दोस्तों, आज के कैशलेस और डिजिटल जमाने में एंड्राइड मोबाइल फोन को रखना, बस शौक नहीं रह गया है। बल्कि एक बहुत बड़ी जरूरत बन गया है, साथ ही साथ मोबाइल बस बातचीत और टाइमपास के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि आप इसे घर बैठे लाखों रुपए कमाने का जरिया भी बना सकते हैं।
आप सोचिए अगर आप अपने रोजमर्रा के काम, जॉब या बिजनेस के बाद बचे हुए समय का उपयोग अपने मोबाइल फोन से अच्छी-खासी कमाई करने में करते हैं, तो इससे बढ़िया बात क्या होगी। और आज इस आर्टिकल में हम आपको बहुत से ऐसे आसान, दिलचस्प और मोबाइल से अच्छी कमाई करके देने वाले तरीके बताएंगे,
जिनको बस आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कमाई का एक जरिया बना सकते हैं और लाखों कमा कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। खास तौर से महिलाओं के लिए जो घर बैठे अतिरिक्त समय में अपने अंदर की काबिलियत का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन से कमाई कर सकती हैं, आगे हम आपको डिटेल में मोबाइल फोन से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताते हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
मोबाइल से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि आपको इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी:
- स्मार्टफोन: मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी आपके पास इंटरनेट और ऐप्स चलाने में सक्षम मोबाइल जरूर होना चाहिए।
- इंटरनेट कनेक्शन: आपके मोबाइल में अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है।
- डिजिटल स्किल्स: आपको कुछ डिजिटल स्किल का ज्ञान होना भी आवश्यक है, जैसे की: सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन, फोटो/वीडियो एडिटिंग, आदि।
- प्लेटफ़ॉर्म और ऐप्स का ज्ञान: आपको YouTube, Instagram, Facebook, Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना भी आना चाहिए।
- भरोसेमंद ऐप्स: इंटरनेट की दुनिया में आपको भरोसेमंद ऐप्स की पहचान करना आना चाहिए।
- ई-वॉलेट/बैंक अकाउंट: भुगतान प्राप्त करने के लिए Paytm, GPay या बैंक अकाउंट का होना जरूरी है।
- 18 वर्ष से अधिक आयु: मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने आवश्यक है।
- Google Gmail account: मोबाइल एप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास एक गूगल Gmail अकाउंट होना चाहिए।
मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके दिन के बस 3 से 4 घंटे देकर महीने के बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। किसी भी काम को करने में शुरू में हमें पूरी मेहनत करनी होती है, उसके बाद फिर आप पैसे कमाने का मजा लेते हैं। ऐसे ही किसी भी काम को करने के लिए आपके अंदर कोई ना कोई skill का होना भी जरूरी होता है।
आईए जानते हैं मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके और उसमें काम आने वाली प्रतिभा के बारे में।
संख्या | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? |
1 | मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कमाए। |
2 | मोबाइल द्वारा Freelancing करके पैसे कमाए। |
3 | मोबाइल से Online Tutions पढ़ाकर पैसे कमाए। |
4 | मोबाइल से YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए। |
5 | मोबाइल द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए। |
6 | मोबाइल से शेयर मार्केट में निवेश करके कमाई करे। |
7 | मोबाइल ऐप्स रेफर करके पैसे कमाए। |
8 | मोबाइल से वीडियो देखकर कमाई करें। |
9 | मोबाइल से इंस्टाग्राम reels और यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाए। |
10 | मोबाइल से ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए। |
#1: मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कमाए।
बहुत लोग होते हैं जो अपने अतिरिक्त समय में मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आपको गेम खेलने के साथ-साथ उस गेम में जीतने पर पैसे कमाने का मौका मिले, तो इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है। आपको ऐसे बहुत से गेम्स मिल जाते हैं, जिनको खेल कर आप रियल कैश की कमाई कर सकते हैं।
