AI वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? (10 आसान तरीके)

वर्तमान समय में आज हर काम डिजिटल हो गया है और आज की इस डिजिटल दुनिया में लोग आगे बढ़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहे हैं, आज के समय में AI का उपयोग डेटा एनालिसिस, कंटेंट राइटिंग और मशीन लर्निंग के साथ-साथ AI वीडियो बनाने तक पहुंच चुका है।

आज आप AI का इस्तेमाल करके वीडियो कंटेंट तक तैयार कर सकते हैं और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, AI वीडियो बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं एवं AI वीडियो कैसे बना सकते हैं, तो आईए जानते हैं।

AI वीडियो क्या है? (What is AI video)

AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो कई तरह से काम करता है, जिसमें से एक AI वीडियो टूल के इस्तेमाल से आप, उसे कुछ कमांड देकर मनचाहा वीडियो बना सकते हैं, AI वीडियो टूल आपकी दी गई स्क्रिप्ट या कमांड के आधार पर वीडियो कंटेंट बनाने के साथ-साथ, उसमें वॉइस ओवर देने और उसे एडिट करने का भी कार्य करता है।


और AI वीडियो टूल को एक सही कमांड या सही स्क्रिप्ट दी जाए तो ai वीडियो टूल्स आपको कुछ ऐसे वीडियो भी बना कर दे सकता है जो की ओरिजिनल रिकॉर्ड किए गए वीडियो से कई अधिक सुंदर और आकर्षक हो सकते हैं। हम आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा ai वीडियो क्या है।

AI वीडियो कैसे बनाएं? (How to Create AI Video?)

ऑनलाइन आपको ऐसे काफी AI वीडियो टूल्स मिल जाएंगे, जिनका उपयोग कर आप आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं और AI वीडियो कैसे बनाएं से संबंधित आपको यहां विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है:

  • सबसे पहले वीडियो बनाने के लिए अपनी वीडियो स्क्रिप्ट तैयार करें। आपकी स्क्रिप्ट में वीडियो से संबंधित पूरी जानकारी होना आवश्यक है। 
  • अपनी स्क्रिप्ट में वॉइस ओवर और एनीमेशन संबंधित जानकारी भी जोड़ें। 
  • AI वीडियो बनाने के लिए एक अच्छे AI वीडियो टूल का इस्तेमाल करें। 
  • अपने वीडियो में उपयोग करने वाली फोटो, अतिरिक्त वीडियो क्लिप, ग्राफिक्स को वीडियो स्क्रिप्ट के साथ ऐड करें। 
  • वीडियो बनाने के बाद आप ai टूल द्वारा अपने वीडियो को कस्टमाइज करके उसमें टेक्स्ट, फोटो और म्यूजिक को भी जोड़ सकते हैं।
  • और जब आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाता है, तो अब आप उसे डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।

AI वीडियो बनाने वाले टूल्स की जानकारी 

यहां हमने आपके साथ AI वीडियो बनाने वाले कुछ टूल्स के नाम साझा किए हैं, जो की निम्नलिखित है: 

  • CapCut
  • Lumen5
  • Pictory
  • Synthesia
  • Animoto
  • Designs.ai

AI वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए?

AI Video banakar paise kaise kamaye

AI वीडियो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा AI वीडियो बनाने वाला टूल सर्च करें, जैसे की: CapCut, Lumen5, , Pictory, Synthesia, आदि। इसके बाद अपने वीडियो के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार कर AI वीडियो टूल द्वारा उसे एक वीडियो का रूप प्रदान करें, और AI टूल के माध्यम से अपने AI वीडियो को अच्छे से कस्टमाइज्ड करके उसे यूट्यूब, सोशल मीडिया, वेबसाइट, इंस्टाग्राम, आदि पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं, इसके साथ ही आप फ्रीलांसर बनकर दूसरों के लिए AI वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। 


AI वीडियो से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

#1: YouTube पर AI वीडियो डालकर पैसे कमाए।

यूट्यूब एक वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म है, जिस पर आप अपने AI वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और यूट्यूब द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

#2: इंस्टाग्राम पर AI द्वारा reels बनाकर पैसे कमाए।

इंस्टाग्राम आपको reels से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है, ऐसे में आप AI वीडियो टूल्स के माध्यम से reels बना सकते हैं और अपनी reels को इंस्टाग्राम पर डालकर पैसे कमा सकते हैं। किंतु ध्यान रहे, इंस्टाग्राम आपको 5000 फॉलोअर्स होने के बाद ही मोनेटाइज सुविधा प्रदान करता है और उसके बाद आप अपनी reels पर इंस्टाग्राम के ऐड चला कर पैसे कमा सकते हैं।

#3: फेसबुक पर AI वीडियो पोस्ट करके पैसे कमाए।

इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक पर भी आप AI वीडियो बनाकर डाल सकते हैं, फेसबुक पर आप बड़े-बड़े AI वीडियो के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो भी बनाकर डाल सकते हैं और जब आपके फेसबुक पेज या ग्रुप पर काफी अच्छे फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो उसके बाद फेसबुक आपके पेज या ग्रुप का मोनेटाइज ओपन कर देता है और उसके बाद आप अपने AI वीडियो पर फेसबुक के ऐड चला कर पैसे कमा सकते हैं।

