अमेज़न (Amazon) से पैसे कैसे कमाए? (10 आसान तरीके)



आज भारत में लाखों लोग अमेज़न (Amazon) से शॉपिंग करना पसंद करते हैं, और शायद आपने भी कभी ना कभी अमेज़न से शॉपिंग जरूर की होगी। पर क्या आप जानते हैं, अमेज़न से शॉपिंग करने के साथ-साथ, अमेज़न से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है।

हम आज के इस लेख में आपको बताने वाले हैं “अमेज़न से पैसे कैसे कमाए, अमेज़न से पैसे कमाने के तरीके क्या है, क्या अमेजॉन आपको पैसा देता है”, आदि। यदि आप अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Amazon क्या है? (What is Amazon)

अमेज़न (Amazon) एक वैश्विक ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1994 में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने की थी और वर्तमान समय में अमेज़न को दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर माना जाता है, अमेज़न की शुरुआत एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में हुई थी, लेकिन समय के साथ यह विभिन्न श्रेणियों के लाखों उत्पादों को बेचने वाला विशाल प्लेटफार्म बन गया।



आज अमेज़न से आप ऑनलाइन हर तरह के प्रोडक्ट को खरीद सकते है, हम उम्मीद करते हैं आपको समझ आ गया होगा अमेज़न क्या है।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Amazon)

Amazon से पैसे कैसे कमाए

अमेज़न से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, आप अमेज़न से एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा, अमेज़न पर सेलर बनकर, अमेज़न डिलीवरी बॉय बनकर, अमेज़न प्रोडक्ट का रिव्यू चैनल बनाकर, अमेज़न प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके, आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों आगे हमने आपको अमेज़न से पैसे कमाने के सभी लोकप्रिय तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, जिसे भी आपको पूरा पढ़ना चाहिए।

अमेज़न से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके 

यहां आपके साथ अमेज़न से पैसे कमाने की 10 सबसे लोकप्रिय तरीके साझा किए गए हैं: 

संख्याअमेज़न से पैसे कमाने के तरीके
1अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं।
2अमेज़न पर सेलर बनकर पैसे कमाए।
3अमेज़न किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (KDP) से पैसे कमाए।
4अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (MTurk) से पैसे कमाए।
5अमेज़न एफबीए (Fulfillment by Amazon) से पैसे कमाए।
6अमेज़न डिलीवरी बॉय का काम करके पैसे कमाए।
7अमेज़न प्रोडक्ट का यूट्यूब रिव्यू विडियो बनाकर पैसे कमाए।
8अमेज़न प्रोडक्ट को ब्लॉग वेबसाइट पर प्रमोट करके पैसे कमाए।
9अमेज़न प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके पैसे कमाए।
10अमेज़न प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम reels द्वारा प्रमोट करके पैसे कमाए।

#1: अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं।

अमेज़न एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर अनगिनत प्रोडक्ट लिस्ट है, आप अमेज़न पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर, अमेज़न के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करके उन्हें बेच सकते हैं और अमेज़न प्रोडक्ट को बेचकर मोटा कमीशन कमा सकते हैं। 

कमाई शुरू कैसे करें?

  • सबसे पहले अमेज़न पर अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाएं। 
  • अमेज़न पर लिस्ट प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करें। अर्थात यदि आपकी कोई वेबसाइट है या यूट्यूब चैनल है तो आप एफिलिएट लिंक को अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर प्रमोट कर सकते हैं, या फिर आप सोशल मीडिया पर एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं। 
  • अब जैसे ही कोई यूजर, आपके एफिलिएट लिंक द्वारा अमेज़न से किसी प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो आपको उस पर कुछ कमिशन प्राप्त हो जाता है। 
  • जैसे ही आपके अमेज़न एफिलिएट अकाउंट में ₹1000 से अधिक हो जाते हैं तो उसे आप अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं। 

#2: अमेज़न पर सेलर बनकर पैसे कमाए।

अगर आप कोई व्यवसाय कर रहे हैं या आपके अपने कोई उत्पाद है अथवा प्रोडक्ट है, जिन्हें आप बाजार में बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप अपने इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन अमेज़न पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं, किन्तु ध्यान रहे अमेज़न पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अमेज़न सेलर बनना होता है, और अमेज़न सेलर बनना बहुत ही आसान है। अमेजॉन सेलर कैसे बने से संबंधित आपको आगे विस्तार से बताया गया है:

कमाई शुरू कैसे करें?

  • Amazon Seller Central पर अपना अकाउंट रजिस्टर करें।
  • इसके बाद अमेज़न सेलर पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करें। 
  • प्रोडक्ट लिस्ट करते समय एक उचित कीमत तय करें।
  • ऑर्डर आने पर उन्हें समय से डिलीवर करें।

इस तरह आप अमेज़न पर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#3: अमेज़न किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (KDP) से पैसे कमाए।

अमेज़न किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (Kindle Direct Publishing) अमेजॉन का एक बेहतरीन प्रोग्राम है, इस प्रोग्राम से वह लोग पैसे कमा सकते हैं जिन्हें लिखने का काफी ज्यादा शौक है आप यहां अपनी किताबें और ई-बुक्स को पब्लिश कर उन्हें बेच सकते हैं। और अपने लिखने की कला को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। 

कमाई शुरू कैसे करें?