मोबाइल पर ऐसे बहुत से गेम्स है जैसे की Carrom, ludo, tin patti, snake and ladder, etc जिनके साथ आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप गेम खेल कर पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो आप हमारे गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए लेख में उन गेम्स के बारे में जान सकते हैं जिन्हें खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं।
कमाई- मोबाइल पर पैसे कमाने के लिए गेम्स खेल कर आप एक महीने का 3000 से लेकर maximum कितना भी कमा सकते है।
#2: मोबाइल द्वारा Freelancing करके पैसे कमाए।
फ्रीलांसिंग के जरिए आप अपने खाली समय में अपनी प्रतिभा के अनुसार पैसे कमा सकते हैं, यानी कि फ्रीलांसिंग के किसी भी काम को करने में आपको उस skill में perfect होना जरूरी होता है। फ्रीलांसिंग के काम को आप अपने घर से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। इस काम में आप content writing, डाटा एंट्री, voice over artist, वीडियो एडिटर, जैसे काम करके आप अपने थोड़े से समय में महीने की हजारों की कमाई कर सकते हैं।
बहुत से लोग ऑनलाइन काम करवाना पसंद करते हैं, तो अगर आपके अंदर इनमें से किसी भी काम को करने की knowledge और skill है, तो आपको जरूर freelancing का work try करना चाहिए। इस काम के लिए आपको clients अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाते हैं। जैसे – fiverr, upwork, freelancer, guru और आप facebook पर भी groups join करके clients से work लेकर कमाई काम कर सकते है।
कमाई- फ्रीलांसिंग के काम से आप एक महीने का 30,000 से ज्यादा, अपने experiance के साथ कमा सकते हैं। यह आपके दिए समय, प्रोजेक्ट और अच्छे क्लाइंट्स पर भी डिपेंड करता है।
#3: मोबाइल से Online Tutions पढ़ाकर पैसे कमाए।
अगर आपको किसी सब्जेक्ट का बहुत अच्छा knowledge है, तो आपको ऑनलाइन ट्यूशन जरूर पढाना चाहिए। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके zoom app के जरिए ऑनलाइन classes ले सकते है।
इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्यूशन पढाने के लिए Chegg, Tutor.com, Vedantu, Unacademy और Mentormatch.com आदि प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करवा कर ऑनलाइन आसानी से कहीं से भी पढ़ा सकते हैं। यहां पर आपको अपना एक डिस्क्रिप्शन वीडियो बनाना होता है,
जहां पर आप अपने पढ़ाने वाले सब्जेक्ट की जानकारी देते हैं, फिर आपके पास स्टूडेंट बढ़ते हैं और आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
कमाई- ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर आप महीने का ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं, यह आपके दिए गए समय और स्टूडेंट की संख्या पर भी डिपेंड करता है।
#4: मोबाइल से YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए।
आज के समय देखा जाए तो हर कोई यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर रहा है और यह ज्यादातर गांव के इलाकों के लोगों में बहुत ज्यादा मोबाइल से पैसे कमाने का जरिया बना हुआ है। लोगों को जो भी चीज पसंद है या जिसके बारे में वह जानकारी रखते हैं उससे संबंधित यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों को जानकारी देते हैं और सब्सक्राइबर और वॉच टाइम बढाकर हजारों नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर रहे हैं।
ऐसे में मोबाइल से पैसे कमाने का यूट्यूब चैनल बनाना एक बहुत बेहतरीन जरिया है। जिसमें आपको हर महीने सैलरी की तरह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में रिसीव होता है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको बस एंड्राइड मोबाइल फोन और छोटा सा माइक की जरूरत पड़ती है और किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर आप अपनी वीडियो को एडिट करके उसे पोस्ट करके यूट्यूब से कमाई करनी शुरू कर सकते हैं।
कमाई- यूट्यूब से आप महीने के लाखों कमा सकते हैं, यह आपके रेगुलर वीडियो पोस्ट करने पर और आपके वीडियो पर आने वाले views पर depend होता है।
#5: मोबाइल द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।
अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके आप प्रोडक्ट्स को अपने एफिलिएट लिंक के जरिए बेचकर कमीशन कमा कर पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे एप्लीकेशंस है, जो अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेचने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम रखते हैं।