#4: फ्रीलांसर का काम करके AI वीडियो से पैसे कमाए।

अगर आपको AI वीडियो बनाना आता है तो आप Fiverr, Upwork और Freelancer पर AI वीडियो क्रिएशन सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं, क्योंकि काफी सारे छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े-बड़े व्यवसाय के प्रोडक्ट एवं सेवाओं को प्रमोट करने के लिए उन्हें वीडियो एडवर्टाइजमेंट की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में आप उन कंपनियों के लिए AI वीडियो बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से संपर्क साधने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

#5: ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर AI वीडियो टूल्स से कोर्स बनाकर पैसे कमाए। 

वर्तमान समय में ऑनलाइन ई-लर्निंग कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है, ऐसे में आप AI वीडियो टूल्स द्वारा किसी खास विषय में या आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर भाषा सीखने, ब्लॉगिंग करने, यूट्यूब चैनल बनाने, आदि से संबंधित कोर्स बनाकर उसे Udemy, Coursera, या Skillshare जैसे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

#6: सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए AI वीडियो बनाकर पैसे कमाए।

यदि आप कोई ऐसा व्यवसाय कर रहे हैं, जिसमें आपको अपने ब्रांड्स या प्रोडक्ट को प्रमोट करने की आवश्यकता पड़ती है, तो ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट्स के AI वीडियो बनाकर उनकी सोशल मीडिया मार्केटिंग करके अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

#7: ब्लॉग्स या वेबसाइट्स के लिए AI वीडियो बनाकर पैसे कमाए।

यदि हमारी तरह है आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग वेबसाइट है और आप अपने कंटेंट में वीडियो बनाकर डालते हैं, तो ऐसे में आप AI वीडियो टूल्स का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से वीडियो बना सकते हैं और अपने पाठकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं। 

#8: लोगो को AI वीडियो बनाना सीखाकर पैसे कमाए।

एक AI वीडियो बनाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार करना सबसे महत्वपूर्ण होता है, और यदि आप AI वीडियो बनाना जानते हैं तो ऐसे में आप सोशल मीडिया, यूट्यूब और फेसबुक पर AI वीडियो कैसे बनाते हैं से संबंधित ग्रुप या चैनल बनाकर लोगों को AI वीडियो बनाना सिखा कर पैसे कमा सकते हैं। आप लोगों से AI वीडियो बनाना सीखाने के लिए उनसे फीस के रूप में पैसा ले सकते हैं। 

AI वीडियो से पैसे कमाने के फायदे

कम समय में अधिक प्रोडक्शन: AI वीडियो टूल्स द्वारा काफी कम समय में ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाई जा सकते हैं। 

लो-कॉस्ट प्रोडक्शन: AI वीडियो बनाने के लिए आपको किसी महंगे कैमरे, स्टूडियो, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और आर्टिस्ट की जरूरत नहीं पड़ती है। AI वीडियो बनाने के लिए सिर्फ आपको AI वीडियो टूल्स की आवश्यकता होती है, जिसकी लागत अन्य चीजों के मुकाबले काफी कम होती है।

AI वीडियो बनाना बहुत आसान: AI वीडियो बनाने के लिए किसी विशेष प्रकार की स्किल्स या डिग्री की आवश्यकता नहीं है, AI वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखना आना चाहिए।

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: क्या AI वीडियो बनाने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरूरत होती है?

उत्तर: जी नहीं, AI वीडियो बनाने के लिए विशेष टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है। AI टूल्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और वे काफी यूजर-फ्रेंडली होते हैं, एक अच्छा स्क्रिप्ट राइटर आसानी से AI वीडियो बना सकता है।

प्रश्न: AI वीडियो बनाने के लिए कौन से टूल्स सबसे अच्छे हैं?

उत्तर: वर्तमान समय में AI वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छे टूल्स निम्नलिखित हैं: CapCut, Lumen5, Pictory, Synthesia, Animoto, Designs.ai, आदि।

प्रश्न: क्या AI वीडियो बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: जी हां, आप AI वीडियो बनाकर उन्हें फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर बेचकर या यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, आदि प्लेटफार्म पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: क्या AI वीडियो बनाने का खर्च बहुत ज्यादा होता है?

उत्तर: जी नहीं, AI वीडियो बनाने का खर्च एक नॉर्मल वीडियो बनाने से भी काफी कम होता है, क्योंकि AI वीडियो बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कैमरे, स्टूडियो, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और आर्टिस्ट की जरूरत नहीं पड़ती है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं PaisaApps.com का Founder हूं। यहां पर हम अपने पाठकों को नियमित रूप से मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट, मोबाइल और गूगल से रियल पैसे कैसे कमाए, से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं।

Leave a Comment