  • अमेज़न किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (KDP) पर अकाउंट बनाएं।
  • अब अपनी ई-बुक या किताबों को अपलोड करें।
  • अपनी किताब या ई-बुक की विस्तार से जानकारी देकर कीमत तय करें।
  • अब यदि कोई यूजर आपकी किताब खरीद लेता है, तो अमेज़न अपना कमीशन काटकर बाकी का पैसा आपके अकाउंट में डाल देता है, जिसे आप हर महीने बैंक से निकाल सकते हैं। 

#4: अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (MTurk) से पैसे कमाए।

MTurk एक माइक्रो-टास्किंग प्लेटफ़ॉर्म है, जो कि अमेज़न का एक बेहतरीन प्रोग्राम है, MTurk एक तरह का डाटा एंट्री का काम है, MTurk पर डेटा एंट्री, सर्वे पूरा करना और अन्य कई माइक्रो-टास्क करने को मिलते हैं, आप MTurk पर पार्ट टाइम काम करके अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं। 

#5: अमेज़न एफबीए (Fulfillment by Amazon) से पैसे कमाए।

प्रोडक्ट डिलीवरी को फास्ट करने के लिए अमेज़न एफबीए (Fulfillment by Amazon) प्रोग्राम को बनाया गया है, अमेज़न एफबीए प्रोग्राम में शामिल होकर आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न के वेयरहाउस में भेज सकते हैं, जिससे आपका प्रोडक्ट भारत में बने सभी वेयरहाउस में स्टॉक के रूप में रहता है और जैसे ही कोई आर्डर आपको मिलता है।

तो आप वेयरहाउस में रखे अपने स्टॉक से प्रोडक्ट को डायरेक्ट खरीदार तक पहुंचा सकते हैं, इससे आपको अपने उत्पादों की डिलीवरी और कस्टमर सर्विस के झंझट से छुटकारा मिल जाता है। और आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर कर पाते हैं इससे आपकी आमदनी काफी हद तक बढ़ जाती है। 

#6: अमेज़न डिलीवरी बॉय का काम करके पैसे कमाए।

अमेज़न अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए समय-समय पर डिलीवरी बॉय की नई जॉब ऑफर करता है, जोकि पार्ट टाइम और फुल टाइम के लिए होती है, ऐसे में यदि आपके पास एक बाइक है और आप डिलीवरी बॉय वाली नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो आप ऑनलाइन अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अमेज़न डिलीवरी बॉय को ₹10000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी मिलती है, इसके अलावा यहां अतिरिक्त बोनस भी प्राप्त होता है। 

#7: अमेज़न प्रोडक्ट का यूट्यूब रिव्यू विडियो बनाकर पैसे कमाए।

यूट्यूब पर आप एक नया चैनल बनाकर अमेज़न पर लिस्ट प्रोडक्ट के रिव्यू वीडियो बनाकर डाल सकते हैं, अमेज़न पर हर तरह के प्रोडक्ट लिस्ट हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद अनुसार किसी प्रोडक्ट या जिस उत्पाद वर्ग (Product Category) से संबंधित जानकारी रखते हैं, आप उन प्रोडक्ट की एक लिस्ट तैयार करके उनका रिव्यू कर सकते हैं और अपने रिव्यू को यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। 

#8: अमेज़न प्रोडक्ट को ब्लॉग वेबसाइट पर प्रमोट करके पैसे कमाए। 

अगर हमारी तरह आपकी भी कोई ब्लॉग वेबसाइट है, तो आप अपनी वेबसाइट पर अमेज़न प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक्स लगा सकते हैं या फिर अमेज़न प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोडक्ट के एड चला सकते हैं, इससे आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजिटर आपके द्वारा लगाए गए, अमेज़न प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके मनचाहे प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे और इससे आपको अमेजॉन पर काफी अच्छा कमीशन मिलेगा।

#9: अमेज़न प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके पैसे कमाए। 

आप अपने अमेज़न प्रोडक्ट को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं, अर्थात अमेज़न प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो उसका कमीशन आपको अपने अमेज़न एफिलिएट अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा, इस तरह आप अमेज़न प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

#10: अमेज़न प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम reels द्वारा प्रमोट करके पैसे कमाए।

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम reels लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, ऐसे में आप अमेज़न प्रोडक्ट की इंस्टाग्राम reels बना सकते हैं और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करके ज्यादा से ज्यादा अमेज़न प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर जब आपके 5000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आपकी इंस्टाग्राम reels से कमाई भी शुरू हो जाती है, अर्थात इंस्टाग्राम reels से आप दो तरह से पैसा कमा सकते हैं।

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर 

प्रश्न: क्या मैं बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता हूँ?

उत्तर: जी हां, आप बिना किसी वेबसाइट के एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, आप यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: अमेज़न एफिलिएट से कितनी कमाई हो सकती है?

उत्तर: इस बात का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अमेज़न एफिलिएट से होने वाली कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे की: आपके एफिलिएट प्रोडक्ट पर कितना ट्रैफिक है, कितने लोग उसे पसंद कर रहे हैं और कितने लोग उसे खरीद रहे हैं, आदि।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment