांसर, फाइबर, क्वोरा, यूट्यूब, आदि है।
प्रश्न: क्या भारत से डॉलर में कमाना संभव है?
उत्तर: जी हां, यूट्यूब की मदद से भारत में आप डॉलर में कमा सकते है।
प्रश्न: डॉलर ऑनलाइन कैसे कमा सकते हैं?
उत्तर: डॉलर ऑनलाइन कमाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड या यूट्यूब या फेसबुक या ई-कॉमर्स वेबसाइट से एफिलिएट लिंक जनरेट करके पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न: 1 डॉलर में कितने रुपए होते हैं?
उत्तर: दिसंबर 2024 में 1 डॉलर का ₹84.69 होते हैं।
प्रश्न: मुझे भारत में डॉलर कहां मिल सकते हैं?
उत्तर: भारत में डॉलर कमाने के लिए यूट्यूब वीडियो बनाइये वहीं से डॉलर मिल सकता है।