यानी कि जो भी यह प्रोग्राम जॉइन करता है, उसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप जैसे कि व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम, फेसबुक ग्रुप, वगैरह पर एफिलिएट लिंक को शेयर करना होता है और इस लिंक पर क्लिक करके जो भी प्रोडक्ट और सर्विस खरीदता है उसका कमीशन आपको मिलता है।
एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आप Amazon Affiliate, Flipkart, Godaddy, CJ Affiliate का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बेचकर आप कमिशन के जरिए कमाई कर सकते हैं।
कमाई- एफिलिएट मार्केटिंग में आपकी कमाई लोगों के जरिए आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदने पर depend करती है जो की हजारों और लाखों में भी हो सकती है।
#6: मोबाइल से शेयर मार्केट में निवेश करके कमाई करे।
आजकल लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बारे में बहुत aware है, अगर आपको भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने में रुचि है और आप अपने पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप मोबाइल द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बहुत से प्लेटफॉर्म्स मिल जाते हैं, जैसे की: IND money, Zerodha, Groww, 5Paisa और Angle One पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आप पैसे इन्वेस्ट करके लाखों में कमाई कर सकते हैं।
कमाई- शेयर मार्केट से आप लाखों -करोड़ों में कमाई कर सकते हैं, यह आपकी इन्वेस्टमेंट किए पैसों पर और कितने टाइम के लिए अपने इन्वेस्टमेंट किया है, इस पर डिपेंड करता है। साथ ही साथ मार्केट की कंडीशन अगर बहुत बढ़िया है तो आप अच्छे रिटर्न के जरिए बहुत ज्यादा प्रॉफिट बना सकते हैं।
#7: मोबाइल ऐप्स रेफर करके पैसे कमाए।
गूगल के प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत- सी एप्लीकेशन मिल जाएगी, जो की रेफर और अर्न करने का मौका देती है। यानी कि आप इन एप्लीकेशन के referral program से जुड़कर, इनकी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर अपने ग्रुप में शेयर करते हैं और जो भी इनकी एप्लीकेशन को आपके लिंक के जरिए डाउनलोड करता है, तो उसका आपको कमीशन कमाने का मौका मिलता है।
यानी कि इन एप्लीकेशन का सीधा मकसद होता है कि ज्यादा लोग इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें। ऐसे में यह अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट करने के आपको कमीशन के रूप में पैसे देते हैं। जैसे की google pay के एक रेफर करने पर आपको ₹200 मिलते हैं।
और इसी प्रकार यदि आप ऐप्स रेफर करके या पैसे कमाने वाली एप्स पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप हमारे “भारत में फ्री पैसा कमाने वाले ऐप्स” लेख को पढ़ सकते हैं, इस लेख में हमने आपको एक – दो नहीं, बल्कि 30 से भी ज्यादा पैसे कमाने वाले एप्स बताएं हैं।
कमाई- रेफर करके अर्निंग करने की कोई लिमिट नहीं होती, क्योंकि जितने लोग आपके लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करेंगे उतना आपको कमीशन मिलेगा। इसीलिए इसकी इनकम फिक्स नहीं होती और न ही इसका idea लगाया जा सकता है।
#8: मोबाइल से वीडियो देखकर कमाई करें।
अधिकतर लोग अपने टाइम पास के लिए वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो अगर इन वीडियो के देखने के बदले में आपको पैसे कमाने का मौका मिले तो इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती, यानी कि कुछ एप्लीकेशन ऐसी मौजूद है जो कि आपको वीडियो देखने के लिए पैसे देती है।
जिनमें Swagbucks, Freecash, InboxDollars, iRazoo, AdWallet, Paidwork, Vidmate Cash App, AdsTube, Pluto App ऐसे प्लेटफार्म है, जहां पर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो देखकर कमाए हुए पैसे को सीधे अपने UPI में ले सकते हैं।
इनके अलावा आप वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आप हमारे इस अतिरिक्त लेख “वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली एप्स” को भी पढ़ सकते हैं, इसमें हमने कुछ एप्स के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दी है।
कमाई- वीडियो देखकर आप महीने के ₹800 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं ।
#9: मोबाइल से इंस्टाग्राम reels और यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाए।
इंस्टाग्राम reels और यूट्यूब शॉर्ट एक क्रिएटिविटी से पैसा कमाने का तरीका होता है, इसके लिए आप उन topics को choose कर सकते हैं, जिसे देखने और जिनकी नॉलेज पाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं, तो इस तरह की रील और शॉर्ट्स रोजाना अपलोड या पोस्ट करके आप अपने followers gain कर सकते हैं।
इससे आपको स्पॉन्सरशिप करने का मौका मिलता है, क्योंकि बहुत -सी ब्रांड अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज को आपके वीडियो के जरिए प्रमोट करने के लिए आपको पैसा कमाने का मौका देती है। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब शॉर्ट्स पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी बहुत बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि आपके फॉलोवर्स ज्यादा होंगे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्लेटफॉर्म्स ढूंढ कर अपना एफिलिएट लिंक बनाकर उसे अपने वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते है। जिसमें कि आप अपने कैप्शन में उस एफिलिएट लिंक को दे सकते हैं, इसके लिए आपकी रील और शर्ट प्रोडक्ट से संबंधित होना चाहिए, ताकि लोगों को समझ में आए।
कमाई- इंस्टाग्राम पर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप, ब्रांडेड कंटेंट और गिफ्ट्स के जरिए कमाई कर सकते हैं। साथ ही आपके फॉलोवर्स पर भी आपकी कमाई डिपेंड करती है, यानी कि अगर 1,000 से लेकर आपके 10,000 तक फॉलोअर्स है, तो आप इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से आप 1000 व्यूज का $0.05 से $0.07 कमा लेते हैं और एक मिलियन व्यूज का $50 से $70 तक की कमाई कर लेते हैं।
#10: मोबाइल से ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए।
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट बनानी होती है और अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पर आर्टिकल्स रोजाना पोस्ट कारने होते है और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाकर और विज्ञापन दिखाकर आप अपनी कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको रोजाना अपनी वेबसाइट से संबंधित अच्छा कंटेंट देना जरूरी है, जिसे लोग पढ़ना पसंद करें, तभी आप जल्द से जल्द ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे।
वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग (article लिखने) का काम करके भी आप कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको राइटिंग का काम बहुत से प्लेटफार्म पर मिल जाता है, जैसे की आप fiverr, upwork, freelancer, guru जैसी वेबसाइट पर अपना as a freelancer रजिस्ट्रेशन करवा कर काम ले सकते हैं।
ब्लॉगिंग से कमाई- ब्लॉगिंग की बात की जाए तो ब्लॉगिंग से आप हजारों से लेकर लाखों तक की कमाई कर सकते हैं। यह आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक पर और उनके द्वारा विज्ञापन पर क्लिक करने पर निर्भर करता है।
कंटेंट राइटिंग से कमाई- कंटेंट राइटिंग के महीने का आराम से 10,000 से लेकर 50,000 तक कमा सकते हैं, यह आपके जरिए दिए गए समय और आपके कंटेंट की क्वालिटी पर डिपेंड करता है।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: क्या मोबाइल से पैसे कमाना सेफ है?
उत्तर: किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आप उस एप्लीकेशन के रिव्यू और रेटिंग को देखकर ही उसे इस्तेमाल करें, क्योंकि कुछ एप्लीकेशन पर धोखाधड़ी भी होती है। हालांकि, सभी एप्लीकेशन ऐसी नहीं होती बहुत -सी विश्वसनीय भी होती है।
प्रश्न: क्या बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: जी हां, फ्रीलांसिंग का काम करके जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर, यूट्यूब चैनल बनाकर और ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से आप बिना कोई इंवेस्टमेंट किए कमाई कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या मोबाइल फोन से पैसे कमाना संभव है?
उत्तर: जी हां, मोबाइल फोन से पैसे कमाना 100% संभव है, इसके लिए आपको सही दिशा में मेहनत करनी होगी और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना होगा।